आ गया बिहार यूनिवर्सिटी में स्नातक पार्ट- 1 नामांकन के लिए द्वितीय लिस्ट

आ गया बिहार यूनिवर्सिटी में स्नातक पार्ट- 1 नामांकन के लिए द्वितीय लिस्ट

आ गया बिहार यूनिवर्सिटी में स्नातक पार्ट- 1 नामांकन के लिए द्वितीय लिस्ट:-बीआरएबीयू. 35 हजार विद्यार्थियों का नाम दूसरी सूची में आया

बीआरएबीयू ने स्नातक सत्र 25-29 में – दाखिले के लिए दूसरी मेधा सूची जारी – कर दी. इसमें 35 हजार विद्यार्थियों के – नाम हैं. 22 से 26 जुलाई तक चयनित विद्यार्थी नामांकन ले सकेंगे. पहली सूची से 80 हजार से अधिक विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है. कॉलेजों ने इसकी – रिपोर्ट विवि के पोर्टल पर अपडेट कर दी है.

डीएसडब्ल्यू प्रो आलोक प्रताप – सिंह ने बताया कि मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर है. कॉलेजों को भी सूची – भेजी है. उन्हें 26 जुलाई तक चयनित विद्यार्थियों का नामांकन लेते हुए उसकी रिपोर्ट देनी होगी. नये सत्र की कक्षाओं का संचालन इसी महीने से किया जाना – है. दूसरी सूची की रिपोर्ट आने के बाद कक्षाएं शुरू कर दी जायेंगी.

पिछले वर्ष स्नातक में 1.60 लाख से – विद्यार्थियों ने नामांकन कराया था. इसबार तो आवेदन ही 1.60 लाख प्राप्त हुए हैं. पहली सूची में 45 हजार से अधिक छात्रों ने कॉलेज आवंटन के बाद भी नामांकन नहीं लिया. यही स्थिति रही तो दूसरी सूची से नामांकन का आंकड़ा मुश्किल से एक लाख तक पहुंचेगा. ऐसे में विश्वविद्यालय ऑनस्पॉट नामांकन का विकल्प दे सकता है. हालांकि, नए सत्र के लिए सरकार के पास जिन कॉलेजों का प्रस्ताव भेजा गया है, उन्हें यदि मान्यता मिलती है तो फिर से पोर्टल खुल सकता है.

बीआरएबीयू के पूर्व विज्ञान सकायालध्यक्ष डॉ मनेंद्र कुमार को बिहार राज्य शिक्षा परिषद के शैक्षणिक सुधार समिति का विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है. उच्चतर शिक्षा परिषद के उपसचिव प्रशासन रामसागर सिंह ने पत्र भेजकर डॉ कुमार को जानकारी दी. 13 सदस्यीय इस कमेटी में बिहार के तीन कुलपति, एक प्रतिकुलपति, चार निदेशक व अन्य शिक्षण संस्थानों के अधिकारी को शामिल किया गया है. यह समिति गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सुझाव देगी.

बीआरएबीयू में अगले महीने होने वाले दीक्षांत समारोह के लिए 31 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा. इसके साथ ही 2000 रुपये शुल्क का भी भुगतान करना होगा. इसका लिंक विवि के पोर्टल पर एक-दो दिनों में सक्रिय हो जायेगा. विवि ने दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां तेज कर दी गयी हैं. परीक्षा नियंत्रक डॉ राम कुमार ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व शुल्क भुगतान की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. छात्रों को परेशानी नहीं हो, इसको लेकर यह व्यवस्था की गयी है

तकनीकी गड़बड़ी के कारण विलंब हो रहा था. अब लिंक एक से दो दिनों में पोर्टल पर सक्रिय हो जायेगा. 31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन का मौका दिया जायेगा. बता दें कि इस महीने के पहले ही सप्ताह में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया होनी थी, लेकिन पेमेंट गेटवे में आ रही तकनीकी गड़बड़ी के कारण इसमें समय लग गया. तकनीकी समस्या अब ठीक हो गयी है.

पहली सूची में जिन छात्र-छात्राओं ने नामांकन नहीं कराया है. उन्हें दूसरी सूची में मौका नहीं दिया गया है. दूसरी सूची में चयनित विद्यार्थियों का नामांकन पूरा हो जाने के बाद उन छात्रों के लिए कॉलेज व विषय का विकल्प बदलने का मौका मिलेगा. जो छात्र दूसरे कॉलेज या विषय का विकल्प देंगे और वहां संबंधित विषय में सीट बची होगी तो उनका नामांकन हो जायेगा.

  • 31 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का मौका
  • 2000 रुपये देना होगा अभ्यर्थियों को शुल्क

University Update

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
कर्क राशि वालों की ऐसी होती है पर्सनालिटी – देखें मोबाइल हो गया है स्लो- तो ये सेंटिग करें भारत की वो जगहें जहाँ नहीं पडती ठंढ पैर दर्द से तुरंत छुटकारा पाने के लिए करें ये काम उम्र से छोटा दिखना है तो रोज खाएं ये चिज