मैट्रिक पास के लिए BSF में बम्पर बहाली – भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तहत बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने भारतीय पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के कुल 3588 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं.बीएसएफ में कांस्टेबल के 3588 पदों पर मौका
BSF कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) आवश्यक योग्यता
कांस्टेबल (बढ़ई), कांस्टेबल (प्लंबर), कांस्टेबल (पेंटर), कांस्टेबल (इलेक्ट्रीशियन), कांस्टेबल (पंप ऑपरेटर) और कांस्टेबल (अपहोल्स्टर) ट्रेड के लिए किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में आइटीआइ से दो वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स या औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान या सरकार से संबद्ध व्यावसायिक संस्थान से एक वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स एवं संबंधित ट्रेड में कम से कम एक वर्ष का कार्य अनुभव रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण दिये गये लिंक से प्राप्त करें.
महत्वपूर्ण तिथियाँ तालिका
आवेदन शुरू होने की तिथि | 25 जुलाई 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 23 अगस्त 2025 |
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि | 23 अगस्त 2025 |
सुधार (Correction) विंडो | 24 अगस्त 2025 से 26 अगस्त 2025 |
BSF कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) आयु सीमा
आवेदक की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जायेगी,
BSF कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) चयन प्रक्रिया
कास्टेबल के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन चार चरणों पर आधारित चयन प्रक्रिया के आधार पर किया जायेगा. पहला चरण फिजिकल टेस्ट का होगा, जिसमें पुरुष उम्मीदवारों को 5 किमी की दौड़ 24 मिनट में पूरी करनी होगी. वहीं, महिला उम्मीदवारों को 1.6 किमी की दौड़ 8.30 मिनट में पूरी करनी होगी, फिजिकल टेस्ट क्वालिफाइंग होगा, दूसरा चरण ऑनलाइन लिखित परीक्षा का होगा. दो घंटे की इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के तीसरे चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का सामना करना होगा. इसके बाद चौथा चरण ट्रेड टेस्ट का होगा.
अंतिम तिथि 23 अगस्त
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क : आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क नहीं देना है. विवरण देखें: https://rectt.bsf.gov. in/static/bsf/pdf/08306a4a-65f0-11f0-9075-0ac9bff458eb. pdf?rel=2025072501)
आवेदन शुल्क (Application Fees)
श्रेणी | आवेदन शुल्क |
---|---|
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस | ₹100/- |
एससी / एसटी / पीएच | ₹00/- |
BSF कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) वेतन
कांस्टेबल पदों पर अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 21,700 से 69,100 रुपये प्रतिमाह वेतन के रूप में दिये जायेंगे,
स्पोर्ट्स कोटा के तहत बीएसएफ में भरे जायेंगे कांस्टेबल के 241 पद
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने भारतीय पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से स्पोर्ट्स कोटा के तहत कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 241 पदों पर आवेदन मांगे हैं.
आवश्यक योग्यता
मान्यताप्राप्त संस्थान से दसवीं पास करनेवाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों के पास स्पोर्ट्स उपलब्धि प्रमाणपत्र होना आवश्यक है. साथ ही उम्मीदवारों को शारीरिक योग्यता के मानदंडों को भी पूरा करना होगा, स्पोर्ट्स योग्यता एवं शारीरिक योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
अंतिम तिथि 20 अगस्त
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, आवेदन शुल्क के रूप में 147 रुपये देने होंगे.विवरण देखें: https://rectt.bsf.gov.in/static/bsf/pdf/3c414bdc-5ca6-11f0-8331-0a1dcac2b80f.pdf?rel=2025072501
आयु सीमा
आवेदक की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया, वेतन
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंटेशन, मेरिट लिस्ट एवं मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर चयन होगा. वेतन चयनित उम्मीदवारों को 21,700 से 69,100 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे,
IMPORTANT LINKS
Apply Online | Link Active |
Apply Online | Registration | Login |
Download Official Notification | Constable Sports Quota \ Constable Tradesman |
Official Website | https://rectt.bsf.gov.in/ |
Whatsapp Group Join | CLICK HERE |
Telegram Channel | JOIN |
YouTube Channel | SUBSCRIBE |
Latest Jobs
- UPSC EPFO Vacancy 2025 | UPSC में EPFO के पद पर बम्पर बहाली | जल्दी करें आवेदन
- IB Security Assistant Vacancy 2025 | खुफिया विभाग में सिक्युरिटी असिस्टेंट पद पर बम्पर बहाली | मैट्रिक पास करें आवेदन
- Bihar police CSBC driver constable form 2025 | बिहार पुलिस में ड्राइवर की बम्पर बहाली
- बिहार में क्लर्क पद पर बम्पर बहाली | 8298 पद पर बहाली- यहाँ से देखें नोटिफिकेशन
- BPSC LDC 2025 Form | BPSC लोवर डिवीजन क्लर्क के लिए करें आवेदन