बिहार में बम्पर बहाली – 2.11 लाख से अधिक सिटों पर बहाली | यहाँ से करें आवेदन

बिहार में बम्पर बहाली - 2.11 लाख से अधिक सिटों पर बहाली | यहाँ से करें आवेदन

बिहार में बम्पर बहाली – 2.11 लाख से अधिक सिटों पर बहाली | यहाँ से करें आवेदन:-राज्य में जल्द ही सरकारी नौकरियों का बड़ा पिटारा खुलने वाला है. सामान्य प्रशासन विभाग ने रोस्टर क्लियर करते हुए विभिन्न संवर्गों में 2.11 लाख से अधिक पदों पर भर्ती के लिए रिक्तियों की सूची संबंधित आयोगों को भेज दी है, इसमें सबसे अधिक नियुक्ति स्कूली शिक्षकों की होनी वाली है. अब चरणवार इन पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किये जायेंगे. इसके साथ ही, 2.80 लाख और पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना की प्रक्रिया भी जारी है. कुल मिलाकर पांच लाख पदों पर बहाली की प्रक्रिया अगले साल बिहार विधानसभा चुनाव के पहले पूरी कर ली जायेगी.

बीपीएससी को सरकार ने 1,34,572 शिक्षक पदों की अधियाचना उपलब्ध करा दी है. अगले कुछ महीनों में इसके लिए विज्ञापन जारी किये जायेंगे. इसी प्रकार कॉलेज और विवि के शिक्षकों के 4,261 पदों को भरे जाने की जिम्मेवारी राज्य विवि सेवा आयोग को दी गयी है. स्वास्थ्य महकमे में 12,169 पदों पर नियुक्ति होनी है. इसमें डॉक्टरों के 1,394 पदों पर भर्ती के लिए बीपीएससी को जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

जबकि लिपिक संवर्ग के 69 पदों के लिए राज्य कर्मचारी चयन आयोग और तकनीकी पदों के लिए तकनीकी सेवा आयोग को अधियाचना भेजी गयी है. दारोगा के 1,339 पदों पर बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग बहाली करेगा. वहीं सिपाही के 21,391 पदों को भरे जाने के लिए केंद्रीय चयन पर्षद को अधियाचना भेजी गयी है. इसी प्रकार पंचायती राज विभाग के 4,070 के पदों के लिए राज्य कर्मचारी चयन आयोग को अधियाचना भेजी गयी है.

इस विभाग के 168 पदों को बीपीएससी की ओर से भरा जायेगा. सामान्य प्रशासन में ही 3,125 पदों में बहाली के लिए बीपीएससी को 355 व 2,763 पदों के लिए कर्मचारी चयन आयोग को अधियाचना भेजी गयी है. श्रम संसाधन विभाग में अधिकारियों के 146 पदों के लिए बीपीएससी और कर्मियों के 588 पदों के लिए कर्मचारी चयन आयोग तथा 2,189 तकनीकी पदों के लिए तकनीकी सेवा आयोग को अधियाचना भेजी गयी है.

विभागपद
शिक्षा1,38,833
गृह22,730
दारोगा1,339
सिपाही21,391
स्वास्थ्य12,169
पंचायती राज4,070
राजस्व भूमि सुधार3,769
जल संसाधन4,939
लघु जल संसाधन1,002
ग्रामीण कार्य1,843
नगर विकास2,759
कृषि1,441
कैबिनेट विभाग1,313
कला संस्कृति50
भवन निर्माण1,525
पीएचइडी1,351
विज्ञान व प्रावैधिकी770
परिवहन विभाग106
खान भूतत्व58
पथ निर्माण1,219
योजना एवं विकास3,417
पर्यावरण एवं वन111
मद्य निषेध522
सहकारिता140
गन्ना उद्योग256
वाणिज्यकर195
खाद्य उपभोक्ता संरक्षण172
वित्त विभाग165
विभागपद
बीपीएससी1,38,741
कर्मचारी चयन आयोग18,770
तकनीकी सेवा आयोग27,261
विवि सेवा आयोग4,281
पुलिस सेवा आयोग1,339
केंद्रीय चयन पर्षद21,391
कुल पद2,11,783

नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि विभाग में स्वीकृत विभिन्न कोटि के पदों पर नियमित नियुक्तिके लिए 3956 पदों की अधियाचना आयोग को भेजी गयी है. इन पर शीघ्र ही नियुक्ति होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि विभाग में अलग-अलग पदों पर इंजीनियरों की बहाली की प्रक्रिया जारी है.

सहायक अभियंता (असैनिक) के 168 व सहायक अभियंता (यांत्रिक) के 58 पदों पर नियमित नियुक्ति हो चुकी है. 272 सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी है. 80 सहायक नगर योजना (टाउन प्लानिंग) पर्यवेक्षक की नियुक्ति हुई है.

नगर विकास मंत्री ने कहा कि विभाग में अभियंताओं की कमी को दूर करने के लिए अगले कुछ महीने के अंदर 60 कार्यपालक अभियंता भी बहाल किये जायेंगे. इसको लेकर सितंबर 2024 में विज्ञापन जारी किया था. इनकी नियुक्ति अगले महीने तक होने की संभावना है. अधीक्षण अभियंता के 12 और मुख्य अभियंता के सात पदों पर संविदा भर्ती के लिए प्रक्रिया जारी है.

Whatsapp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBESUBSCRIBE

Bihar Special

Latest Jobs

1 thought on “बिहार में बम्पर बहाली – 2.11 लाख से अधिक सिटों पर बहाली | यहाँ से करें आवेदन”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top