बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड- एतयु द्वारा इन्टरमीडिएट एवं माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले सभी कोटि के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान, संबंधित विद्यार्थी, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०शि०) एवं सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया है कि सत्र 2023-25 के लिए सूचीकृत इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 तथा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने वाले वैसे विद्यार्थी, जिनका ऑनलाईन सूचीकरण / पंजीयन आवेदन निर्धारित अवधि में संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान भरा गया है,
बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड
डमी सूचीकरण/पंजीयन कार्ड (Dummy Registration Card) समिति की वेबसाईट क्रमशः इन्टरमीडिएट के लिए http://seniorsecondary.biharboardonline.com पर एवं माध्यमिक के लिए https://secondary.biharboardonline.com पर अपलोड करते हुए त्रुटि सुधार हेतु तथा डमी सुचीकरण / पंजीकरण कार्ड पर मुद्रित घोषणा पत्र को विद्यार्थी व माता / पिता/अभिभावक से हस्ताक्षरित कराकर एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा स्वयं भी हस्ताक्षर कर समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड किए जाने हेतु दिनांक 10.07.2024 से 30.07.2024 तक की अवधि निर्धारित थी, जिसे छात्रहित में दिनांक 14.08.2024 तक अवधि विस्तारित की गई थी।
बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड अब 24 तक होगा डाउनलोड और सुधार
समीक्षा के क्रम पाया गया कि राज्य के कई शिक्षण संस्थानों के द्वारा उनके सभी विद्यार्थियों का हस्ताक्षरित घोषणायुक्त हमी सूचीकरण / पंजीकरण कार्ड को उक्त अवधि में समिति की वेबसाईट पर अपलोड नहीं किया जा सका है। इसके अतिरिक्त कतिपय विद्यार्थियों का डमी सूचीकरण/पंजीकरण कार्ड भी शिवक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा अभी तक डाउनलोड नहीं किया गया है। विदित हो कि पूर्व में विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 249/2024 एवं पी०आर० 267/2024 के माध्यम से उपर्युक्त आशय का विस्तृत निर्देश सभी शिक्षण संस्थान के प्रधान को दिया गया था।
बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड
वर्णित परिदृश्य में, छात्रहित में हस्ताक्षरित घोषणा पत्र अपलोड करने हेतु अंतिम अवसर प्रदान करते हुए दिनांक 24.08.2024 तक अवधि विस्तार किया जाता है। तद्नुसार सभी शिक्षण संस्थान के प्रधान अपने इन्टरमीडिएट / माध्यमिक के सूचीकृत / पंजीकृत सभी विद्यार्थियों का डमी सूचीकरण / पंजीकरण कार्ड पर विद्यार्थी व उनके माता/पिता/अभिभावक का हस्ताक्षर प्राप्त करते हुए अपने हस्ताक्षर के साथ विस्तारित चिधि दिनांक 24.08.2024 तक अनिवार्य रूप से समिति के पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे। ध्यातव्य हो कि जिस विद्यार्थी का हस्ताक्षरित घोषणागुक्त डमी सूचीकरण / पंजीकरण कार्ड समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जाएगा, उनका मूल सूचीकरण / पंजीकरण कार्ड निर्गत नहीं किया जाएगा एवं ऐसे विद्यार्थी इंटरमीडिएट / माध्यमिक वार्षिक परीक्षा हेतु परीक्षा आवेदन नहीं भर सकेंगे। परीक्षा आवेदन नहीं भरे जाने के कारण उनका प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जाएगा और इस तरह उनका एक वर्ष व्यर्थ चला जाएगा।
बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड
Class 10th ,12th Dummy Registration Card 2025 important dates-
Class | Matric , Inter |
Year | 2024-2025 |
जारी होने की तिथि | 10-07-2024 |
डाउनलोड करने की अंतिम तिथि | 24-08-2024 |
डमी सूचीकरण/पंजीयन कार्ड डाउनलोड कर विद्यार्थियों को उपलब्ध कराना
शिक्षण संस्थान के प्रधान अपने User ID एवं Password के माध्यम से उक्त वेबसाईट पर Login करने के बाद डमी सूचीकरण/पंजीयन कार्ड डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ अपने संस्थान के विद्यार्थी को दो प्रतियों में प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे।
विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि ऑनलाईन भरे गये सूचीकरण / पंजीयन आवेदन के आधार पर विद्यार्थियों के रजिस्टर्ड मोबाईल पर भी इस आशय की सूचना SMS (Message) के माध्यम से भेजी जा रही है। इसके अतिरिक्त विद्यार्थी स्वयं मी समिति के उक्त वेबसाईट से अपना डमी सूचीकरण/पंजीयन कार्ड निम्नवत प्रक्रिया के तहत डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते है:-
- वेब ब्राउजर के Address Bar में इन्टरमीडिएट के लिए http://ssonline.biharboard.com एवं माध्यमिक के लिए https://secondary.biharboardonline.com टाईप कर Enter करेंगे:-
- वेब पेज पर मौजूद “Click Here to Download Dummy Registration Card” लिंक पर Click करेंगे।
- तत्पश्चात् वेबसाईट का पेज खुलेगा, जहीं पर विद्यार्थी अपना शिक्षण संस्थान कोड, विद्यार्थी का नाम्, पिता का नाम, जन्म तिथि (एवं संकाय केवल इन्टरमीडिएट के लिए) प्रविष्ट कर, “Submit Button पर Click करेंगे।
- इसके बाद विद्यार्थी का Dummy Registration Card दिखेगा जिसे कम्प्यूटर / मोबाईल में Download किया जा सकता है।
विद्यार्थी Android Mobile App के माध्यम से भी अपना Dummy Registration Card निम्नांकित प्रक्रिया के तहत डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते है-
- Google Play Store पर जाएँ।
- BSEB Information App” को Search करें तथा Download कर Instal करें।
- Mobile App Open Home Page पर जाकर उपलब्ध लिंक इन्टरमीडिएट के लिए http://ssonline.biharboardonine.com एवं माध्यमिक के लिए https://secondary.biharboardonline.com पर क्लिक करें।
- App पर मोंगे गए विवरण को भरें, तत्पश्चात् Dummy Registration Card डाउनलोड करें।
यदि हमी सूचीकरण/पंजीयन कार्ड में कोई त्रुटि परिलक्षित होती है तो विद्यार्थी द्वारा कलम से उसके सुधार करने एवं तत्संबंधी विद्यार्थी, माता/ पिता/अभिभावक व शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा की जाने वाली कार्रवाई
शिक्षण संस्थान के प्रधान उन सभी विद्यार्थियों, जिनका ऑनलाईन सूचीकरण/पंजीयन आवेदन निर्धारित अवधि में भरा गया है. को यह निदेश देंगे कि वे शिक्षण संस्थान के द्वारा उपलब्ध कराए गए अथवा स्वयं के द्वारा समिति के उपर्युक्त वेबसाईट /Mobile App से डाउनलोड कर प्राप्त किये गये बमी सूचीकरण/पंजीयन कार्ड के विवरणों को देखकर यह आश्वस्त हो लेंगे कि उसमें अंकित किसी विवरण में कोई त्रुटि तो नहीं है। यदि डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड में किसी तरह की त्रुटि परिलक्षित होती है, तो विद्यार्थी के द्वारा जसे कलम से सुधार किया जाएगा, ताकि त्रुटि का ऑनलाईन सुधार शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा समिति के पोर्टल पर दिनांक 24.08.2024 तक किया जा सके।
किसी विद्यार्थी के डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड में अंकित उनके नाम, माता/ पिता के नाम में मात्र लघु स्पेलिंग (ie. A.E.K.Melc), फोटो, जन्म तिथि. जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि से संबंधित त्रुटि का सुधार ही कराया जा सकता है। विदित हो कि विद्यार्थी के नाम, माता/ पित्ता के नाम में पूर्ण परिवर्तन किसी भी स्थिति में नहीं किया जाएगा। भविष्य में यदि यह पाया जाता है कि त्रुटि संशोधन के क्रम में किसी विद्यार्थी की पूर्ण पहचान बदल दी गयी है, तो उनका सूचीकरण / पंजीयन रद कर दिया जाएगा एवं ऐसे विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा हेतु आवेदन पत्र नहीं भर सकेंगे तथा तद्नुसार उनका प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जाएगा। इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी।
पंजीयन कार्ड के त्रुटिपूर्ण विवरण में सुधार
जिन विद्यद्यार्थियों के द्वारा डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड के त्रुटिपूर्ण विवरण / विवरणों में कलम से सुधार किया जाएगा, वे कलम से सुधार किए गए डमी सूचीकरण/पंजीयन कार्ड की दो प्रति अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान के पास उपलब्ध करा देंगे। इसमें से एक प्रति साक्ष्य के रूप में शिक्षण संस्थान के प्रधान का हस्ताक्षर, मुहर एवं तिथि प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रख लेंगे। द्वितीय प्रति शिक्षण संस्थान के प्रधान के पास संधारित रहेगा।
शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड के त्रुटिपूर्ण विवरण/विवरणों का समिति के पोर्टल पर ऑनलाईन संशोधन
सभी शिक्षण संस्थान के प्रधान विद्यार्थी के द्वारा डमी सूचीकरण/पंजीयन कार्ड के विवरण / विवरणों में कलम से किए गये सुधार के आलोक में संस्थान के अभिलेख से मिलानोपरांत, समिति के पोर्टल पर ऑनलाईन माध्यम से अपेक्षित संशोधन निर्धारित तिथि के अंतर्गत अनिवार्य रूप से किया जाना सुनिश्चित करेंगे। उल्लेखनीय है कि शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा ऑनलाईन त्रुटि सुधार के पश्चात् विद्यार्थियों का मूल सूचीकरण/पंजीयन कार्य समिति की वेबसाईट पर जारी किया जाएगा तथा उसी के आधार पर विद्यार्थी का ऑनलाईन परीक्षा आवेदन स्वीकार किया जाएगा एवं प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। डमी सूचीकरण/ पंजीयन कार्ड में कोई त्रुटि नहीं रह जाए, इसलिए यह अत्यावश्यक है कि शिक्षण संस्थान के प्रधान अपने संस्थान में विद्यार्थियों से संबंधित संधारित संगत अभिलेखों से मिलान कर निर्धारित अवधि में त्रुटि का ऑनलाईन सुधार कराना/करना सुनिश्चित करेंगे।
डमी सूचीकरण/पंजीयन कार्ड के त्रुटिपूर्ण विवरण / विवरणों में समिति के पोर्टल पर ऑनलाईन संशोधन के पश्चात् संशोधित डमी सूचीकरण/पंजीयन कार्ड पुनः डाउनलोड कर विद्यार्थियों
को उपलब्ध कराना
विद्यार्थियों के डमी सूचीकरण पंजीयन कार्ड के त्रुटिपूर्ण विवरण / विवरणों में समिति के पोर्टल पर ऑनलाईन संशोधन के पश्चात् शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा संशोधित डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड समिति के पोर्टल से पुनः डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ संबंधित विद्यार्थियों को दो प्रतियों में प्राप्त करा जाएगा। विद्यार्थी संशोधित इमी सूचीकरण/पंजीयन कार्ड के विवरणों को देखकर यह आश्वस्त हो लेंगे कि त्रुटि का संशोधन हो चुका है। ऑनलाईन संशोधन के उपरांत पुनः त्रुटि पाए जाने पर इसका पुनः ऑनलाईन संशोधन कराया जाएगा, और यह तब तक कराया जाएगा जब तक कि यह पूर्णतः त्रुटिरहित न हो जाए।
त्रुटिरहित/संशोषित डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड के विवरणों की शुद्धता के संबंध में विद्यार्थी व उसके माता/पिता/अभिभावक के द्वारा अनिवार्य रूप से घोषणा-पत्र हस्ताक्षरित किया जाना तथा शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा घोषणा पत्र को समिति के पोर्टल पर अपलोड किया जाना
पूर्व में यह देखा गया है कि विद्यार्थी अथवा उनके माता/पिता/अभिभावक अथवा शिक्षण संस्थान के प्रधान के स्तर पर पर्याप्त सर्तकता नहीं बरते जाने के कारण उनके सूचीकरण/पंजीयन से संबंधित एक या कतिपय विवरण त्रुटिपूर्ण अंकित कर दिए जाते हैं तथा इसके संशोधन हेतु पर्याप्त अवधि तक अवसर दिए जाने के बावजूद उनके द्वारा त्रुटियों का संशोधन समिति के पोर्टल के माध्यम से नहीं कराया जाता है। सूचीकरण से संबंधित विवरण त्रुटिपूर्ण रह जाने के कारण कतिपय विद्यार्थी परीक्षा आवेदन पत्र भरे जाने से एवं परिणामतः परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित रह जाते हैं। यह स्थिति वांछनीय नहीं है।
बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड
अतः छात्रहित में यह निर्णय लिया गया है कि विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके माता पिता/अभिभावक को भी डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड अवलोकन हेतु उपलब्ध कराया जाए तथा संस्थान प्रधान के द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी व उसके माता/पिता/अभिभावक से उसकी शुद्धता के संबंध में घोषणा-पत्र प्राप्त कर उसे समिति के पोर्टल पर अपलोड कराया जाए। अतएव प्रत्येक विद्यार्थी व उसके माता/पिता/अभिभावक हमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड में मुद्रित्त विवरणों का अवलोकन कर निर्दिष्ट स्थल पर घोषणा पत्र को तिथि सहित अनिवार्य रूप से हस्ताक्षरित करेंगे। तत्पश्चात् शिक्षण संस्थान के प्रधान भी डमी सूचीकरण/पंजीयन कार्य में मुदित घोषणा-पत्र को हस्ताक्षरित करेंगे। यह अनिवार्य है। उपर्युक्त का अनुपालन नहीं किए जाने के फलस्वरूप संबंधित विद्यार्थी का मूल सूचीकरण/पंजीयन कार्ड निर्गत नहीं किया जाएगा एवं ऐसे विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा हेतु आवेदन पत्र नहीं भर सकेंगे तथा तदनुसार उनका प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जाएगा।
जिस विद्यार्थी के डमी सूचीकरण/पंजीयन कार्ड में कोई त्रुटि नहीं है: शिक्षण संस्थान के प्रधान प्रत्येक वैसे विद्यार्थी जिनके समिति स्तर से निर्गत डमी सूचीकरण/पंजीयन कार्ड में कोई त्रुटि नहीं पाई गई है, के डमी सूबीकरण/पंजीयन कार्ड में मुद्रित घोषणा-पत्र को विद्यार्थी व उसके माता/पिता/अभिभावक से हस्ताक्षरित कराकर तथा उसे स्वयं भी हस्ताक्षरित कर दिनांक 24.08.2024 तक समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करेंगे।
बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड
जिस विद्यार्थी के डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड में पाई गई त्रुटि का ऑनलाईन संशोधन किया गया है:- शिक्षण संस्थान के प्रधान प्रत्येक ऐसे विद्यार्थी, जिनके त्रुटिपूर्ण विवरण/विवरणों का समिति के पोर्टल पर ऑनलाईन माध्यम से संशोधन किया गया है, कर संशोधित डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड समिति के पोर्टल से पुनः डाउनलोड कर उसे संबंधित विद्यार्थी को प्राप्त कराएँगे। विद्यार्थी संशोधित डमी सूचीकरण/पंजीयन कार्ड के विवरणों को देखकर यह आश्वस्त हो लेंगे कि त्रुटि का संशोधन हो चुका है। ऑनलाईन संशोधन के उपरांत पुनः त्रुटि पाए जाने पर इसका पुनः ऑनलाईन संशोधन कराया जाएगा, जब तक कि यह पूर्णतः त्रुटिरहित न हो जाए। जब हमी सूचीकरण/पंजीयन कार्ड पूर्णतः त्रुटिरहित हो जाए तब उसमें मुद्रित घोषणा पत्र को शिक्षण संस्थान के प्रधान विद्यार्थी व उसके माता/पिता/अभिभावक से हस्ताक्षरित कराकर तथा उसे स्वयं भी हस्ताक्षरित कर विस्तारित अवधि (24.08.2024 तक) में समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करेंगे।
यहाँ यह ध्यान दिया जाना आवश्यक है कि शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा समिति के पोर्टल पर उस डमी सूचीकरण/ पंजीयन कार्ड को किसी भी हाल में अपलोड नहीं किया जाएगा, जिसमें विद्यार्थी द्वारा कलम से सुधार किया गया था, बल्कि विद्यार्थी के सुधारोपरान्त पोर्टल पर शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा ऑनलाईन अंतिम रूप से किए गए संशोधन के पश्चात् डाउनलोड किए गए संशोधित सूचीकरण / पंजीयन कार्ड में मुद्रित घोषणा पत्र को विद्यार्थी व उसके माता/पिता/अभिभावक से हस्ताक्षरित करवाकर तथा शिक्षण संस्थान के प्रधान के हस्ताक्षरोपरांत अपलोड किया जाएगा।
यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि
यहीं यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि समिति के स्तर से विद्यार्थियों का जो मूल सुचीकरण/पंजीयन कार्ड निर्गत किया जाएगा वह शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा समिति के पोर्टल पर ऑनलाईन माध्यम से किए गए संशोधन के आधार पर ही होगा, न कि उनके द्वारा पोर्टल पर अपलोड किए गए विद्यार्थी/माता/पिता/अभिभावक के हस्ताक्षरित घोषणायुक्त संशोधित डमी सूचीकरण/पंजीयन कार्ड के आधार पर। अतएव शिक्षण संस्थान के प्रधान त्रुटियों के ऑनलाईन संशोधन के कार्य में पर्याप्त साबधानी व सतर्कता बरतेंगे।
माध्यमिक के लिए यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि
माध्यमिक के लिए यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि दृष्टिबाधित विद्यार्थी को विज्ञान के स्थान पर संगीत एवं गणित के स्थान पर गृह-विज्ञान के परीक्षा में शामिल होना होता है। दृष्टिबाधित विद्यार्थी से तात्पर्य है कि कैसे विद्यार्थी जो दोनों आँखों से देखने में सक्षम नहीं है। ऑनलाईन गरे गए पंजीयन के आधार पर ऐसे विद्यार्थियों के डमी पंजीयन कार्ड की कडिड़का-7 में निर्दिष्ट कोटि का उल्लेख है। यदि इस कोटि में त्रुटि हो, तो इसका अनिवार्य रूप से विशेष ध्यान देकर निर्धारित अवधि में संशोधन करा लेना आवश्यक है।
विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक व्यक्तिगत रूप से विशेष ध्यान देकर निर्धारित तिथि तक सुधार किये गये डमी सूचीकरण/पंजीयन कार्ड का अवलोकन कर यह आश्वस्त हो लेंगे कि उनके डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड में त्रुटि का संशोधन शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा कर दिया गया है। ऑनलाईन त्रुटि संशोधन करने / कराने का उत्तरदायित्व शिक्षण संस्थान के प्रधान के साथ-साथ विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक का भी होगा।
रजिस्ट्रेशन कार्ड अब 24 तक होगा डाउनलोड और सुधार
यहाँ यह पुनः स्पष्ट किया जाता है कि समिति द्वारा पोर्टल (इन्टरमीडिएट के लिए http://seniorsecondary.biharboardonline.com एवं माध्यमिक के लिए https://secondary.biharboardonline.com) पर अपलोड उनी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड को शिक्षण संस्थान के प्रधान अपने User ID एवं Password का उपयोग कर डाउनलोड करेंगे तथा अपने हस्ताक्षर व मुहर के साथ दो प्रतियों में
संबंधित विद्यार्थी को अवलोकन हेतु उपलब्ध कराएँगे। विद्यार्थी स्वयं भी समिति की वेबसाईट (इन्टरमीडिएट के लिए http://ssonline.biharboard.com एवं माध्यमिक के लिए https://secondary.biharboardonline.com) अथवा Mobile App (BSEB Information App) से डमी सुचीकरण/पंजीयन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। शिक्षण संस्थान के प्रधान प्रत्येक वैसे विद्यार्थी, जिनके समिति स्तर से निर्गत डमी सूचीकरण/पंजीयन कार्ड में कोई त्रुटि नहीं पाई गई है. के उमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड में मुद्रित घोषणा-पत्र को विद्यार्थी व उसके माता पिता/अभिभावक से हस्ताक्षरित कराकर तथा उसे स्वयं भी हस्ताक्षरित कर दिनांक 4.08.2024 तक समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करेंगे। ऐसा नहीं किए जाने की स्थिति में संबंधित विद्यार्थी का मूल सूचीकरण/पंजीयन कार्ड निर्गत नहीं किया जाएगा एवं ऐसे विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा हेतु आवेदन पत्र नहीं भर सकेंगे तथा तद्नुसार उनका प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जाएगा।
Class 10th 12th Dummy Registration Card 2025 Download Link-
Matric Dummy Registration Card Download Link | CLICK HERE |
Inter Dummy Registration Card Download Link | CLICK HERE |
Telegram Channel | JOIN |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
Official website | CLICK HERE |
Official Notification | CLICK HERE |
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2024- यंहा से करें चेक
- Latest Jobs
- आईबीपीएस बैंक पीओ एमटी के लिए ऑनलाइन शुरू | यहाँ से पढ़े पूरी जानकारी
- कैट और गेट परीक्षा क्या होता है? इस परीक्षा पास करने पर मिलेगा करोड़ों का पैकेज
- रेलवे और बैंक में निकली है बम्पर बहाली | यहाँ से पढ़े पूरी अपडेट
- New Votar Card Online Apply 2024 | घर बैठे करें वोटर कार्ड ऑनलाइन
- SSC MTS हवलदार भर्ती 2024 – मैट्रिक इंटर पास के लिए सरकारी नौकरी
Syllabus
- सेना में क्लर्क कैसे बने ? आर्मी क्लर्क को कितना वेतन मिलता है?
- रेलवे ड्राइवर कैसे बने? रेलवे ड्राइवर को कितना रूपया मिलता है? Railway Driver kaise bane?
- CBI Officer Kaise bane? CBI Officer banne ke liye kya kren?
- RRB Group D Salary & Job Profile 2025 | रेलवे ग्रुप डी में मिलेगा अब इतना वेतन
- डॉक्टर कैसे बने? Doctor kaise bane? डॉक्टर बनना है तो ऐसे करें तैयारी
- पायलेट कैसे बने ? Pilot बन कमा सकते हैं 2-3 लाख रूपये प्रति महिने
- DGP कैसे बने ? DGP का राजा कि तरह होती है जिन्दगी
- Indian Coast Guard Syllabus 2025 in Hindi PDF Download
- Indian Army Syllabus 2025
- MP Police Constable Syllabus 2025 In Hindi
Bihar Special
बिहार बोर्ड इंटर पास प्रोत्साहन राशि का पैसा आना शुरू – यहाँ से करें चेक
12वीं बाद सरकारी नौकरी कैसे करें | 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी
IBPS Clerk Syllabus 2025 in Hindi
बनना चाहते हैं SDM DM तो BPSC टॉपर कि सफलता का रहस्य जानें
जाती आय निवास सर्टिफिकेट डाउनलोड लिंक | Bihar Cast Income Domicile Certificate download link
Scholarship
कक्षा 1 से 12वीं तक का साईकिल पोशाक छात्रवृति का पैसा-यंहा से चेक करें
बिहार बोर्ड मैट्रिक पास प्रोत्साहन राशि – ₹10000 आना शुरू
बिहार बोर्ड इंटर पास प्रोत्साहन राशि का पैसा आना शुरू – यहाँ से करें चेक
Scholarship
कक्षा 1 से 12वीं तक का साईकिल पोशाक छात्रवृति का पैसा-यंहा से चेक करें
- बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2024- यंहा से करें चेक
- Bihar SI Syllabus 2025 in hindi
- UP Police Constable Syllabus 2025 in Hindi
- SSC MTS Havaldar Syllabus 2025 In Hindi
- UPSC IAS Syllabus 2025 In Hindi (Download PDF-2025)
- SSC GD Syllabus 2025 In Hindi
- NTPC Syllabus 2025 in hindi For Railway Exam
- BPSC Syllabus 2025 | Download PDF बीपीएससी सिलेबस हिंदी में
- Bihar Police Constable Syllabus 2025 PDF IN HINDI
- SSC CGL Syllabus 2025 In Hindi जल्द देखें
- DM Kaise bane? डीएम कैसे बने? कलेक्टर कैसे बने?