डॉक्टर कैसे बने? Doctor kaise bane? डॉक्टर बनना है तो ऐसे करें तैयारी

डॉक्टर कैसे बने?

डॉक्टर कैसे बने? Doctor kaise bane? :-जहां डॉक्टर बन कर आपको मानवता की सेवा करने का मौका मिलता है तो वही इस प्रोफेशन में पैसा भी बहुत है. जिससे आप अपनी जरूरतों और ख्वाहिशों को पूरा कर सकते हैं. तो क्या आप भी एक डॉक्टर बनना चाहते हैं? तो आइए विस्तार से जानते हैं कि 12वीं के बाद डॉक्टर कैसे बने?

ये जानने से पहले आपके दिमाग में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर डॉक्टर क्यों बने? इतने सारे डॉक्टर तो है दुनिया में, क्या इसके बाद हमें नौकरी मिल जाएगी? तो इसमें मेरा जवाब ये है कि अगर आपका मेडिकल के क्षेत्र में रुचि है तो आप डॉक्टर जरूर बनिए.

आप अगर किसी अच्छे मेडिकल इंस्टीट्यूट (जैसे AIIMS) से एमबीबीएस या अन्य कोई मेडिकल कोर्स किए होंगे तो आपको तो किसी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में जरूर नौकरी मिल जाएगी. अगर नौकरी नहीं मिली तो अपना क्लीनिक खोल सकते हैं. पैसा कम है तो गांव में छोटा सा क्लीनिक खोल सकते हैं.

आज भी कई सारे गांव में चिकित्सा की सुविधा सही से उपलब्ध नहीं है. वहां झोलाछाप डॉक्टर अपनी सेवा देते हैं. वैसे झोला छाप डॉक्टर पर आपकी क्या राय है? क्या वह सही है या गलत है? अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं.

  • 12वीं के बाद डॉक्टर: एक संक्षिप्त परिचय
  • डॉक्टर कितने प्रकार के होते हैं?
  • 12वीं के बाद डॉक्टर कैसे बने: स्टेप्स
  • भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज
  • विदेश में डॉक्टर कैसे बने
  • 12वीं के बाद मेडिकल के क्षेत्र में करियर स्कोप
पेशाडॉक्टर
प्रमुख परीक्षाNEET
प्रमुख कोर्सMBBS
कोर्स की अवधि5.5 वर्ष
नौकरी के अवसरअस्पताल, हेल्थ केयर सेक्टर, आदि
औसत शुरुआती सैलरी₹45,000 (प्रति माह)

डॉक्टर कितने प्रकार के होते हैं?
डॉक्टर 20 से भी ज्यादा प्रकार के होते हैं. कुछ डॉक्टर बहुत से छोटे मोटे रोगों का इलाज करते हैं, जिसे जनरल फिजिशियन कहा जाता है. तो वहीं कुछ डॉक्टर शरीर के किसी ख़ास अंग में होने वाले रोग के विशेषज्ञ होते हैं. जैसे डेंटिस्ट जो दांतों के रोग का इलाज करते है.

  • जनरल फिजिशियन
  • दिल का डॉक्टर (cardiologist)
  • दांत का डॉक्टर (dentist)
  • त्वचा का डॉक्टर (dermatologist)
  • आंख, नाक एवं गला का डॉक्टर (ENT Specialist)
  • हड्डी का डॉक्टर (orthopedic)
  • पेट का डॉक्टर (gastroenterologist)
  • बच्चों का डॉक्टर (pediatrician)
  • स्त्री रोग विशेषज्ञ (gynaecologist)
  • मानसिक रोग विशेषज्ञ (psychiatrist)

12वीं के बाद डॉक्टर कैसे बने: स्टेप्स
ये बात तो आपको पता ही होगा की डॉक्टर बनने के लिए आपका किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं साइंस (PCB) से पास किया होना अनिवार्य है. आइए अब स्टेप बाय स्टेप जानते हैं की 12वीं के बाद डॉक्टर कैसे बने?

मेडिकल प्रवेश परीक्षा पास करें
12वीं कक्षा के बाद डॉक्टर बनने का सपना रखने वालों के लिए सबसे पहला स्टेप ये है की आप कोई मेडिकल प्रवेश प्रवेश परीक्षा पास करें. मेडीकल इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए कई सारी प्रवेश परीक्षाएं मौजूद है.

  • NEET
  • JPIMER
  • AIIMS
  • कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज
  • मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज

इन सब में NEET सबसे प्रसिद्ध मेडिकल प्रवेश परीक्षा है. नीट के जरिए भारत के अधिकतर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिया जाता है.

डॉक्टर बनने के लिए मेडिकल कोर्स चुने
MBBS सबसे प्रमुख मेडिकल कोर्स है. परंतु आप अपने जरूरत के अनुसार अन्य कोर्स भी कर सकते हैं. जैसे आप अगर दांत का डॉक्टर (dentist) बनना चाहते हैं तो आपको BDS कोर्स करना होगा.

बैचलर आफ डेंटल सर्जरी (BDS) कोर्स की अवधि 5 साल होती है. जिसमें 4 साल थ्योरी पढ़ाई जाती है तथा 1 साल की इंटर्नशिप होती है. वहीं बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS) कोर्स की अवधि 5 वर्ष 6 महीना होता है, जिसके अंतर्गत 1 साल की इंटर्नशिप भी होती हैं.

एक इंटर्नशिप पूरा करें
चाहे आप MBBS करें या BDS दोनों ही कोर्स में एक साल की इंटर्नशिप करना अनिवार्य है. इंटर्नशिप करने से इस क्षेत्र का प्रैक्टिकल ज्ञान मिलता है. इस इंटर्नशिप (internship) के दौरान आपको डॉक्टर की देखरेख (supervision) में मरीजों को देखना होता है. एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करने के लिए आपका ये इंटर्नशिप अच्छे से पूरा करना जरूरी है.

इंडियन मेडिकल रजिस्टर में पंजीकृत हो जाएं
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) से मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS की डिग्री और इंटर्नशिप पूरा करने के बाद भारत में मेडिसिन की प्रैक्टिस के लिए आपको किसी राज्य के मेडिकल काउंसिल के अंतर्गत रजिस्टर होना होगा.

एक डॉक्टर के रूप में अभ्यास करना शुरू करें
MBBS और BDS ये दोनों ही एक बैचलर डिग्री है. इसके बाद अगर आप चाहे तो आप मेडिसिन की मास्टर डिग्री (जैसे MD) कर सकते हैं. परंतु ज्यादातर अभ्यर्थी इसके बाद डॉक्टर के रुप में अभ्यास करना शुरू कर देते हैं.

भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज
अभी हमने ऊपर 12वीं के बाद डॉक्टर कैसे बने की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप जाना, जिसमें से मेडिकल कोर्स करना एक मुख्य स्टेप था. तो आइए अब भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज/ यूनिवर्सिटी जानते हैं.

  • ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS), दिल्ली
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC), वेल्लोर
  • नेशनल इंस्टीट्यूट आफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज (NIMHANS), बंगलौर
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), वाराणसी
  • किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU), लखनऊ
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU), अलीगढ़
  • मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली
  • गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH), चंडीगढ़
  • लेडी हार्डिंगे मेडिकल कॉलेज फॉर वूमेन (LHMC), दिल्ली
  • जामिया हमदर्द, नई दिल्ली
  • इन मेडिकल कॉलेज की फीस, एडमिशन के लिए योग्यता आदि जानने के लिए आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या कमेंट करें हम भी बता देंगे.

विदेश में डॉक्टर कैसे बने
कम फीस, अच्छी शिक्षा और करियर स्कोप को देखते हुए कई लोग विदेश में जाकर मेडिकल कोर्स करते हैं. यूके, ऑस्ट्रेलिया, यूएसए और कनाडा भारतीयों के लिए मेडिकल कोर्स करने के लिए सबसे पसंदीदा देश है.

एडमिशन हो जाने के बाद कोर्स और इंटर्नशिप पूरा करें. विदेश से डॉक्टर बनने के बाद आप वहीं प्रैक्टिस कर सकते हैं या अपने देश भारत में आकर कोई अस्पताल से जुड़ सकते हैं. अगर पैसा है तो अपना क्लीनिक भी खोल सकते हैं.

  • यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो, कनाडा
  • एमसीगिल यूनिवर्सिटी, कनाडा
  • यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड, यूके
  • इंपिरियल कॉलेज लंदन, यूके
  • हावर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए
  • स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए
  • यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया
  • मोनाश यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया
  • मेमोरियल यूनिवर्सिटी आफ न्यूफाउंडलैंड, कनाडा
  • यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज, यूके
  • ऊपर बताए गए किसी भी मेडिकल कॉलेज में से किसी भी विदेशी मेडिकल कॉलेज की फीस, एडमिशन के लिए योग्यता, आदि जानने के लिए उसके ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें. आप अपनी आसानी के लिए किसी कंसलटेंट से भी संपर्क कर सकते हैं. वो आपको विदेशी कॉलेजों में एडमिशन लेने में सहायता करेंगे.

12वीं के बाद मेडिकल के क्षेत्र में करियर स्कोप
12वीं के बाद मेडिकल के क्षेत्र में बहुत स्कोप है. ज्यादातर अभ्यर्थी 12वीं के बाद नीट क्लियर करके एमबीबीएस या बीडीएस कोर्स करते हैं. परंतु बहुत सारे NEET के बिना 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स भी मौजूद है.

12th के बाद चिकित्सा के क्षेत्र में करियर स्कोप का अंदाजा इस वेरीफाइड मार्केट रिसर्च के अनुमान से लगा सकते हैं. उनके अनुसार वर्ष 2028 तक ग्लोबल हेल्थ केयर मार्केट 665.37 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा.

  • बैचलर ऑफ फार्मेसी (B.Pharm)
  • बैचलर आफ फिजियोथैरेपी (BPT)
  • बैचलर ऑफ साइंस नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंस (BNYS)
  • बीएससी एग्रीकल्चर
  • डिप्लोमा इन गाइनेकोलॉजी एंड ऑब्सटेट्रिक्स
  • डिप्लोमा इन फार्मेसी
  • डिप्लोमा इन क्लिनिकल पैथोलॉजी
  • डिप्लोमा इन नर्सिंग
  • बैचलर ऑफ मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी (BMLT)
  • जनरल फिजिशियन
  • कार्डियोलॉजिस्ट
  • गायनेकोलॉजिस्ट
  • पेडिएक्ट्रीशियन
  • न्यूरोलॉजिस्ट
  • ईएनटी स्पेशलिस्ट
  • चिकित्सा के क्षेत्र में जॉब प्रोफाइल मुख्यता स्पेशलाइजेशन होता है. जैसे जनरल फिजिशियन कई सारे छोटे मोटे रोग जैसे सर्दी, बुखार, पेट में दर्द, आदि देखते हैं. जैसा की इसके नाम से ही लग रहा है की General Physician किसी ख़ास रोग में स्पेशलाइजेशन नहीं किए होते है.

डॉक्टर की सैलरी कितनी होती है
भारत में डॉक्टर की औसत शुरुआती सैलरी ₹45,000 प्रतिमाह होती है. हालांकि कुछ सालों के तजुर्बा और ज्ञान होने पर सीनियर डॉक्टर की सैलरी 1.7 लाख से 2.54 लाख तक हो जाती है.

हालांकि एक डॉक्टर की सैलरी बहुत सी चीजों पर निर्भर करता है. जैसे वर्क एक्सपीरियंस, शिक्षा, अस्पताल के प्रकार, स्पेशलाइजेशन, शहर, देश आदि.

स्पेशलाइजेशनऔसत सैलरी (₹ प्रतिमाह)
कार्डियोलॉजिस्ट1.22 लाख
न्यूरोलॉजिस्ट97 हजार
गायकोलॉजिस्ट98 हजार
जनरल फिजिशियन60 हजार
ईएनटी स्पेशलिस्ट80 हजार
पीडियाट्रिशियन80 हजार
ऑंकोलॉजिस्ट78 हजार

वैसे विभिन्न स्पेशलाइजेशन के अनुसार डॉक्टर की सैलरी आप AmbitionBox, GlassDoor, आदि जैसी वेबसाइट से भी जान सकते हैं.

Whatsapp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBESUBSCRIBE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top