बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू- राज्य के बीएड कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन होगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की तिथि जारी कर दी है। शुक्रवार से दो वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 27 अप्रैल है।
बीएड प्रवेश परीक्षा 24 मई को परीक्षाफल की घोषणा 10 जून को संभावना
दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीएड 2025) का आयोजन 24 मई को संभावित है। परीक्षाफल की घोषणा 10 जून को संभावित है। स्टेट नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि सामान्य शुल्क के साथ चार से 27 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन होगा, जबकि विलंब शुल्क के साथ 28 अप्रैल से दो मई तक की समय सीमा निर्धारित की गई है।
एलएनएमयू ने जारी किया कार्यक्रम, आज से आवेदन
अभ्यर्थियों को भरे हुए आवेदन पत्र में त्रुटियों में ऑनलाइन सुधार का मौका तीन से छह मई तक दिया जाएगा। संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 18 मई को एडमिट कार्ड किए जाएंगे। बता दें कि दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में राज्य स्तर पर नामांकन की प्रक्रिया संपन्न करने के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को लगातार छठी बार नोडल विश्वविद्यालय बनाया गया है। इस वर्ष राजभवन ने इसकी अधिसूचना 24 फरवरी को जारी की थी। गत वर्ष राज्य के 14 विश्वविद्यालयों में कुल 341 कॉलेजों की 37 हजार 300 सीटों पर नामांकन लिया गया था। इस वर्ष सीटों की संख्या बढ़ाने की संभावना है। पिछली बार 208818 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवदेन किया था।
महत्वपूर्ण तिथियाँ:–
घटना | तिथि |
---|---|
बिहार बी.एड नोटिफिकेशन 2025 जारी | 4 अप्रैल 2024 |
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू | 27 अप्रैल 2024 |
विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि | 28 अप्रैल – 2 मई 2025 |
आवेदन सुधार और शुल्क भुगतान | 3 मई – 6 मई 2025 |
एडमिट कार्ड जारी | 18 मई 2025 |
बिहार बी.एड प्रवेश परीक्षा तिथि | 24 मई 2024 (संभावित टाइपो, 2025 हो सकता है) |
परिणाम घोषणा (अनुमानित) | 10 जून 2025 |
श्रेणीवार आवेदन शुल्क:–
श्रेणी | आवेदन शुल्क |
---|---|
सामान्य / अनारक्षित | ₹ 1,000 |
दिव्यांग / EBC / BC / महिला / EWS | ₹ 750 |
SC/ST | ₹ 500 |
27अप्रैल तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन का अंतिम तिथि
बिहार राज्य स्तरीय बी० एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025 (CET-B.Ed. & Shiksha Shastri-2025) बी० एड० एवं शिक्षा शास्त्री पाठ्यक्रम में नामांकन संबंधी अति आवश्यक सूचना
बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा
दो वर्षीय बी०एड० एवं शिक्षा शास्त्री सत्र 2025-27 हेतु नामांकन के इक्छुक अभ्यर्थियों से संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 (CET-B.Ed. & Shiksha Shastri-2025) में सम्मिलित होने के लिए एतद् द्वारा आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र www.biharcetbed-Inmu.in के माध्यम से भरा जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र जमा करने की तिथि 04.04.2025 से 02.05.2025 तक निर्धारित है। इससे संबंधित अर्हता, निर्देश, ऑनलाइन प्रक्रिया एवं विवरणिका उपर्युक्त वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
बी० एड० एवं शिक्षा शास्त्री पाठ्यक्रम में नामांकन
सूचनीय है कि बिहार राज्यपाल सचिवालय, पटना द्वारा पारित Statute for Conducting Combined Entrance Test for B.Ed. Colleges affiliated to State Universities of Bihar के अनुसार Bihar State Universities Act, 1976 (amended upto date), Patna University Act 1976, Nalanda Open University Act, 1995 एवं Aryabhatta Knowledge University Act, 2008 के अंतर्गत अंगीभूत/संबंधता प्राप्त तथा NCTE से मान्यता प्राप्त सभी बी०एड० एवं शिक्षा शास्त्री कॉलेजों में नामांकन, संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का काउंसलिंग के आधार पर ही किया जाना है।
37,300 सीटों पर पिछले साल हुआ था नामांकन
माननीय राज्यपाल सचिवालय की अधिसूचना B.S.U. (Regulation)- 16/2015 (Part-2) 282/GS (1), दिनांक 24/02/2025 एवं BSU-18/2019-283/GS (1), दिनांक 24.02.2025 द्वारा दो वर्षीय बी०एड० एवं शिक्षा शास्त्री के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 (CET-B.Ed.-2025) का आयोजन एवं इसमें सफल उम्मीदवारों की काउंसलिंग का दायित्व ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को सौंपा गया है।
शिक्षा शास्त्री के लिए भी एक साथ होगा आवेदन
उपर्युक्त अधिसूचना एवं परिनियम के विभिन्न प्रावधानों के सन्दर्भ में सभी सबंधित संस्थानों तथा बी०एड० एवं शिक्षा शास्त्री पाठयक्रम में नामांकन के इच्छुक सभी अभ्यर्थियों, अभिभावकों एवं अन्य संबंधित को सूचित किया जाता है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने, तदुप तदुपरांत काउंसलिंग आयोजित कर नामांकन कराने का शासनादेश (Mandate) मात्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को प्राप्त है। अनधिकृत रूप में इससे भिन्न उपर्युक्त अधिनियमों के अधीन संचालित होनेवाले कोई संस्थान बी०एड० एवं शिक्षा शास्त्री पाठ्यक्रम के लिए सत्र 2025-27 में अपने स्तर से नामांकन या काउंसलिंग आयोजित करता है तो इसे वैध नहीं माना जायेगा एवं उनके विरुद्ध उपयुक्त विधिसम्मत कारवाई की जाएगी।
कुछ उपयोगी महत्वपूर्ण लिंक
YOUTUBE | SUBSCRIBE |
TELEGRAM | join |
Whatsapp Group Join | CLICK HERE |