विदेश पर करना है पढाई तो यहाँ है आपके लिए सम्पूर्ण जानकारी | परीक्षा | सैलरी | योग्यता:-ऑनलाइन ग्लोबल शिक्षा के हा के इस दौर में भी प्रतिष्ठित विदेश यूनिवर्सिटी में ऑफलाइन पढ़ाई करने का महत्व कम नहीं हुआ है। बीते साल विदेश से पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्रों की संख्या 8 लाख से ज्यादा रही।
वहीं इंडियन स्टूडेंट मोबिलिटी रिपोर्ट 2023 के अनुसार 2025 तक
विदेश में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की संख्या बीस लाख के आसपास पहुंच जाएगी। ऐसा इसलिए भी कि ऑफलाइन आप सिर्फ वहां की बेहतर शिक्षा का हिस्सा ही नहीं बनते, उन विश्वविद्यालयों की संस्कृति का हिस्सा बनकर अपना चहुंमुखी विकास करने का मौका भी मिलता है, जिससे ग्लोबल प्रतियोगिता के दौर में आपके पास सॉफ्ट स्किल्स भी विश्व स्तरीय होते हैं।
साथ ही पढ़ाई पूरी करने के बाद
विदेश में नौकरी का मौका मिलना भी एक बड़ा आकर्षण है। भारतीय युवाओं में पढ़ाई के लिए लोकप्रिय देशों में अमेरिका, कनाडा, यूनाइटेड स्टेट्स और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। आज हम बताएंगे विदेश में पढ़ाई के लिए जरूरी योग्यता परीक्षाओं के बारे में:
विदेश में पढ़ाई का रास्ता खोलेंगे ये टेस्ट
वैसे तो हमारे देश में उच्च शिक्षा का स्तर और सुविधाएं किसी भी लिहाज से कमतर नहीं हैं। पर हमारे यहां कई युवा उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का सपना रखते हैं। किसी भी विदेशी संस्थान में प्रवेश के लिए अंग्रेजी के योग्यता टेस्ट पहली बाधा होते हैं, जिसे पार कर ही आप इस दिशा में आगे बढ़ते हैं। पढ़ाई के लिए बाहर जाने को इच्छुक भारतीय छात्रों को राह दिखा रही हैं नूतन झा
अंग्रेजी का टेस्ट है पहला कदम
अगर आप अपनी पढ़ाई विदेशी यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं, तो सबसे पहली शतं तो अंग्रेजी में प्रवीणता ही है। इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम (IELTS), टेस्ट ऑफ इंग्लिश ऐज ए फॉरन लैंग्वेज यानी टोफिल (TOEFL), डुओलिगो इंग्लिश टेस्ट (DET), इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट यानी पीटीई (PTE) और कैम्ब्रिज इंग्लिश एडवांस्ड (C1 एडवांस्ड) इसकी कुछ प्रमुख परीक्षाएं हैं। ये अंग्रेजी भाषा में आपकी योग्यता का आकलन करती हैं। आइए इनके बारे में जानें।
आईईएलटीएस:-
इस टेस्ट्स की मान्यता 140 से अधिक देशों के लगभग 12,000 संस्थानों में है। इसमें आपकी अंग्रेजी रीडिंग, राइटिंग, लिसनिंग और स्पीकिंग का टेस्ट होता है। इसमें भी दो मॉड्यूल होते हैं-आईईएलटीएस एकेडेमिक, जो विश्व की टॉप यूनिविर्सटी में दाखिले का रास्ता बनाता है। दूसरा है आईईएलटीएस जनरल ट्रेनिंग, जो वोकेशनल ट्रेनिंग, प्रवास या नौकरी आदि के लिए होता है। इसकी तारीखें वेबसाइट पर मिल जाएंगी। देखें: ieltsidpindia.com
टोफिल:-
टोफिल आईबीटी की मान्यता वेबसाइट के अनुसार 160 देशों की 13000 यूनिवर्सिटीज से अधिक में है। यह 2.5 घंटे का ऑनलाइन टेस्ट होता है। इसे सेंटर पर या घर से दिया जा सकता है। इसका आयोजन एजुकेशनल टेस्टिंग सर्विसेज (ईटीएस) की ओर से किया जाता है।देखें: www.ets.org/toefl.html
पिबरसन टेस्ट ऑफ इंग्लिश अकेडेमिक (पीटीई एकेडेमिक):-
यह कंप्यूटर आधारित टेस्ट होता है। दो घंटे की, कंप्यूटर-आधारित, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई)- संचालित परीक्षा के माध्यम से इंग्लिश में आपकी प्रवीणता का आकलन किया जाता है। वैश्विक स्तर पर, 3500 से अधिक यूनिवर्सिटी और कॉलेज इंग्लिश लैंग्वेज के मूल्यांकन के लिए पीटीई को मान्यता देते हैं। ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूके और कनाडा जैसी सरकारों की ओर से काम, अध्ययन और इमिग्रेशन मकसदों में वीजा आवेदनों के लिए पीटीई स्कोर को स्वीकार करते हैं। देखें www.pearsonpte.com
डुओलिंगो:-
अंग्रेजी प्रवीणता के लिए यह कंप्यूटर आधारित टेस्ट है। यह कंप्यूटर एडाप्टिव टेस्ट भी है। यानी टेस्ट देने वाले के अनुसार इसके प्रश्नों में बदलाव होता चलता है। टेस्ट लगभग एक घंटे का होता है और अंडखेजुएट, ग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिए रास्ता बनता है। 5500 से ज्यादा संस्थानों में मान्यता है। देखें: englishtest.duolingo.com
कैंब्रिज इंग्लिश एडवांस:-
विश्व में 9000 से ज्यादा शैक्षिक संस्थानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और सरकारी कार्यालयों से मान्यता प्राप्त है। अंग्रेजी भाषा के लिए उच्च स्तरीय टेस्ट है। इसे पहले सीएई कहा जाता था, अब सीआई एडवांस के नाम से जाना जाता है। यह चार घंटे का टेस्ट होता है। पढ़ाई, विदेश में नौकरी या प्रवास के लिए यह मान्यता प्राप्त टेस्ट है।
देखें: www.cambridgeenglish.org
सेल्ट भी है अच्छा विकल्प
करियर काउंसलर आशीष आदर्श मानते हैं कि सेल्ट यानी एसईएलटी (सिक्योर इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट) भी एक बेहतर विकल्प है। इससे लंदन, आयरलैंड, पोलैंड, स्पेन, बेल्जियम, डेनमार्क, नीदरलैंड और ऑस्ट्रिया सहित अन्य यूरोपीय देशों में पढ़ाई के लिए जाने का रास्ता खुलता है। यूजी के लिए जाना चाहते हैं, तो सेल्ट का बी-1 स्तर का सर्टिफिकेट मांगा जाएगा, पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए बी-2 स्तर का पासिंग स्कोर देना होगा। देखें: languagecert.org
कहां से तैयारी की मदद लें
- ऑफलाइन : पियर्सन इंस्टीट्यूट, वाई- एक्सिस पीटीई कोचिंग, स्टडी स्मार्ट पीटीई कोचिंग
- ऑनलाइन: अल्फा पीटीई (AlfaPTE), मॉडली पेप (Mondly App), वाई एक्सिस प्रेप (Y-Axis App). APEUni, सिम्पली इग्लिश (Simpli English), यूट्यूब वीडियो ट्यूटोरियल
अकादमिक योग्यता के टेस्ट
कुछ छात्र क्षेत्र विशेष की पढ़ाई करने के लिए विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन करते हैं। ऐसे में भी अंग्रेजी की योग्यता का आकलन टेस्ट आपको देना होगा। साथ ही एकेडेमिक एफिशिएंसी टेस्ट जैसे जीमैट (मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए), जीआरई (मैनेजमेंट एवं लॉ), सैट (अंडरग्रेजुएट कोर्सेस के लिए), एमसैट (मेडिकल), एलसैट (लों) देना होगा।
नहीं आती अंग्रेजी तो क्या करें
आपके मन में बड़ा सवाल ये होगा कि अगर अंग्रेजी नहीं आती तो क्या करें। आपकी इस उलझन का जवाब है, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स। हालांकि, ये इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स आम कोर्स से थोड़ा अलग होते हैं। अब बहुत से ऑनलाइन मंच प्रभावी तरीके से अंग्रेजी सिखा रहे हैं। Alison, FutureLearn, Edx, Udemy, Coursera के साथ ही अंग्रेजी सीखने के अन्य प्रमुख मंच हैं: bbc.co.uk/learningenglish, learningenglish.voanews.com / englishonline.britishcouncil.org
स्कॉलरशिप करेंगी मदद
विदेश में पढ़ाई करने की एक अन्य बड़ी बाधा होती है वितीय व्यवस्था। विदेश में पढ़ना महंगा होता है। ऐसे में आप विदेश में अपने स्टडी काउंसलर से संपर्क कर उससे सलाह ले सकते हैं। छात्र कई स्कॉलरशिप्स का लाभ ले सकते हैं। आपको देखना होगा कि जिस संस्थान में आप आवेदन कर रहे हैं, वहां कितनी तरह की स्कॉलरशिप उपलब्ध कराई जा रही हैं, ताकि आप लाभ ले सकें। इसके बारे में भी जानकारी आपको एजुकेशनल काउंसलर से मिल सकती है।
क्या कहती हैं एक्सपर्ट
यूनिवर्सिटी में पढ़ने हेतु आवेदन के लिए पीटीई अकेडेमिक परीक्षा सही रहेगी। हालांकि इंग्लिश पर अच्छी पकड़ के बिना इसमें बैठना कठिन होगा। कम से कम 2-3 महीने का स्पोकन इंग्लिश कोर्स करना अंग्रेजी पर पकड़ बनाने में सहायता करता है। ऑफलाइन पीटीई प्रशिक्षण की सलाह नहीं दूंगी, क्योंकि पीटीई परीक्षा कंप्यूटर आधारित है और इसमें छात्र को कंप्यूटर के सामने बैठना पड़ता है, इसलिए में हमेशा ऑनलाइन इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स करने की सलाह देती हूँ। (विशेषज्ञ आईईएलटीएस, पीटीई, ओईटी, सीईएसएलपीआईपी ट्रेनर हैं)
कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स
WhatsApp Group Join | CLICK HERE |
TELEGRAM | join |
YOUTUBE | SUBSCRIBE |
Latest Jobs
- बिहार पुलिस की 78 हजार पदों पर होगी बहाली – इस दिन से आवेदन शुरू
- रेलवे में बम्पर बहाली | मैट्रिक इंटर या ग्रेजुएशन पास जल्दी करें आवेदन
- 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी | नाबार्ड ऑफिस एटेंडेंट के लिए ऑनलाइन शुरू
- 10वीं 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी | बम्पर बहाली | यहाँ से भरें फॉर्म
- अगर आप भी जल्दी पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी तो आज से करें ऐसे तैयारी
- रेलवे में नौकरी की बहार | मैट्रिक इंटर पास करें आवेदन | बम्पर सरकारी नौकरी
- CISF कॉन्सटेबल में बम्पर बहाली | इंटर पास करें आवेदन | यहाँ से पढ़े पूरी अपडेट
- SSC GD में बम्पर बहाली | मैट्रिक इंटर पास करें आवेदन | यहाँ से देखें सिलेबस & Eligibility Criteria
- 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी | मैट्रिक पास के लिए सरकारी नौकरी
- आईबीपीएस बैंक पीओ एमटी के लिए ऑनलाइन शुरू | यहाँ से पढ़े पूरी जानकारी
Bihar Special
- BSEB 11th October Monthly exam 2024 All Subject question paper With Answer
- इंटर की सेंट अप परीक्षा 11 नवम्बर से – रूटिन प्रश्नपत्र और सिलेबस जारी
- BSEB 12th October Monthly exam 2024 All Subject question paper With Answer
- आगर आप भी बनना चाहते हैं टॉपर तो ये 5 गुण आज ही आपना ले
- कक्षा 9वीं 10वीं 11वीं 12वीं अक्टूबर मासिक परीक्षा 2024 | प्रश्नपत्र जारी
- बिहार जमीन सर्वे नया नियम लागू | अब वंशावली बनवाने की जरूरत नहीं
- किसान को मिल रहा है ₹45 हजार की अनुदान राशि | कृषि इनपुट अनुदान योजना के लिए आवेदन शुरू
- खरीफ 2024 के लिए ऑनलाइन शुरू | बिहार राज्य फसल सहायता योजना | बिहार के सभी किसानों को मिल रहा है पैसा
- जमिन सर्वे को लेकर सरकार का बड़ा फैसला | नितीश कुमार ने कहा की बिना कागजात के भी..
- Bihar Police Kaise bane In Hindi : बिहार पुलिस के लिए, क्वालिफिकेशन, सिलेक्शन प्रोसेस, योग्यता और सैलरी की पूरी जानकारी
Scholarship
- विडियो बनाकर भेजें- और पाये बिहार सरकार की ओर से लाखों का इनाम
- बिहार बोर्ड इंटर पास प्रोत्साहन राशि का पैसा आना शुरू – यहाँ से करें चेक
- बिहार बोर्ड मैट्रिक पास प्रोत्साहन राशि – ₹10000 आना शुरू
- बिहार में इंटर पास छात्र छात्राओं को मिल रहा है ₹24 हजार | बेरोजगारी भत्ता के लिए करें आवेदन
- रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप 2024-25 | आदित्य बिड़ला कैपिटल स्कॉलरशिप के लिए करें आवेदन
- कक्षा 1 से 12वीं तक का साईकिल पोशाक छात्रवृति का पैसा-यंहा से चेक करें