भारत के वो पवित्र स्थान जहाँ हर भक्त महसूस करता है भगवान की उपस्थिति।

वाराणसी (काशी विश्वनाथ मंदिर)

जहाँ गंगा बहती है और हर घंटी में गूंजता है ‘हर हर महादेव’। यहाँ की आरती हर आत्मा को शांति देती है।

केदारनाथ (उत्तराखंड) हिमालय की गोद में स्थित यह ज्योतिर्लिंग भगवान शिव का दिव्य धाम है।

वैष्णो देवी (जम्मू-कश्मीर) माता रानी का आशीर्वाद पाने लाखों श्रद्धालु हर साल यहाँ पहुँचते हैं।

तिरुपति बालाजी (आंध्र प्रदेश) भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन हर भक्त को धन और सुख की प्राप्ति कराते हैं।

जगन्नाथ पुरी (ओडिशा) रथयात्रा का अद्भुत नजारा, जहाँ भगवान खुद भक्तों के पास आते हैं।