स्नातक पार्ट-1 रिजल्ट 2025- बीआरएबीयू ने स्नातक सत्र 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर का परिणाम शनिवार को जारी कर दिया। यह परीक्षा नवंबर में होनी थी, जबकि जनवरी में ही रिजल्ट जारी किया जाना था। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में करीब 1.60 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। इसमें 70 हजार परीक्षार्थियों को गुड रिमार्क मिला है।
बीआरएबीयू • 70000 छात्रों को गुड व 54000 को वेरी गुड
वहीं, वेरी गुड पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 54 हजार 519 है। एवरेज से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 2300 है, जबकि 150 विद्यार्थियों एवरेज सिस्टरों को पवन विद्यार्थियों प्रथम एक्सीलेंट रिमार्क मिला है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी रिजल्ट में 18064 विद्यार्थी प्रमोटेड हैं। परीक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि सत्र 2023-27 के प्रमोटेड विद्यार्थी दूसरी बार फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें करीब 3 हजार सफल नहीं हो सके हैं। 6 छात्र निष्कासित किए गए थे।
सर्वर स्लो हुआ, रिजल्ट देखने के लिए रात तक परेशान रहे छात्र
4 वर्षीय स्नातक का दूसरा सत्र पहले ही विलंब हो चुका है। जनवरी में परीक्षा खत्म हुई। करीब महीने भर से छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। शनिवार की शाम रिजल्ट जारी होने की सूचना मिलते ही छात्र-छात्राओं ने अपना-अपना परिणाम चेक करने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगइन शुरू किया, अधिक लोड होने के कारण छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई बार लिंक फेल हो जा रहा था। यह समस्या देर रात तक जारी रही।
सीआईए अंक नहीं मिला, दर्जनभर कॉलेजों का रिजल्ट रुका
विश्वविद्यालय ने दर्जनभर कॉलेजों का रिजल्ट रोक दिया है। बार-बार रिमाइंडर दिए जाने के बाद भी आखिरी समय तक सीआईए का अंक जमा नहीं करने वाले कॉलेजों के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट पेंडिंग कैटेगरी में रखा गया है। एक दिन पहले ही परीक्षा विभाग ने इसकी जानकारी कॉलेजों को दी थी। विश्वविद्यालय की ओर से जारी परिणाम में करीब 10 हजार छात्र-छात्राओं का रिजल्ट पेंडिंग है। दूसरी ओर सैकड़ों ऐसे भी छात्र हैं जिन्होंने अपना रोल नंबर सही-सही नहीं लिखा है। इस कारण भी उनका रिजल्ट पेंडिंग की श्रेणी में है। कई छात्र-छात्राएं थ्योरी की परीक्षा में अनुपस्थित हुए हैं। कइयों के तीन पेपर का अंक परीक्षा विभाग को प्राप्त हुआ तो एक पेपर का प्राप्त नहीं होने से रिजल्ट जारी नहीं हो सका है। परीक्षा विभाग की ओर से बताया गया है कि अंक उपलब्ध होने के साथ ही विद्यार्थियों का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
दूसरे प्रयास में भी उत्तीर्ण नहीं हो सके विद्यार्थी, फिर से लेंगे दाखिला
बीआरएबीयू ने स्नातक सत्र 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर का परिणाम जारी कर दिया है. विवि के आधिकारिक वेबसाइट पर रोल नंबर के माध्यम से परिणाम देखा जा सकता है. तीन हजार विद्यार्थी ऐसे हैं जो दूसरे प्रयास में भी उत्तीर्ण नहीं हो सके हैं. उन्हें अब फिर से प्रथम सेमेस्टर में फ्रेश नामांकन लेना होगा. 1.60 लाख छात्र-छात्राएं प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल हुए थे.
परीक्षा विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार करीब 10 हजार विद्यार्थियों का परिणाम पेंडिंग है. इसमें से भी अधिकतर विद्यार्थी उन कॉलेजों के हैं जिन्होंने इंटरनल परीक्षा और प्रायोगिक परीक्षा का अंक विश्वविद्यालय को नहीं भेजा है.कहा गया है कि इन कॉलेजों के विद्यार्थियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. कॉलेज से अंक प्राप्त होते ही पोर्टल पर संबंधित विद्यार्थियों का परिणाम स्वतः ठीक हो जाएगा. पेंडिंग परिणाम वाली सूची में कुछ ऐसे विद्यार्थी भी शामिल हैं जिन्होंने अपनी उत्तरपुस्तिका पर सही से रोल नंबर नहीं लिखा था.
निकायों से पारित होने के बाद निष्पादन में हो रहा विलंब
बीआरएबीयू के अतिथिगृह में अधिसभा, अभिषद् व एकेडमिक काउंसिल के सदस्यों की ओर से विवि की कार्य-संस्कृति, शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक की गयी. इसमें शिक्षकों के प्रमोशन, पे-वेरीफिकेशन, आन्तरिक परीक्षा का पारिश्रमिक, मनोविज्ञान विभाग के कुछ शिक्षकों के लंबित वेतन आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी. सदस्यों ने कहा कि सीनेट, सिंडिकेट से पारित हो चुके मामलों के निष्पादन में भी विलंब हो रहा है, मंगलवार को विवि के संबंधित विभागों में जाकर इन कार्यों की प्रगति की जानकारी ली जायेगी.
स्नातक प्रथम सेमेस्टर. 54 हजार विद्यार्थियों का रिजल्ट शानदार
एकेडमिक काउंसिल के सदस्यों ने कहा कि एकेडमिक संबंधी समस्याओं की समीक्षा कर शीघ्र उसमें सुधार किया जाएगा. सदस्यों ने वीसी की कार्यशैली पर संतोष व्यक्त किया. कहा कि विवि में 350 सदस्यों का प्रमोशन एक साथ हुआ है. यह सराहनीय है. एक जनप्रतिनिधि की ओर से सोशल मीडिया पर पत्र के माध्यम से वीसी पर लगाये आरोप को खारिज किया. कहा कि जब तक कोई आरोप की प्रामाणिकता सिद्ध न हो इस प्रकार से छवि धूमिल करना उचित नहीं. बैठक में डॉ विजयेन्द्र झा, डॉ भारत भूषण, डॉ विनोद बैठा, डॉ रेणुवाला, डॉ रेशमा सुल्ताना, डॉ साजिदा, डॉ धर्मेन्द्र चौधरी, डॉ साकेत, डॉ राजेश, सौरभ, डॉ सुशान्त समेत अन्य थे.
विवि के पाठ्यक्रम में लागू होगा स्काउटिंग
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक के पाठ्यक्रम में स्काउटिंग के तहत रेंजर और रोवर की शुरुआत की जाएगी. स्नातक में सीबीसीएस लागू होने के बाद विद्यार्थियों को बास्केट में इसका विकल्प मिलेगा. इसे प्रयोग के तौर पर लागू करने की योजना है. एनसीसी व एनएसएस की तरह इसका चयन करने और प्रशिक्षण लेने वालों को आगे नामांकन और नौकरी में वेटेज मिलेगा.
40 कॉलेजों ने नहीं दिया चालान, उलझन में विवि
बीआरएबीयू के 40 कॉलेजों ने परीक्षा फॉर्म भरने के बाद चालान विवि में जमा नहीं किया है. ऐसे में किस छात्र का शुल्क जमा है और किसका नहीं. इसकी जांच में विवि उलझन में है. ऐसे कॉलेजों को पत्र भेजकर चालान शीघ्र जमा कराने का निर्देश दिया गया है. चालान जमा करने के बाद ही संबंधित कॉलेजों के विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा. पूर्व में एक कॉलेज की ओर से 1600 विद्यार्थियों का परीक्षा शुल्क ही जमा नहीं किया गया था. ऐसे में उससे जुर्माना भी वसूला गया था. इससे सबक लेते हुए विश्वविद्यालय ने कहा है कि आगामी परीक्षाओं में अब चालान सत्यापन के बाद ही एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. स्नातक द्वितीय वर्ष की विशेष परीक्षा 16 से होनी है. इसका चालान 40 कॉलेजों ने नहीं भेजा है.
70 हजार विद्यार्थियों को मिला गुड
प्रथम सेमेस्टर के परिणाम में 70 हजार विद्यार्थियों को गुड मिला है. 54819 विद्यार्थियों को वेरी गुड, 24 सौ विद्यार्थी एवरेज अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए हैं. 450 विद्यार्थियों को एक्सीलेंट प्राप्त हुआ है. 19 हजार विद्यार्थियों का परिणाम प्रमोटेड है. तीन हजार विद्यार्थी दूसरे प्रयास में भी उत्तीर्ण नहीं हो सके. वहीं छह विद्यार्थियों को निष्कासित किया गया था.
कॉलेजों के खिलाफ होगी कार्रवाई
रिजल्ट जारी होने के बाद दर्जन भर कॉलेज ऐसे हैं जिन्होंने अबतक इंटरनल अंक व प्रायोगिक परीक्षा का अंक उपलब्ध नहीं कराया है. ऐसे में इन कॉलेजों के खिलाफ विश्वविद्यालय कार्रवाई करने की तैयारी में है. विवि की ओर से बताया गया कि इनसे स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. साथ ही संतोषप्रद उत्तर नहीं मिलने पर इनके खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी.
महत्वपूर्ण लिंक
BRABU 1st Semester Result | CLICK HERE |
YOUTUBE | SUBSCRIBE |
TELEGRAM | join |
Whatsapp Group Join | CLICK HERE |
University Update
- स्नातक नामांकन को लेकर बड़ा बदलाव | जल्दी देखें | रातों रात हुआ बदलाव
- LNMU UG Admission 2025-29 | BA Bsc Bcom Part 1 Admission 2025
- स्नातक नामांकन को लेकर बड़ा बदलाव | अब किसी भी विषय से ले सकते हैं नामांकन
- Patna University UG Admission 2025-29 | पटना यूनिवर्सिटी नामांकन के लिए करें आवेदन
- स्नातक पार्ट वन नामांकन | जल्दी करें आवेदन | सिट जारी
- स्नातक पार्ट -1 में नामांकन शुरू | जल्दी करें आवेदन
- बिहार विश्वविद्यालय में नामांकन शुरू | Brabu Part 1 Admission 2025-29
- BA,Bsc,Bcom Part 1 Admission 2025-29 – बिहार के सभी यूनिवर्सिटी में यहाँ से करें आवेदन
- स्नातक सत्र 2024-28 | स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर का परीक्षा का रूटीन और एडमिट कार्ड -यहाँ से करें डाउनलोड
- 4 वर्षिय स्नातक कोर्स करने के बाद सिधे कर सकते हैं पीएचडी | अब पीजी करने कि जरूरत नही
Result
- यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी- एक क्लिक में देखें
- बिहार बोर्ड मैट्रिक स्क्रुटनी रिजल्ट 2025 जारी- यहाँ से देखें