बिहार में क्लर्क पद पर बम्पर बहाली | 8298 पद पर बहाली- यहाँ से देखें नोटिफिकेशन

बिहार में क्लर्क पद पर बम्पर बहाली | 8298 पद पर बहाली- यहाँ से देखें नोटिफिकेशन

बिहार में क्लर्क पद पर बम्पर बहाली | 8298 पद पर बहाली- यहाँ से देखें नोटिफिकेशन:- निम्नवर्गीय लिपिक के पदों पर होगी भर्ती

पंचायती राज विभाग ने निम्नवर्गीय लिपिक के 8298 रिक्त पदों पर नियुक्ति करने का प्रस्ताव बिहार कर्मचारी चयन आयोग को भेज दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग से आरक्षण मसले पर रोस्टर क्लीयरेंस के होने के बाद ये कार्रवाई की गई है। जल्द ही प्रतियोगी परीक्षा होगी।इन रिक्त पदों पर नियुक्ति होने से क्षेत्र में पंचायत स्तरीय योजनाओं की सही तरीके से मॉनिटरिंग हो पाएगी। ग्राम पंचायत के कार्यालय एवं पंचायत राज अभियंत्रण संगठन के कार्यालयों में तैनात करने के लिए 8093 निम्नवर्गीय लिपिक के पदों का सृजन बीते महीने ही किया गया है।

पंचायती राज विभाग के बढ़ते कार्यक्षेत्र एवं गतिविधियों के दृष्टिकोण से पंचायती राज विभाग के नियंत्रणाधीन क्षेत्रीय कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों की नियुक्ति एवं प्रोन्नति हेतु सेवा विनियमित किये जाने के उद्देश्य से पंचायती राज विभाग क्षेत्रीय कार्यालय लिपिकीय संवर्ग (भर्ती एवं सेवाशर्त) नियमावली. 2018 का गठन किया गया है।

पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों के सतत् प्रशिक्षण, पंचायत स्तरीय योजनाओं यथा केन्द्रीय वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग, मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना, जल जीवन हरियाली एवं सभी गाँवों में स्ट्रीट लाईट योजना, पंचायत सरकार भवन एवं सामुदायिक भदन आदि के समुचित अभिलेखन हेतु पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत कार्यालय में लिपिक के पद का सृजन किया गया है।

  • केंद्रीय एवं राज्य योजनाएं
  • प्रधानमंत्री आवास योजना
  • मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना
  • नाली-गली पक्कीकरण योजना
  • जल जीवन हरियाली योजना
  • स्ट्रीट लाइट योजना
  • ग्राम पंचायत भवन निर्माण एवं अभिलेख संधारण आदि

विभागीय अधिसूचना संख्या-6130 दिनांक 08.11.2018 द्वारा पंचायती राज विभाग क्षेत्रीय कार्यालय लिपिकीय संवर्ग (भर्ती एवं सेवाशत्ते) नियमावली, 2018 अधिसूचित है। उक्त अधिसूचना की कंडिका-2(ii) में क्षेत्रीय कार्यालय से अभिप्रेत है. प्रमंडलीय उप निदेशक पंचायत राज का कार्यालय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी का कार्यालय, जिला पंचायत राज प्रशिक्षण संस्थान का कार्यालय एवं मुखिया सरपंच प्रशिक्षण संस्थान का कार्यालय। ग्राम पंचायत स्तर पर निम्नवर्गीय लिपिकों के सृजित पदों पर नियुक्ति हेतु पंचायती राज विभाग क्षेत्रीय कार्यालय लिपिकीय संवर्ग (भर्ती एवं सेवाशर्ते) नियमावली, 2018 की कंडिका-2(ii) में ग्राम पंचायत का कार्यालय को जोड़ा जायेगा।

पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत कार्यालयों में अनुश्रवण एवं नियंत्रण कार्य को सशक्त बनाने हेतु लिपिकीय संवर्ग के निम्नवर्गीय लिपिक के 8093 पदों के सृजन के फलस्वरूप पदों का विवरण निम्नवत है:-

नोट: कुल सृजित पद 8093 में अवकाश रहित पदों की संख्या 40 है।

स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय अंतग्रत “मुख्य शीर्ष-2515-अन्य ग्राम विकास कार्यक्रम-उपमुख्य शीर्ष-00-लघुशीर्ष-001-निदेशन एवं प्रशासन-उपशीर्ष-0003-जिला पंचायत स्थापना मद के अंतर्गत लिपिक संवर्ग के निम्नवर्गीय लिपिक पदों के सृजन के फलस्वरूप अनुमानित व्यय विवरणी :-

कुल व्यय :-₹3,15,06,37,272.00/- (तीन अरब पन्द्रह करोड़ छह लाख सैतीस हजार दो सौ बहत्तर रूपये) मात्र।

सचिव
पंचायती राज विभाग
PAT

इस निर्णय से पंचायत स्तर पर योजनाओं के संचालन, रिकॉर्ड प्रबंधन, फंड के समुचित उपयोग और जनता तक सेवाओं की पहुँच में सुधार होगा। यह कदम पंचायती राज व्यवस्था को और अधिक सशक्त और उत्तरदायी बनाएगा।

Apply OnlineActive SOON 
Download Official NotificationClick Here
Official WebsiteCLICK HERE
Whatsapp Group JoinCLICK HERE
Telegram ChannelJOIN
YouTube ChannelSUBSCRIBE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top