आइपीएल : समस्तीपुर के क्रिकेटर नीलाम होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
आइपीएल–में–बिहारियों–का जलवा :-इस बार केमेगा ऑक्शन बिहार के 13 साल के वैभव सूर्ववंशी सबसे चर्चित सो राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें एक करोड़ दस लाख रुपये अपने साथ जोड़ा है, चाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं. वह लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं.
बिहार के के 13 साल के वैभव पर 1.1 करोड़ की बोली
वैभव आइपीएल के इतिहास में नीलाम होने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन चुके हैं. अनकैप्ड कैटेगरी तहत लिस्टेड वैभव की बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी. नीलामी में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल दोनों ने ही बोलियां लगानी शुरू की. दोनों ही टीमें वैभव को अपने साथ जोड़ने के लिए उतावली नजर आ रही थी. आखिर में राजस्थान रॉयल्स ने बाजी मारी और वैभव को 1.1 करोड़ में अपने साथ कर लिया. हरफनमौला खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी आइपीएल मेगा ऑक्शन की लिस्ट में 491 नंबर पर थे, वैभव पर 68वें सेट में बोली लगी.
इसी साल जनवरी में किया फर्स्ट क्लास डेब्यू
13 साल के वैभव ने इसी साल जनवरी में बिहार की और से अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया, शानदार प्रदर्शन करने के कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया अंडर-19 टीम में शामिल किया गया, यहां उन्होंने पहले ही मैच में शतक जड़ दिया. इस प्रदर्शन के आधार पर बीसीसीआइ ने वैभव को अगले महीने होने वाले अंडर-19 एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा बनाया है. वैभव के आइपीएल में चुने जाने पर उनके पैतृक निवास स्थल ताजपुर में जश्न का माहौल है.
बोले कोच
नौ वर्ष की उम्र में सीनियर के साथ करने लगे थे प्रैक्टिस
रोज चार घंटे करते थे बैटिंग का अभ्यास
आइपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल किाम के उदीयमान खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी बचपन से ही प्रतिभाशाली है. आइपीएल 2025 की नीलामी में 1.10 करोड़ में विके वैभव सूर्यवंशी के कोच ब्रजेश कुमार झा काफी खुठ मजर आहे. उन्होंने प्रभात संबर से विलेष बातचीत में बताया कि वैभव बमपन से ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी राहा है. यह काफी मेहनती है. अपनी मोहनत के बल पर जम उम्र में ही विहार की टीम में अपना स्थान पक्का कर लिया|
13 किमी दूर से आते थे खेलने : ब्रजेश झा
ब्रजेश कुमार झा ने बताया कि वैभव में क्रिकट को लेकर जुनून था. वह बिना अनुपस्थित हुए रोज लगभग 13 किलोमीटर की यात्रा कर ताजपुर से समस्तीपुर प्रैक्टिस करने आते थे. प्रैक्टिस के दौरान उसे जी टास्क दिया जाता था उसे पूरा कर ही दम लेता था.
हर लक्ष्य को करते थे पूरा
वैभव के कोच के अनुसार, उसमें बैटिंग को लेकर काफी भूख थी. हर दिन कम से कम चार घंटा बैटिंग की प्रैक्टिस करता था. इससे कम समय में उसे रोकने पर वह मानता नहीं था. कोच ने बताया कि उसकी सबसे खास बात यह है कि वह टीम की जरूरत के अनुसार बैटिंग कर सकता है. जब उससे कहा जाता था कि टीम को जीता कर ही आना है, तो वह जीत कर ही आता था. मैच में जीतना से टारगेट दिया जाता था, उसे पूरा कर ही वापस आता था.
रिकॉर्ड वीर वैभव
- 2023-24 के रणजी ट्रॉफी सीजन में मुंबई के खिलाफ सिर्फ 12 साल और 284 दिन की उम्र में डेब्यू किया.
- ऐसा करने वाले टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने.
- इस उपलब्धि से उन्होंने सचिन, युवराज सिंह जैसे क्रिकेट के दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ दिये.
- युवराज ने 15 साल और 57 दिन की उम्र में डेब्यू किया था.
- सचिन तेंदुलकर ने भी 15 साल और 230 दिन की उस में डेब्यू किया था.
आइपीएल में चमके बिहार के सितारे
मुकेश और आकाशदीप भी 8-8 करोड़ में बिके
आइपीएल सीजन 2025 के लिए जेद्दा में खिलाड़ियों की नीलामी में बिहार के मुकेश कुमार और आकाशदीप को अच्छे दाम मिले हैं. गोलपालगंज के निवासी मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने राइट टू (आरटीएम) मैच में आठ करोड़ में खरीदा, आइपीएल के सीजन 2024 में दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश कुमार को 5 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा था. वहीं, बिहार के रोहतास जिले के शिवसागर प्रखंड अंतर्गत बड्डी गांव के रहने वाले दूसरे क्रिकेटर आकाशदीप को लखनऊ सुपर जइंट्स ने आठ करोड़ रुपये में खरीदा है.
गोपालगंज के काकड़कुंड में ऑटो चलाते थे मुकेश के पिता
मुकेश कुमार ने आइपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की और से 10 मैच खेले और कुल 17 विकेट झटके. एक मैच में मुकेश का सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन 14 रन पर तीन विकेट था, मुकेश को दिल्ली कैपिटल्स ने आठ करोड़ में खरीदा, गोपालगंज के काकडकुंड निवासी मुकेश कुमार के पिता ऑटो ड्राइवर थे, गांव में जश्न का माहौल है.
आइपीएल में आठ मैच में सात विकेट ले चुके हैं आकाशदीप
पिछले सीजन में आरसीबी से खेल चुके आकाशदीप अगले सीजन में लखनऊ सुपर जाइंट्स की और से खेलते हुए नजर आयेंगे. आकाशदीप का बेस एक करोड़ रुपये था. अपनी टीम में बरकरार रखने के लिए लिए आरसीबी ने आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया, आइपीएल 2024 में आकाशदीप को केवल एक ही मैच खेलने का मौका मिला था.
समस्तीपुर के अनुकूल राय को केकेआर ने 40 लाख में खरीदा
बिहार के समस्तीपुर के मूल निवासी अनुकूल राय को कोलकाता राइडर्स (केकेआर) ने 40 लाख में खरीदा है. वर्ष 2022 में अनुकूल ने केकेआर की ओर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आइपीएल में डेब्यू किया था. वह बाएं हाथ के स्पिनर और निचले क्रम के बल्लेबाज है. अनुकूल एक शानदार फील्डर भी है.
कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स
WhatsApp Group Join | CLICK HERE |
TELEGRAM | join |
YOUTUBE | SUBSCRIBE |
Latest Jobs
- मैट्रिक इंटर पास के लिए सरकारी नौकरी | रेलवे से लेकर टीचर तक बम्पर बहाली
- मैट्रिक इंटर और BA पास के लिए बम्पर सरकारी नौकरी | यहाँ से करें आवेदन
- बिहार में बम्पर बहाली – 2.11 लाख से अधिक सिटों पर बहाली | यहाँ से करें आवेदन
- बिहार पुलिस की 78 हजार पदों पर होगी बहाली – इस दिन से आवेदन शुरू
- रेलवे में बम्पर बहाली | मैट्रिक इंटर या ग्रेजुएशन पास जल्दी करें आवेदन
- 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी | नाबार्ड ऑफिस एटेंडेंट के लिए ऑनलाइन शुरू
- 10वीं 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी | बम्पर बहाली | यहाँ से भरें फॉर्म
- अगर आप भी जल्दी पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी तो आज से करें ऐसे तैयारी
- रेलवे में नौकरी की बहार | मैट्रिक इंटर पास करें आवेदन | बम्पर सरकारी नौकरी
- CISF कॉन्सटेबल में बम्पर बहाली | इंटर पास करें आवेदन | यहाँ से पढ़े पूरी अपडेट