गुलाब जल से पाएं नेचुरल ग्लो हर दिन दमकती रहेगी त्वचा

गुलाब जल क्या है? गुलाब जल प्राकृतिक टोनर है जो त्वचा को ठंडक और नमी देता है

चेहरे की चमक बढ़ाए रोज गुलाब जल लगाने से चेहरा दिखेगा फ्रेश और ब्राइट

पिंपल और जलन से राहत  गुलाब जल में है एंटी-बैक्टीरियल गुण जो मुंहासों को कम करते हैं

ऑयली स्किन के लिए वरदान चेहरे का एक्स्ट्रा ऑयल कंट्रोल करे पोर्स को भी टाइट बनाता है

गुलाब जल लगाने का सही तरीका  कॉटन में गुलाब जल लेकर हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं

दिन में कितनी बार लगाएं?  सुबह और रात दो बार इस्तेमाल करना सबसे बेहतर

ध्यान रखने वाली बातें  केमिकल-फ्री और शुद्ध गुलाब जल ही लें आंखों में जाने से बचाएं