बिहार में मैट्रिक इंटर ग्रेजुएशन पास के लिए सरकारी नौकरी | 5208 पद पर बहाली:-स्नातक स्तरीय 1481 और कार्यालय परिचारी के 3727 पदों पर बहाली
बीएसएससी : स्नातक स्तरीय व परिचारी पदों पर 5208 भर्तियां, ऑनलाइन आवेदन शुरू
बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में स्नातक स्तरीय और कार्यालय परिचारी के 5208 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार तय तारीखों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्नातक स्तरीय पदों के लिए 17 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। स्नातक स्तरीय 1481 पदों पर बहाली होगी।
इसमें सामान्य प्रशासन विभाग में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 1064 पदों पर भर्ती होगी।
योजना सहायक के 88, कनीय सांख्यिकी सहायक के पांच, डेटा एंट्री ऑपरेटर के एक, अंकेक्षक के 125, अंकेक्षक सहयोग समितियों के 198 पदों पर बहाली की जाएगी। वहीं, परिचारी के लिए 25 अगस्त से 26 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें कुल 3727 पद भरे जाएंगे। निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग में कार्यालय परिचारी के 203, श्रम संसाधान विभाग में 52, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में 79, योजना एवं विकास विभाग में 11, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में 13, निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण में 37, पथ निर्माण विभाग में 26 पदों पर बहाली की जाएगी।
इसी तरह सामान्य प्रशासन विभाग में 21, लघु जल संसाधन विभाग में 15, – अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग में 11, वाणिज्य कर विभाग में 18, अंकेक्षण निदेशालय वित्त विभाग में 28, उद्योग विभाग में छह, परिवहन विभाग में 37 पदों पर नियुक्ति होगी।
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में 1138 पद
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में 1138, भवन निर्माण विभाग में 500, नगर विकास एवं आवास विभाग में 10, गव्य विकास निदेशालय में 26, निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण में पांच, श्रम संसाधन विभाग में चार, बिहार राज्य योजना पर्षद में 12, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 29 पदों पर नियुक्ति होगी। गन्ना उद्योग विभाग में 13, जल संसाधन विभाग में 62, मुख्य अभियंता विभाग में दो, पंचायती राज विभाग में चार, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में 17, सहकारिता विभाग में 79, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में तीन पदों पर नियुक्ति होगी।
पटना समाहरणालय में 221 पदों पर बहाली होगी
समाहरणालय भागलपुर में 111, समाहरणालय मुजफ्फरपुर में 100, समाहरणालय अरवल में 22, समाहरणालय कटिहार में 58, समाहरणालय नालंदा में 57, समाहरणालय रोहतास में 40, समाहरणालय खगड़िया में 35, समाहरणालय किशनगंज में 24, समाहरणालय बक्सर में 23, समाहरणालय पटना में 221, समाहरणालय भोजपुर में 51, समाहरणालय जमुई में 14, समाहरणालय बेगूसराय में 108, समाहरणालय जहानाबाद में पांच, आयुक्त कार्यालय भागलपुर प्रमंडल में नौ, आयुक्त कार्यालय पटना प्रमंडल में छह पदों नियुक्त की जाएगी।
नौकरी की राह देख रहे युवा 25 अगस्त से कर सकते हैं आवेदन
BSSC : बिहार में 3727 ऑफिस अटेंडेंट की बहाली होगी
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने ऑफिस अटेंडेंट के 3727 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bssc. bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 25 अगस्त 2025 से आवेदन शुरू होगा। लेवल-1 के अनुसार सैलरी होगी। प्रीलिम्स एग्जाम में 100 ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन होंगे। इनमें जनरल स्टडीज विषय से 40 अंक, मैथ्स 30 अंक, सामान्य हिंदी 30 अंक का होगा। एग्जाम ड्यूरेशन 2 घंटे होगा। सही उत्तर पर 4 अंक, गलत पर 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
लास्ट डेट
26 सितंबर 2025
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी को 540 रुपए और अन्य को 135 रुपए देने होंगे।
आयु सीमा
न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम एज लिमिट 37 वर्ष निर्धारित की गई है। ओबीसी को 3 वर्ष की छूट और एससी, एसटी को 5 वर्ष की छूट दी जा रही है। उम्र की गणना 1 अगस्त 2025 से की जाएगी।
कैसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं। होम पेज पर दिए गए ऑफिस अटेंडेंट के अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। अब डिटेल्स दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें। डॉक्युमेंट्स अपलोड करें। फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
चयन प्रक्रिया
प्रीलिम्स एग्जाम, मेन्स एग्जाम और डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर चयन होगा।
IMPORTANT LINKS
YOUTUBE | SUBSCRIBE | ||||
Join Our Whatsapp Channel | CLICK HERE | ||||
Join Our Telegram Group | join |
Latest Jobs
- Patna High court Stenographer Recruitment 2025 | पटना हाइकोर्ट में स्टेनोग्राफर के पद पर बहाली
- UPSC EPFO Vacancy 2025 | UPSC में EPFO के पद पर बम्पर बहाली | जल्दी करें आवेदन
- Bihar Jeevika BRPLS Vacancy 2025 | बिहार जीविका बहाली 2025 | जल्दी करें आवेदन
- बिहार में बम्पर बहाली | बिहार में अब सबको मिलेगा सरकारी नौकरी
- Lic AAO/AE Recruitment 2025 | Lic में ऑफिसर के पद पर बहाली- यहाँ से करें आवेदन
- Bssc 4th Graduate level Recruitment 2025 | BSSC ग्रेजुएट लेवल के लिए बम्पर बहाली
- Delhi High Court Attendant Recruitment 2025 | दिल्ली हाइकोर्ट में मैट्रिक पास के लिए बहाली
- UP Police Si Recruitment 2025 | यूपी में दरोगा बनने के लिए करें आवेदन
- BPSC LDC 2025 Form | BPSC लोवर डिवीजन क्लर्क के लिए करें आवेदन
- रेलवे RRB पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती 2025 – 434 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन