गणित और अंग्रेज़ी में पकड मजबूत है तो ऐसे बनाए अपना कैरियर- करोडो का पैकेज

गणित और अंग्रेज़ी में पकड मजबूत है तो ऐसे बनाए अपना कैरियर- करोडो का पैकेज

गणित और अंग्रेज़ी में पकड मजबूत है तो ऐसे बनाए अपना कैरियर- करोडो का पैकेज:-वि षय के तौर पर मैथमेटिक्स भारत में करियर के व्यापक अवसर प्रदान करता है. नियोक्ता अक्सर मैथमेटिक्स ग्रेजुएट्स को खासतौर पर तरजीह देते हैं. गणित में उच्च शिक्षा हासिल करने वालें के लिए अकादमिक क्षेत्र से लेकर अनुसंधान तक में करियर बनाने की बेहतरीन संभावनाएं मौजूद हैं. मैथमेटिक्स के जानकारों के पास बैंकिंग और फाइनेंस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग एवं मैन्युफैक्चरिंग, टेलीकम्युनिकेशन और लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री में आगे बढ़ने के अवसर मौजूद हैं. इस विषय से संबंधित कुछ बेहतरीन करियर विकल्प इस प्रकार हैं…

दिसंबर की 22 तारीख को महान गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजन की जयंती के दिन भारत में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है. गणित एक विषय के तौर पर करियर की बेहतरीन संभावनाएं पेश करता है, क्योंकि इस विषय का उपयोग प्रौद्योगिकी से लेकर चिकित्सा तक अधिकांश क्षेत्रों में होता है. आपकी अगर इस विषय में रुचि है, तो जानें गणित से बनने वाली लोकप्रिय करियर राहों के बारे में…

आपको अगर मैथ्स प्रॉब्लम्स हल करने और शोध करने में आनंद आता है, तो यह आपके लिए यह एक मुकम्मल विकल्प है. एक मैथमेटिशियन गणित कौशल का उपयोग वैज्ञानिकों एवं इंजीनियरों जैसे अन्य विशेषज्ञों के साथ सहयोग करने, अनुसंधान परियोजनाओं को पूरा करने, व्यावहारिक चुनौतियों पर अपने ज्ञान को लागू करने और नये गणितीय सिद्धांतों को विकसित करने के लिए करते हैं. स्पेस रिसर्च हो या डिफेंस रिसर्च या फिर एरोनॉटिकल रिसर्च, इनमें मैथमेटिशियन के लिए काम करने के बेहतरीन मौके होते हैं. मैथ्स के साथ बीएससी, एमएससी और उसके बाद पीएचडी कर आप बतौर मैथमेटिशियन स्वयं को आगे बढ़ा सकते हैं.

स्टेटिस्टिक्स मैथमेटिक्स, स्टेटिस्टिकल रीजनिंग, डेटा के विश्लेषण, डेटा के मूल्यांकन और अनुसंधान विधियों की अवधारणाओं पर केंद्रित विषय है. स्टेटिस्टिक्स में डिग्री हासिल करने के बाद आप डेटा साइंटिस्ट, स्टेटिस्टिशियन, इंडियन स्टेटिस्टिकल ऑफिसर, फाइनेंशियल एनालिस्ट, बिजनेस एनालिस्ट आदि बन सकते हैं. तीन वर्षीय बैचलर ऑफ स्टेटिस्टिक्स (ऑनर्स), स्टेटिस्टिकल मैथड एंड एनालिटिक्स, अप्लाइड स्टेटिस्टिक्स में एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा, दो वर्षीय मास्टर ऑफ स्टेटिस्टिक्स एवं आगे इस विषय में पीएचडी आपको स्टेटिस्टिशियन बना सकती है.

फाइनेंशियल प्लानर विभिन्न फाइनेंशियल एवं इकोनॉमिक मार्केट ट्रेंड से अच्छी तरह वाकिफ होने, उसका गहराई से विश्लेषण करने के साथ ही कंपनी का मुनाफा बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं. नियमित तौर पर बड़े पैमाने पर वित्तीय लेन-देन करने वाली कंपनियों को एक अच्छे फाइनेंशियल प्लानर की जरूरत होती है. आंकड़ों की अच्छी समझ रखते हैं, तो कॉमर्स या फाइनेस में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट करने के बाद फाइनेंस से जुड़े कार्य क्षेत्रों में एक सफल करियर बना सकते हैं.

बीते कुछ वर्षों में मैथमेटिक्स से पढ़ाई करनेवाले युवा डेटा साइंस को करियर के तौर पर प्रमुखता देने लगे है. डेटा को एकत्र करने और उसका विश्लेषण एवं व्याख्या करनेवाले डेटा साइंटिस्ट कहलाते है. सरकारी संगठनों से लेकर प्राइवेट कंपनियों तक सभी डेटा साइंटिस्ट की सेवाएं लेते हैं. मैथ्स के साथ ग्रेजुएशन करने के बाद आप डेटा साइंटिस्ट बनने की दिशा में भी आगे बढ़ सकते हैं. देश के कई संस्थान डेटा साइंस में मास्टर कोर्स संचालित करते हैं. आप आगे इस विषय में पीएचडी भी कर सकते हैं.

सेक्टर से भी है. इसमें गणित और सांख्यिकी की विधियों का इस्तेमाल कर निवेश योजनाओं, कर्मचारी लाभ, पेंशन योजनाओं, बीमा एवं फाइनेंस इंडस्ट्री में जोखिम का आकलन किया जाता है. यह काम करते हैं बीमांकिक विज्ञान के पेशेवर, बीमांकिक विज्ञान में बीएससी, एमएससी, मास्टर प्रोग्राम इन इंश्योरेंस बिजनेस, बीमांकिक विज्ञान में एमबीए, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एक्चुअरियल साइंस के साथ इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं.

दुनिया भर में 7100 से ज्यादा भाषाएं बोली जाती है, जिसमें अंग्रेजी सबसे अधिक बोली जानेवाली भाषाओं में से एक है. इंग्लिश पर अच्छी पकड़ देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी करियर की राह को आसान बनाती है. इस भाषा के महत्व को देखते हुए छात्रों को कॉलेज से ही इस पर कमांड बनाने की सलाह दी जाती है. जानें आप कैसे अंग्रेजी भाषा पर अपनी पकड़ को मजबूत बना सकते हैं…

लैं ग्वेज लर्निंग ऐप डुओलिंगो की ओर से हाल में किये गये एक सर्वेक्षण के अनुसार अंग्रेजी दुनिया भर में सबसे अधिक पढ़ी जानेवाली एवं सबसे प्रभावशाली भाषा है. 135 देशों में इस्तेमाल होनेवाली भाषाओं में यह पहले स्थान पर है. अंग्रेजी के प्रभुत्व को देखते हुए अधिकतर युवा अपने करियर की संभावनाओं को बेहतर बनाने और वैश्विक अवसरों तक पहुंचने के लिए कॉलेज के दिनों से ही इस भाषा पर कमांड बनाने पर फोकस करने लगते हैं. यदि आप अंग्रेजी भाषा पर मजबूत पकड़ बनाना चाहते हैं, तो कुछ तरीकों को अपना सकते हैं.

आज के दौर में अधिकतर युवा मोबाइल, टेलीविजन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करते हैं. ऐसे में आप मोबाइल व टेलीविजन पर अंग्रेजी भाषा में दिखाये जाोवाले टॉक शो, कार्टून, वेब सीरीज, फिल्में, मोटिवेशनल वीडियो आदि देखने में अपनी रुचि डेवलप कर सकते हैं. एंटरटेनमेंट के माध्यम से अंग्रेजी सीखना आपके लिए बेहद आसान व प्रभावी तरीका साबित हो सकता है. आप चाहें तो इंग्लिश शो देखते समय सबटाइटल का विकल्प चुन सकते हैं. इससे आप अंग्रेजी के कठिन शब्दों को जानने के साथ-साथ उन्हें बोलने का तरीका भी समझ पायेंगे.

लेखन अंग्रेजी भाषा में सुधार का एक बेहतरीन तरीका है. यह शब्दावली बढ़ाने में भी मदद करता है. हर दिन नये सीखे गये शब्द और व्याकरण का उपयोग करके कुछ लिखने की कोशिश करें. यह आदत बनाना बहुत महत्वपूर्ण है, भले कुछ ही वाक्य लिखें, लेकिन ऐसा प्रतिदिन करें. यदि आपके घर में कोई ऐसा सदस्य है, जिसकी अंग्रेजी अच्छी है, तो आप उससे अपने लेखन की जांच करा कर अपनी त्रुटियों को सुधार सकते हैं.

अंग्रेजी में लिखी गयी किताबें, मैगजीन व न्यूजपेपर पढ़ना इंग्लिश स्पीकिंग स्किल एवं वोकैबलरी को बढ़ाने का एक शानदार व आसान तरीका है. आप अपनी रुचि के अनुसार किताबों का चयन कर सकते हैं. बेहतर होगा कि शुरुआत आप बच्चों की स्टोरी बुक या आसान अंग्रेजी में लिखी किताबों से करें, ताकि आपको समझने में दिक्कत न हो और इन किताबों में आपकी रुचि बढ़े. इसके साथ ही अंग्रेजी अखबार को नियमित रूप से पढ़ने की आदत विकसित करें. इससे आपको कई नये शब्दों की जानकारी होगी और आपकी शब्दावली को बढ़ाने में मदद मिलेगी.

अंग्रेजी की किताबें, मैग्जीन, न्यूज पेपर पढ़ते समय या किसी शो को देखते समय आपको जो भी नये शब्द सीखने को मिलें, उनके नोट्स तैयार करें. नये शब्दों के नोट्स बनाना और उनके अर्थ खोजना वोकैबलरी को बढ़ाने में मदद करता है. इसके साथ ही यह व्यक्ति को शब्दों की वर्तनी (स्पेलिंग) से भी अच्छी तरह परिचित कराता है.

इंग्लिश स्पीकिंग को बेहतर बनाने की शुरुआत आप अपने दोस्तों, टीचरों या परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत करके कर सकते हैं. रोजमर्रा के जीवन से जुड़े सामान्य वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने की प्रैक्टिस करें. घर के सामानों के अंग्रेजी नाम याद करें और शब्दों के सही उच्चारण पर फोकस करें. यह प्रक्रिया शुरुआत में आपको मुश्किल लग सकती है, लेकिन नियमित अभ्यास से जल्द ही आप अच्छी अंग्रेजी बोलने लगेंगे.

WhatsApp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBESUBSCRIBE

Syllabus

Latest Jobs

Important

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top