बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि का पैसा आना शुरू- यहाँ से चेक करें

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि का पैसा आना शुरू- यहाँ से चेक करें

उच्च शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करने एवं छात्र/छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाकर समाज की मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री बालक / बालिका प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत निम्न योजनाओं हेतु लाभान्वित किया जाना है:-

यह राशि सीधे पात्र लाभुकों के खाते में DBT के माध्यम से अन्तरित की जायेगी।

पात्र लागुकों को ऑनलाईन प्रोत्साहन राशि उनके खाते में अन्तरित करने हेतु NIC द्वारा एक पोर्टल का निर्माण किया गया है, जिसमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मैट्रिक एवं इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में उत्तीर्ण सभी योग्य छात्र/छात्राओं की जिलावार एवं संस्थानवार विवरण अपलोड कर दिया गया है।

तदालोक में सभी पात्र छात्र/छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि वे NIC के द्वारा विकसित मेधासौपट पोर्टल पर www.medhasoft.bihar.gov.in के माध्यम से Login कर स्वयं से संबंधित सभी सूचनाओं की सत्यता की जाँच कर लें।

ज्ञातव्य हो कि संबंधित पोर्टल दिनांक-15.08.2025 से खुला हुआ है।

इसके अलावा उक्त पोर्टल में Login करने के पश्चात रिक्त कॉलम में वांछित सूचनाओं यथा अपना बैंक खाता नं०, बैंक शाखा का नाम, आई०एफ०एस०सी० कोड एवं आधार संख्या से संबंधित सूचना आदि को अंकित किया जाना है।

  • बैंक खाता संख्या
  • बैंक शाखा का नाम
  • IFSC कोड
  • आधार संख्या

NIC के द्वारा विकसित मेधासॉफ्ट पोर्टल पर Login करने के लिए छात्र/छात्राओं को संबंधित परीक्षा का पंजीयन संख्या के साथ जन्मतिथि अथवा मैट्रिक / इन्टरमीडिएट परीक्षा, 2025 में हासिल किये गये कुल प्राप्तांक की आवश्यकता पड़ेगी।

  • पंजीयन संख्या (Registration Number)
  • जन्मतिथि या मैट्रिक/इंटर परीक्षा 2025 में प्राप्त कुल अंक

ध्यान रहे कि बैंक खाता आधार से Seeded हो तथा पात्र छात्र/छात्राओं के अपने नाम से बैंक खाता खुला होना चाहिए तथा यह खाता राष्ट्रीयकृत बैंक, मान्यता प्राप्त निजी बैंक अथवा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बिहार में अवस्थित किसी शाखा में संचालित होना चाहिए।

इंटरनेट के माध्यम से सूचनाओं को अंकित किये जाने क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने पर विशेष ध्यान रखा जाये। प्रयास किया जाए की सूचनाओं को अंकित किये जाने का कार्य निजी अथवा घरेलू मोबाईल / लैपटॉप / कम्प्यूटर आदि के माध्यम से किया जाय।

किसी भी प्रकार की तकनीकी सहायता के लिए मोबाईल नं0-8986294256, 9534547098, एवं ईमेल-mkuyinter2022@gmail.com पर सहयोग प्राप्त किया जा सकता है।

उक्त योजना हेतु ऑनलाईन आवेदन मेधासॉफ्ट पोर्टल (www.medhasoft.bihar.gov.in) के माध्यम से ही किया जायेगा। अन्य किसी पोर्टल / माध्यम से किये गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे।

उक्त सूचना www.state.bihar.gov.in/prdbihar पर भी देखी जा सकती है।

निदेशक, प्राथमिक शिक्षा
-सह-नोडल पदाधिकारी, डी०बी०टी०, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना।

बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर पास छात्रों के लिए यह योजना पढ़ाई जारी रखने का सुनहरा मौका है। सरकार द्वारा दी जाने वाली यह राशि सीधे बैंक खाते में भेजी जा रही है। अगर अभी तक आपके खाते में पैसा नहीं आया है तो आप तुरंत Medhasoft Portal पर लॉगिन करके अपना स्टेटस चेक करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top