इंटर और ग्रेजुएशन में नामांकन की तिथि बढ़ा | मिला अंतिम मौका:-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) के द्वारा इंटर सत्र 2024- 26 में स्पॉट नामांकन की तिथि 22 अगस्त तक विस्तारित कर दी गई है। पहले 12 से 17 अगस्त तक नामांकन की अंतिम तिथि थी।
बिहार बोर्ड : इंटर में स्पॉट नामांकन के लिए अब 22 तक ऑनलाइन आवेदन
छात्र हित में उसे बढ़ा दिया गया है। छात्र ओएफएसएस के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। खाली सीटें बची हैं, उसी पर नामांकन होना है। अब तक किसी कारणवश अगर किसी छात्र या छात्रा का नामांकन नहीं हुआ है तो वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सीबीएसई, सीआईएससीई समेत अन्य सभी बोर्ड से उत्तीर्ण विद्यार्थी स्पॉट नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इंटर सत्र 2024-26 पहले 12 से 17 अगस्त तक नामांकन की अंतिम तिथि थी
ओएफएसएस नामांकन प्रक्रिया के तहत प्रथम, द्वितीय सूची में चयनित तथा नामांकित विद्यार्थी जिन्होंने नामांकन के बाद स्लाइड अप का विकल्प दिया था, लेकिन स्लाइड-अप वाले संस्थान में अंतिम रूप से नामांकन नहीं ले सके, ऐसे विद्यार्थियों को उनका पूर्व में लिया
गया नामांकन स्वतः रद्द हो गया है तथा उन्हें स्पॉट नामांकन के तहत नामांकन लेने के लिए फिर से ऑनलाइन आवेदन करना होगा, अन्यथा वे इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने के योग्य नहीं होंगे।
वैसे शिक्षण संस्थान जहां कतिपय तकनीकी एवं अन्य कारणों से नामांकित विद्यार्थियों के नामांकन को ऑनलाइन अपडेशन नहीं किया जा सकता है, वैसे विद्यार्थियों को भी स्पॉट नामांकन की अवधि के दौरान ऑनलाइन अपडेशन करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। प्रत्येक दिन नामांकन के बाद संबंधित स्कूल ओएफएसएस पोर्टल पर प्रत्येक नामांकित विद्यार्थियों का नामांकन अपडेट करेंगे तथा सभी नामांकित विद्यार्थियों का अंतिम रूप से ऑनलाइन अपडेशन 23 अगस्त तक करना सुनिश्चित करेंगे।
सभी नामांकित विद्यार्थियों को वर्ष 2026 में होने वाले वार्षिक उच्च माध्यमिक परीक्षा के लिए सूचीकरण किया जाएगा। स्पॉट नामांकन के संबंध में शेष सभी शर्ते यथावत रहेंगे।
सिमुलतला प्रवेश परीक्षा के लिए अब 29 अगस्त तक आवेदन
सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई की कक्षा छह (सत्र 2025-26) में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने एवं परीक्षा शुल्क की राशि जमा करने की तिथि विस्तारित की गई है। छात्र-छात्राएं अब 29 अगस्त तक परीक्षा आवेदन पत्र भरने का तथा परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि विस्तारित की गई है।
इण्टरमीडिएट कक्षा में नामांकन के इच्छुक
सत्र 2024-26 के लिये राज्य के इण्टरस्तरीय शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य एवं उस संस्थान में इण्टरमीडिएट कक्षा में नामांकन के इच्छुक विद्यार्थियों के लिये स्पॉट नामांकन (Spot Admission) हेतु तिथि विस्तारित करने के संबंध में आवश्यक सूचना|
स्पॉट नामांकन (Spot Admission) के लिए
एतद् द्वारा राज्य के इण्टरमीडिएट स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य एवं उस संस्थान में नामांकन के इच्छुक विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि सत्र 2024-26 में इण्टरमीडिएट कक्षा में Online Facilitation System For Students (OFSS) प्रणाली से स्पॉट नामांकन (Spot Admission) के लिए समिति की विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 279/2024 के माध्यम से दिनांक 12.08.2024 से 17.08.2024 तक संबंधित विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन लेने हेतु तिथि निर्धारित किया गया था।
(Spot Admission) की तिथि
विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुये इण्टरमीडिएट कक्षा में स्पॉट नामांकन (Spot Admission) की तिथि 22.08.2024 तक विस्तारित की जाती है।
स्पॉट नामांकन के लिए उपलब्ध रिक्त सीटों
विभिन्न +2/इण्टर महाविद्यालय के प्राचार्य स्पॉट नामांकन के लिए उपलब्ध रिक्त सीटों संबंधी सूचना अपने विद्यालय / महाविद्यालय के न्यूनतम तीन स्थलों पर प्रदर्शित करेंगे।
इच्छुक विद्यार्थी जिस संकाय एवं विषय में
स्पॉट नामांकन हेतु इच्छुक विद्यार्थी जिस संकाय एवं विषय में सीट रिक्त है, वहाँ नामांकन के लिए प्राचार्य से मिलकर अनुरोध करेंगे एवं संबंधित प्राचार्य रिक्त सीटों पर विद्यार्थियों का नामांकन ले सकेंगे। C.B.SE, C.I.S.C.E एवं अन्य बोर्ड से उत्तीर्ण विद्यार्थी भी स्पॉट नामांकन करा सकते हैं।
OFSS नामांकन प्रक्रिया के तहत
OFSS नामांकन प्रक्रिया के तहत प्रथम/द्वितीय सूची में चयनित तथा नामांकित विद्यार्थी जिन्होंने नामांकन के पश्चात स्लाईड-अप का विकल्प दिया था, लेकिन स्लाईड-अप वाले संस्थान में अंतिम रूप से नामांकन नहीं ले सके, ऐसे विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि उनका पूर्व में लिया गया नामांकन स्वतः रद्द हो गया है तथा उन्हें स्पॉट नामांकन के तहत नामांकन लेने के लिए फिर से ऑनलाईन आवेदन करना होगा, अन्यथा वे इण्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2026 में शामिल होने के योग्य नहीं होंगे।
स्पॉट नामांकन की अवधि के दौरान ऑनलाईन अपडेशन करने की सुविधा ??
इसी क्रम में सूचित किया जाता है कि वैसे शिक्षण संस्थान जहाँ कतिपय तकनीकी एवं अन्य कारणों से नामांकित विद्यार्थियों के नामांकन को ऑनलाईन अपडेशन नहीं किया जा सका है, वैसे विद्यार्थियों को भी स्पॉट नामांकन की अवधि के दौरान ऑनलाईन अपडेशन करने की सुविधा प्रदान की जायेगी।
OFSS Portal पर प्रत्येक नामांकित विद्यार्थियों का नामांकन Update
प्रत्येक दिन नामांकन के पश्चात् संबंधित विद्यालय/महाविद्यालय OFSS Portal पर प्रत्येक नामांकित विद्यार्थियों का नामांकन Update करेंगे तथा सभी नामांकित विद्यार्थियों का अंतिम रूप से ऑनलाईन अपडेशन दिनांक 23.08.2024 तक करना सुनिश्चित करेंगे।
विद्यार्थियों को वर्ष 2026
सभी नामांकित विद्यार्थियों को वर्ष 2026 में होने वाले वार्षिक उच्च माध्यमिक परीक्षा के लिए सूचीकरण किया जायेगा।
(Spot Admission) के शेष सभी शर्ते
स्पॉट नामांकन (Spot Admission) के संबंध में शेष सभी शर्ते समिति द्वारा पूर्व संसूचित विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 279/2024 के अनुसार यथावत रहेंगी।
स्नातक में नामांकन के लिए तीन दिन बढ़ी तिथि
बीआरएबीयू ने स्नातक सत्र 2024- 28 में ऑनलाइन आवेदन व ऑनस्पॉट नामांकन के लिए तीन दिन बढ़ाये हैं. 22 अगस्त तक विवि का पोर्टल खुला रहेगा. विवि से इसकी अधिसूचना जारी की गयी है.
डेढ़ लाख से अधिक विद्यार्थियों ने लिया नामांकन
कॉलेजों को भेजे पत्र में कहा गया है कि कुछ छात्रों का नामांकन नहीं होने से तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया गया था. इसके बाद कुलपति के आदेश पर 22 अगस्त तक नामांकन लेने व पोर्टल पर अपडेट करने को कहा गया है.
कॉलेजों में शुरू हो चुकी हैं स्नातक की कक्षाएं
19 अगस्त तक नामांकन का समय दिया गया था, लेकिन 15 अगस्त को राष्ट्रीय अवकाश, 18 को रविवार और 19 को रक्षाबंधन के कारण छुट्टी थी. इससे नामांकन प्रभावित हो गया. ऐसे में तीन दिनों की तिथि बढ़ायी है. विवि की ओर से कहा गया है कि यह नामांकन का अंतिम मौका है. इसके बाद तिथि आगे नहीं बढ़ायी जाएगी. 122 कॉलेजों में अबतक डेढ़ लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया गया है.
इतिहास बना सबसे पसंदीदा विषय
राजनीतिविज्ञान, मनोविज्ञान समेत विभिन्न विषयों को मिलाकर कला संकाय में एक लाख से अधिक छात्रों नामांकन है.
नवंबर में प्रस्तावित है परीक्षा, मार्च में रिजल्ट
विवि ने इस सत्र में नामांकन से लेकर कक्षाओं के संचालन व परीक्षा तक का एकेडमिक कैलेंडर जारी किया था, लेकिन विलंब से नामांकन की प्रक्रिया ससमय समाप्त नहीं हो सकी. विवि के शिड्यूल के अनुसार एक जुलाई से ही कक्षाओं का संचालन होना था. 21 नवंबर से इसकी परीक्षा होनी थी. साथ ही अगले वर्ष 10 मार्च को परिणाम जारी किया जाना था. नामांकन में हुए विलंब के कारण यदि इस शिड्यूल को फॉलो किया जाता है तो अभी नामांकन लेने वाले स्टूडेंट्स को दो महीने का ही समय मिलेगा.
1.40 लाख किताबों का डिजिटल फॉर्मेट में छात्र करेंगे अध्ययन
बीआरएबीयू प्रशासन डिजिटाइजेशन पर जोर दे रही है. विवि के केंद्रीय पुस्तकालय को डिजिटाइज्ड करने की दिशा में पहल की गयी है. इसको लेकर यहां सोल नामक सॉफ्टवेयर की खरीदारी की गयी है. विवि में डिजिटल फॉर्मेट में तैयार की गयी पुस्तकों को इस सॉफ्टवेयर पर अपलोड किया जाएगा. इसके बाद स्टूडेंट्स अपनी आइडी व पासवर्ड की मदद से इसे एक्सेस कर पाएंगे. इसका फायदा यह होगा कि सॉफ्ट कॉपी को एक साथ कई यूजर पढ़ पाएंगे. इसके साथ ही शोध पत्रिकाएं व अन्य ऑनलाइन जर्नल्स भी उपलब्ध कराया जाएगा. विवि की डिजिटल लाइब्रेरी को पूरी तरह डिजिटलाइज्ड किया जाना है. इस सर्विस की शुरुआत के बाद से पीजी के छात्र- छात्राओं, शोधार्थियों व शिक्षकों को भी इसका लाभ मिलेगा.
कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स
Whatsapp Group Join | CLICK HERE |
TELEGRAM | join |
YOUTUBE | SUBSCRIBE |
Latest Jobs
- 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी | मैट्रिक पास के लिए सरकारी नौकरी
- आईबीपीएस बैंक पीओ एमटी के लिए ऑनलाइन शुरू | यहाँ से पढ़े पूरी जानकारी
- कैट और गेट परीक्षा क्या होता है? इस परीक्षा पास करने पर मिलेगा करोड़ों का पैकेज
- रेलवे और बैंक में निकली है बम्पर बहाली | यहाँ से पढ़े पूरी अपडेट
- New Votar Card Online Apply 2024 | घर बैठे करें वोटर कार्ड ऑनलाइन
- SSC MTS हवलदार भर्ती 2024 – मैट्रिक इंटर पास के लिए सरकारी नौकरी
Bihar Special
- 11th First terminal exam August 2024 All Subject question paper With Answer
- 12th First terminal exam August 2024 All Subject question paper With Answer
- 12वीं बाद सरकारी नौकरी कैसे करें | 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी
- कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों को फ्री गेस गाइड पेन कॉपी मिलना शुरू- लिस्ट जारी इतना ही छात्रों को मिलेगा
- IBPS Clerk Syllabus 2025 in Hindi
- बनना चाहते हैं SDM DM तो BPSC टॉपर कि सफलता का रहस्य जानें
- जाती आय निवास सर्टिफिकेट डाउनलोड लिंक | Bihar Cast Income Domicile Certificate download link