बिहार यूनिवर्सिटी स्नातक पार्ट -1 स्पॉट एडमिशन 2025 | डायरेक्ट एडमिशन के लिए आवेदन शुरू

बिहार यूनिवर्सिटी स्नातक पार्ट -1 स्पॉट एडमिशन 2025

बिहार यूनिवर्सिटी स्नातक पार्ट -1 स्पॉट एडमिशन 2025- बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में स्नातक सत्र 225-29 में नामांकन के बाद रिक्त रह गये सीटों को ऑनस्पॉट राउंड में भरा जाएगा. इसको लेकर विश्वविद्यालय की ओर से अधिसूचना जारी की गयी है. 20 से 30 अगस्त तक ऑनस्पॉट राउंड में नामांकन की प्रक्रिया चलेगी.

इस दौरान जिन छात्रों का नाम अबतक सूची में नहीं आ सका हो या नाम आने के बाद किसी कारण छात्र ने नामांकन नहीं कराया हो. वे आवेदन को एडिट कर सकते हैं. जहां सीट रिक्त होगी. वहां नामांकन करा सकते हैं. वहीं अबतक जो छात्र आवेदन नहीं कर पाए हों. वे नये सिरे से आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि अबतक स्नातक में अबतक 97 हजार विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है. नामांकन के लिए कुल 1.67 लाख छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है. तीन बार मेधा सूची जारी करने के बाद भी बड़ी संख्या में छात्र नामांकन के लिए टर्नअप नहीं हो सके.

स्पॉट एडमिशन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें कॉलेजों में बची हुई सीटों पर नामांकन का मौका दिया जाता है। जैसे नोटिफिकेशन में बताया जा रहा है जिन विद्यार्थियों ने पहले आवेदन किया था लेकिन नामांकन नहीं ले पाए, वे अब पोर्टल पर जाकर उपलब्ध सीटें देखकर अपनी पसंद का कॉलेज चुनकर नामांकन करा सकते हैं। वहीं जो विद्यार्थी पहले आवेदन नहीं किए थे, वे अब नया आवेदन भरकर उसका प्रिंट आउट निकालकर सीधे कॉलेज जाकर आवश्यक दस्तावेज़ और फीस जमा करके नामांकन करा सकते हैं।

  1. BRABU UG Admission Portal पर लॉगिन करें।
  2. अगर पहले से आवेदन किया है तो कॉलेज बदलने का विकल्प चुनें।
  3. अगर आवेदन नहीं किया है तो नया आवेदन भरें।
  4. आवेदन का प्रिंट आउट निकालें
  5. चुने हुए कॉलेज में जाकर आवेदन प्रिंट, दस्तावेज़ और फीस जमा करें।
  6. दस्तावेज़ वेरिफिकेशन के बाद नामांकन कन्फर्म हो जाएगा।

स्पॉट एडमिशन प्रक्रिया के दौरान आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की प्रतियां और उनकी स्व-साक्षित फोटोकॉपी तैयार रखनी चाहिए:

  1. आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट (ऑनलाइन सबमिट करने के बाद)
  2. 10वीं (मैट्रिक) की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  3. 12वीं (इंटर) की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  4. 12वीं एडमिट कार्ड (कुछ कॉलेजों में माँगा जा सकता है)
  5. पासपोर्ट साइज हाल की फोटो (4–6 कॉपी)
  6. आधार कार्ड (Identity Proof के रूप में)
  7. जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) – अगर रिज़र्व कैटेगरी से हैं
  8. आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) – छात्रवृत्ति या आरक्षण हेतु
  9. निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) – बिहार निवासी प्रमाण हेतु
  10. Migration Certificate (अगर किसी दूसरे बोर्ड/राज्य से 12वीं पास किए हों)
  11. Character Certificate (पिछले संस्थान से)
  12. Adhar-seeded Bank Passbook की कॉपी (छात्रवृत्ति हेतु)
  13. कॉलेज एडमिशन फीस (Cash / Demand Draft / Online, कॉलेज की नियम अनुसार)
  • शीघ्रता करें: स्पॉट एडमिशन में सीटें सीमित होती हैं। इसलिए, प्रक्रिया शुरू होते ही पहले दिन ही कॉलेज पहुंच जाएं।
  • वैकल्पिक विकल्प तैयार रखें: हो सकता है आपकी पहली पसंद के विषय/कॉलेज में सीट न बची हो। इसलिए, 2-3 अन्य कॉलेजों और विषयों के विकल्प पहले से तैयार रखें।
  • दस्तावेजों की जाँच: कॉलेज जाने से एक दिन पहले ही सभी दस्तावेजों को दोबारा चेक कर लें कि कहीं कोई कमी तो नहीं है।
  • पैसों का प्रबंधन: Admission के साथ ही फीस जमा करनी होती है, इसलिए जरूरी रकम (नकद/बैंक में) पहले से ही तैयार रखें।
  • अभिभावक के साथ जाएँ: जटिल प्रक्रियाओं और दस्तावेज़ों के चलते, अगर संभव हो तो अपने माता-पिता या अभिभावक के साथ जाएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top