पीजी सत्र 2025-27 में नामांकन के लिए आवेदन जल्दी करें- देखें तिथि और फी

पीजी सत्र 2025-27 में नामांकन के लिए आवेदन जल्दी करें- देखें तिथि और फी

पीजी सत्र 2025-27 में नामांकन के लिए आवेदन जल्दी करें- देखें तिथि और फी:-पीजी (Post Graduation) सत्र 2025–27 में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हर साल हजारों छात्र एमए, एमएससी और एमकॉम जैसे पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन करते हैं, लेकिन सही जानकारी न होने के कारण कई छात्र फॉर्म भरने में गलती कर बैठते हैं या नामांकन से वंचित रह जाते हैं।

इस लेख में हम आपको पीजी एडमिशन से जुड़ी हर जरूरी जानकारी आसान भाषा में बता रहे हैं।

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2025-27 में नामांकन के लिए 9 दिनों में महज 4828 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। विश्वविद्यालय की ओर से 22 दिसंबर से पोर्टल खोला गया है। 10 जनवरी तक आवेदन होगा। लेकिन, अब तक आवेदन की गति धीमी है। कई विषयों में आवेदन दहाई तक भी नहीं पहुंचा है। सबसे अधिक 821 अभ्यर्थियों ने इतिहास के लिए आवेदन किया है।

2 जनवरी से विश्वविद्यालय और कॉलेज खुलने के बाद आवेदन बढ़ेगा। इस सत्र में 11 हजार से अधिक सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है।

विश्वविद्यालय की ओर से दो वर्षीय पीजी के अंतिम सत्र में नामांकन के लिए आवेदन लिया जा रहा है। इसी महीने स्नातक सत्र 2022-25 का फाइनल रिजल्ट आया है, जो टीडीसी का अंतिम सत्र था।

कई विद्यार्थियों का स्नातक का रिजल्ट पेंडिंग है, जिसके कारण वे आवेदन नहीं कर पा रहे। इतिहास के बाद जूलॉजी में 505 विद्यार्थियों ने अब तक ऑनलाइन आवेदन किया है। इसके अलावा हिंदी में 451, कॉमर्स में 446, बॉटनी में 121, केमिस्ट्री में 136, अर्थशास्त्र में 210, अंग्रेजी में 237, भूगोल में 315, होम साइंस में 165, गणित 136, संगीत में 71, भौतिकी में 214, राजनीति विज्ञान में 336 और उर्दू में 61 आवेदन आए हैं।

कई विषयों के आवेदन में रुचि नहीं दिख रही है। बांग्ला में 2, भोजपुरी में 9, इलेक्ट्रॉनिक्स में 5, मैथिली में 5, पर्सियन में 1, दर्शनशास्त्र में 9, एआईएच एंड सी में 13 और संस्कृत में 15 आवेदन आए हैं।

पिछले दो सत्रों की तुलना में पीजी के सत्र 2025-27 में नामांकन के लिए आवेदन की गति धीमी है। पिछले सत्र में नामांकन के लिए 25 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इससे पहले सत्र 2023-25 सत्र में करीब 22 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। स्नातक पार्ट थर्ड का रिजल्ट पेंडिंग होने के कारण भी विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। डीएसडब्ल्यू डॉ. आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि पीजी में नामांकन के लिए स्नातक के अंकों के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

  • एआईएचएंडसी-13
  • बांग्ला-2
  • भोजपुरी – 9
  • बॉटनी – 121
  • केमिस्ट्री – 136
  • कॉमर्स 446
  • अर्थशास्त्र – 210
  • इलेक्ट्रॉनिक्स -5
  • अंग्रेजी – 237
  • भूगोल – 315
  • हिंदी – 451
  • इतिहास – 821
  • होम साइंस – 165
  • मैथिली – 5
  • गणित – 136
  • संगीत – 71
  • पर्सियन – 1
  • दर्शनशास्त्र – 9
  • भौतिकी – 214
  • विज्ञान – 336
  • मनोविज्ञान – 407
  • संस्कृत – 15
  • समाजशास्त्र – 35
  • उर्दू-61
  • जूलॉजी 507

पीजी सत्र 2025–27 में नामांकन मेरिट लिस्ट (अंक के आधार पर) किया जाएगा।
कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होगी।
स्नातक (Graduation) में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट बनेगी।

पीजी-सत्र 2025–27 में निम्नलिखित पाठ्यक्रमों में नामांकन होगा:-

  • MA (Arts) – हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र, भूगोल, मनोविज्ञान, उर्दू, मैथिली, भोजपुरी आदि
  • MSc (Science) – भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित, वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, भूगोल
  • MCom (Commerce)

पीजी में आवेदन करने से पहले नीचे दी गई योग्यताओं को जरूर जांच लें:-

  • अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास हो
  • जिस विषय में पीजी करना है, उसमें स्नातक की डिग्री हो
  • जनरल/ओबीसी: न्यूनतम 45–50% अंक (विश्वविद्यालय नियम अनुसार)
  • SC/ST: नियमानुसार छूट

ऑनलाइन आवेदन और नामांकन के समय निम्न दस्तावेज अनिवार्य हैं:-

  • स्नातक (Graduation) की मार्कशीट
  • स्नातक का प्रोविजनल/ओरिजिनल सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर (Signature)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • EWS प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी

शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम (UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) से ही जमा होगा।

  • विश्वविद्यालय के आधिकारिक PG Admission Portal पर जाएं
  • “New Registration” पर क्लिक करें
  • मोबाइल नंबर और ई-मेल से रजिस्ट्रेशन करें
  • लॉगिन कर व्यक्तिगत जानकारी भरें
  • स्नातक की शैक्षणिक जानकारी दर्ज करें
  • विषय (Subject) और कॉलेज का चयन करें
  • सभी दस्तावेज अपलोड करें
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • फॉर्म सबमिट कर रसीद/प्रिंट सुरक्षित रखें
  • स्नातक के अंकों के आधार पर
  • विषय-वार और श्रेणी-वार मेरिट
  • आरक्षण नियम लागू होंगे
  • सीट उपलब्धता के अनुसार कॉलेज आवंटन
  • मेरिट लिस्ट में नाम आने पर
  • निर्धारित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन
  • नामांकन शुल्क जमा
  • रसीद प्राप्त करने के बाद एडमिशन कन्फर्म
  • फॉर्म भरते समय विषय का चयन सही करें
  • मार्कशीट में अंक बिल्कुल सही भरें
  • मोबाइल नंबर और ई-मेल चालू रखें
  • मेरिट लिस्ट नियमित रूप से चेक करें
  • अंतिम तिथि से पहले आवेदन पूरा करें
  • अगली मेरिट लिस्ट का इंतजार करें
  • विषय बदलकर दोबारा विकल्प देखें
  • सीट खाली होने पर स्पॉट/ऑफलाइन एडमिशन की सूचना देखें

पीजी सत्र 2025–27 में नामांकन का यह सुनहरा मौका है। अगर आप सही जानकारी के साथ समय पर आवेदन करते हैं, तो एडमिशन पाना आसान हो जाता है।
देरी न करें, आज ही आवेदन करें।

Arattai Group JoinCLICK HERE
Whatsapp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBESUBSCRIBE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
दुनिया के 7 अजूबे कौन-कौन है – देखें यादों पे पढ़े ये धमाकेदार शायरी AEDO की परीक्षा स्थगित- अब इस दिन से शुरू होगा ठंडा में पानी कम पिने का नुकसान- जानकर चौंक जाएंगे आप ठंडी में ये खाना भुलकर भी न खाए
दुनिया के 7 अजूबे कौन-कौन है – देखें यादों पे पढ़े ये धमाकेदार शायरी AEDO की परीक्षा स्थगित- अब इस दिन से शुरू होगा ठंडा में पानी कम पिने का नुकसान- जानकर चौंक जाएंगे आप ठंडी में ये खाना भुलकर भी न खाए