मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए डायरेक्ट हो रहा है रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म भी भरें:-वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने के लिए पंजीयन / अनुमति आवेदन एवं परीक्षा आवेदन से छूटे हुए छात्र/छात्राओं का :-
- (i) पंजीयन / अनुमति आवेदन दिनांक 21.11.2024 तक विलंब शुल्क के साथ भरने एवं
- (ii) परीक्षा आवेदन दिनांक 23.11.2024 तक विलंब शुल्क के साथ भरने हेतु आवश्यक सूचना
एतद् द्वारा राज्य के माध्यमिक स्तर के मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित के लिए समिति की वेबसाईट https://secondary.biharboardonline.com पर विलंब शुल्क के साथ ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति आवेदन भरने के लिए विज्ञप्ति संख्या- पी०आर० 163/2023, पी०आर० 175/2023, पी०आर० 188/2023, पी०आर० 211/2023, पी०आर० 238/2023, पी0आर0 255/2023, पी०आर० 285/2023, पी०आर० 307/2023, पी०आर० 221/2024, पी०आर० 228/2024, पी०आर० 264/2024 एवं पी०आर0 389/2024 के द्वारा दिनांक 17.11.2024 तक तथा परीक्षा आवेदन भरने हेतु विज्ञप्ति संख्या- पी०आर० 320/24, पी०आर० 347/2024, पी०आर० 356/2024, पी०आर० 366/2024, पी०आर०375/2024 एवं पी०आर० 389/2024 द्वारा दिनांक 19.11.2024 तक निर्धारित की गई थी।
छात्रहित को ध्यान में रखते हुए वार्षिक माध्यमिक परीक्षा,
2025 में सम्मिलित होने के लिए पंजीयन / अनुमति भरने से वंचित रह गये छात्र/छात्राओं का एवं परीक्षा आवेदन से छूटे हुए छात्र/छात्राओं का पंजीयन / अनुमति आवेदन विलंब शुल्क के साथ दिनांक 21.11.2024 तक भरा जाएगा तथा उनका परीक्षा आवेदन विलंब शुल्क के साथ दिनांक 23.11.2024 तक अंतिम रूप से अवधि विस्तारित की जाती है। ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति आवेदन भरते समय संबंधित विद्यार्थी की उपस्थिति अपेक्षित है।
विद्यार्थी की मौजूदगी में ही पंजीयन / अनुमति आवेदन भरा जाएगा।
- (1) पंजीयन/अनुमति आवेदन ऑनलाईन भरने हेतु निर्धारित अवधि (21.11.2024) के तहत यह व्यवस्था की गई है कि विद्यालय के प्रधान द्वारा पंजीयन / अनुमति आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क (विलंब शुल्क के साथ) दिनांक 21.11.2024 तक जमा किये जायेंगे तथा इसके साथ-साथ इसी अवधि में पंजीयन / अनुमति आवेदन भी भरे जायेंगे। यहाँ यह स्पष्ट किया जाता है कि छात्र/छात्राओं का निर्धारित शुल्क (विलंब शुल्क के साथ) पहले जमा होगा, उसके उपरान्त ही उनका पंजीयन / अनुमति आवेदन भरा जा सकेगा।
- (ii) इसी प्रकार परीक्षा आवेदन ऑनलाईन भरने हेतु निर्धारित अवधि (23.11.2024) में विद्यालय के प्रधान द्वारा परीक्षा आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क (विलंब शुल्क के साथ) दिनांक 23.11.2024 तक जमा किये जायेंगे तथा इसी अवधि में परीक्षा आवेदन भी भरे जायेंगे। परीक्षा आवेदन भरने हेतु निर्धारित शुल्क (विलंब शुल्क के साथ) पहले जमा होगा, उसके उपरान्त ही परीक्षा आवेदन भरा जा सकेगा।
- (iii) जिन छात्र/छात्राओं का पंजीयन / अनुमति आवेदन दिनांक 21.11.2024 तक भरा जाएगा, उनका मूल पंजीयन कार्ड समिति की वेबसाईट पर अपलोड कर दिया जाएगा, जिसके आधार पर उनका परीक्षा आवेदन दिनांक 23.11.2024 तक भरा जा सकेगा।
- (iv) परीक्षा आवेदन भरने हेतु निर्धारित अवधि दिनांक 23.11.2024 में उन छात्र/छात्राओं का भी परीक्षा आवेदन भरा जा सकेगा, जिनका पंजीयन / अनुमति आवेदन पूर्व से भरा गया है तथा उनका हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी पंजीकरण कार्ड समिति की वेबसाईट पर अपलोड है।
- (v) इस अवधि में वैसे छात्र/छात्राओं का भी परीक्षा आवेदन भरा जा सकेगा, जिनका पूर्व से निर्धारित शुल्क जमा है तथा हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी पंजीयन कार्ड समिति की वेबसाईट पर अपलोड है, किन्तु किसी कारणवश उनका परीक्षा आवेदन ऑनलाईन भरना छूट गया है।
ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति एवं परीक्षा आवेदन हेतु विलंब शुल्क के साथ भरने हेतु निर्धारित शुल्क का विवरण निम्नवत् है:-
(i) पंजीयन / अनुमति आवेदन के लिए शुल्क
मद | नियमित कोटि के लिए | स्वतंत्र कोटि के लिए |
ऑनलाईन पंजीयन आवेदन पत्र शुल्क | ₹50 | ₹50 |
ऑनलाईन डाटा इन्ट्री शुल्क | ₹50 | ₹50 |
पंजीयन शुल्क | ₹250 | ₹250 |
अनुमति शुल्क | ₹— | ₹130 |
विलंब शुल्क | ₹100 | ₹100 |
कुल राशि | ₹450 | ₹580 |
नोट-
ऑनलाईन डाटा इन्ट्री शुल्क रूपये 50/- (पचास) में से रूपये 30/- (तीस) शिक्षण संस्थान द्वारा रखा जाएगा, जिसका उपयोग शिक्षण संस्थान द्वारा विद्यार्थी के ऑनलाईन आवेदन भरने तथा उन्हें डमी/मूल पंजीयन कार्ड डाउनलोड कर प्राप्त कराने के मद में किया जाएगा।
(ii) परीक्षा आवेदन के लिए शुल्क
मद | सामान्य कोटि के लिए | आरक्षित कोटि SC, ST & EBC (BC-4) के लिए |
आरक्षित कोटि SC, ST & EBC (BC-4) के लिए | ₹70.00 | ₹70.00 |
परीक्षा शुल्क | ₹115.00 | —- |
विविध शुल्क | ₹430.00 | ₹7430.00 |
अंक पत्र शुल्क | ₹170.00 | ₹170.00 |
औपबंधिक प्रमाण पत्र शुल्क (सभी विषयों में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी के लिए) | ₹110.00 | ₹110.00 |
विज्ञान आन्तरिक शुल्क (सभी विषयों में सम्मिलित होने बाले परीक्षार्थी के लिए) | ₹55.00 | ₹55.00 |
कुल | ₹950,00 | ₹835,00 |
व्यावहारिक परीक्षा शुल्क (केवल गृह विज्ञान, नृत्य, संगीत एवं ललित कला विषय में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी के लिए | ₹30.00 | ₹30.00 |
विलंब शुल्क | ₹150.00 | ₹150.00 |
ऑनलाईन शुल्क (रु० 30/-) शिक्षण संस्थान द्वारा रखा जाएगा, जिसका उपयोग विद्यालय प्रधान द्वारा विद्यार्थी के ऑनलाईन आवेदन भरने तथा उन्हें डमी/मूल प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्राप्त कराने के मद में किया जाएगा। | ₹30.00 | ₹30.00 |
कुल | ₹1160.00 | ₹1045.00 |
नोटः-
- 1. ऑनलाईन शुल्क (रु० 30/-) शिक्षण संस्थान द्वारा रखा जाएगा, जिसका उपयोग शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा विद्यार्थी के ऑनलाईन आवेदन भरने तथा उन्हें डमी / मूल प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्राप्त कराने के मद में किया जाएगा।
- 2. बेटरमेन्ट एवं एकल विषय (अंग्रेजी) की परीक्षा के लिए प्रति परीक्षार्थी निर्धारित परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त 200.00 रुपये अनुमति शुल्क अलग से देय है, जो परीक्षा शुल्क के साथ जमा करना अनिवार्य है।
- 3. माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित एवं अनुत्तीर्ण पूर्ववर्ती / कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थियों को औपबंधिक प्रमाण पत्र शुल्क 110.00 रूपये, विज्ञान आन्तरिक शुल्क 55.00 रूपये एवं व्यावहारिक परीक्षा शुल्क 30.00 रूपये देय नहीं है।
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए दो प्रकार के आवेदन पत्र का प्रपत्र पोर्टल पर अपलोड किया गया है, जो निम्नवत है।-
- i.सत्र 2024-25 के लिए पंजीकृत नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों के लिए:-
- यह प्रपत्र दो खण्डों यथा खण्ड-A एवं खण्ड-B में है। खण्ड-A में क्रमांक 01 से 15 तक विद्यार्थी का विवरण भरा हुआ है, जो विद्यार्थी के पंजीकरण विवरणों के आधार पर है। उसमें विद्यार्थी द्वारा कोई भी छेड़-छाड़/परिवर्तन नहीं किया जाना है। विद्यार्थी द्वारा मात्र खण्ड-B में क्रमांक 16 से 34 तक के विवरणों को भरा जाना है।
- ii . सत्र 2024-25 के पूर्व के सत्रों के पंजीकृत एवं पात्र पूर्ववर्ती, कम्पार्टमेन्टल, समुन्नत एवं एकल विषय अंग्रेजी कोटि के विद्यार्थियों के लिएः-
- यह प्रपत्र एकीकृत (बिना खण्ड-A एवं खण्ड-B के) है. जिसका उपयोग पूर्व सत्रों के पंजीकृत उन विद्यार्थियों के द्वारा किया जाना है. जो पूर्ववर्ती परीक्षार्थी, कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थी, समुन्नत परीक्षार्थी एवं एकल विषय अंग्रेजी कोटि के परीक्षार्थी के रूप में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होना चाहते हैं।
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा,
2025 में सम्मिलित होने हेतु नियमित एवं स्वतंत्र कोटि (2024-25) के लिए पंजीकृत वैसे विद्यार्थी, जिनका उमी पंजीयन कार्ड में त्रुटि सुधार तथा डमी पंजीयन कार्ड पर मुद्रित घोषणा पत्र को विद्यार्थी व माता/पिता/अभिभावक से हस्ताक्षरित कराकर एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा स्वयं भी हस्ताक्षर कर बार-बार दिए गए अवसर के बावजूद समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है, उनका समिति के पोर्टल पर पंजीयन कार्ड एवं ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने हेतु नाम दिखाई नहीं देगा।
यहाँ यह स्पष्ट किया जाता है कि…
उक्त अवधि में केवल मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान द्वारा ही वैध छात्र/छात्राओं का पंजीयन / अनुमति एवं परीक्षा आवेदन भरा जायेगा तथा निर्धारित शुल्क जमा किया जायेगा। जिन विद्यालयों की मान्यता/संबद्धता रद/निलंबित / वापस ले ली गयी है, वैसे विद्यालयों से पंजीयन / अनुमति एवं परीक्षा आवेदन कदापि नहीं भरा जायेगा।
साथ ही किसी भी परिस्थित्ति में ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति एवं परीक्षा आवेदन भरने के दरम्यान छात्र/छात्रा एवं उनके माता-पिता के नाम तथा अन्य विवरणी के स्थान पर अंग्रेजी के वर्ण यथा-A, B, C, AB, BC, X, XY, XYZ आदि छद्म एवं बेनामी नाम/डमी आंकड़े की प्रविष्टि नहीं की जाएगी। ऐसा पाये जाने पर इस तरह के पंजीयन / अनुमति एवं परीक्षा आवेदन को रद्द करते हुए विद्यालय प्रधान के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
किसी प्रकार की असुविधा होने पर…
ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति एवं परीक्षा आवेदन भरने अथवा शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति की हेल्पलाईन नम्बर-0612-2232074 पर सम्पर्क किया जा सकता है अथवा E-mail ID: bsebsehelpdesk@gmail.com पर सूचित कर पंजीयन / अनुमति एवं परीक्षा आवेदन भरने से संबंधित समस्या का निराकरण किया जा सकता है।
सभी विद्यालयों के प्रधान, विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक को पुनः स्पष्ट किया जाता है कि…
विलंब शुल्क के साथ पंजीयन / अनुमति भरने हेतु दिनांक 13.11.2024 से 17.11.2024 एवं परीक्षा आवेदन भरने हेतु दिनांक 13.11.2024 से 19.11.2024 की विस्तारित अवधि के अन्तर्गत प्रथमतः शुल्क (विलंब शुल्क के साथ) जमा करने के उपरान्त ही पंजीयन / अनुमति एवं परीक्षा आवेदन भरा जा सकेगा।
तदालोक में सभी संबंधितों से अनुरोध है कि…
इस महत्वपूर्ण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए वार्षिक मध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने हेतु पंजीयन / अनुमति एवं परीक्षा आवेदन ऑनलाइन भरने/ भरवाने एवं शुल्क (विलंब शुल्क के साथ) जमा करने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।
परीक्षा नियंत्रक (माध्यमिक)
ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति आवेदन भरने हेतु विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 163/2023 एवं परीक्षा आवेदन भरने हेतु विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 320/2024 की अन्य शर्ते यथावत् रहेंगी।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स
ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड | यंहा से करें डाउनलोड |
Whatsapp Group Join | CLICK HERE |
TELEGRAM | join |
YOUTUBE | CLICK HERE |
Bihar Special
- मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 का सेंटर लिस्ट जारी – यहाँ से देखें कंहा होगा आपकी परीक्षा
- Inter Sent Up Exam 2025- All Subject Question Paper With Answer
- मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2025 के विधार्थीयों को झटका | दूबारा आ गया डेट – जल्दी देखें
- मैट्रिक इंटर मैट्रिक इंटर सेंट अप परीक्षा 2025 का रूटिन प्रश्नपत्र सिलेबस यहाँ से देखें
- BSEB 11th October Monthly exam 2024 All Subject question paper With Answer
- इंटर की सेंट अप परीक्षा 11 नवम्बर से – रूटिन प्रश्नपत्र और सिलेबस जारी
- BSEB 12th October Monthly exam 2024 All Subject question paper With Answer
- आगर आप भी बनना चाहते हैं टॉपर तो ये 5 गुण आज ही आपना ले
- कक्षा 9वीं 10वीं 11वीं 12वीं अक्टूबर मासिक परीक्षा 2024 | प्रश्नपत्र जारी
- बिहार जमीन सर्वे नया नियम लागू | अब वंशावली बनवाने की जरूरत नहीं
Latest Jobs
- मैट्रिक इंटर पास के लिए सरकारी नौकरी | रेलवे से लेकर टीचर तक बम्पर बहाली
- मैट्रिक इंटर और BA पास के लिए बम्पर सरकारी नौकरी | यहाँ से करें आवेदन
- बिहार में बम्पर बहाली – 2.11 लाख से अधिक सिटों पर बहाली | यहाँ से करें आवेदन
- बिहार पुलिस की 78 हजार पदों पर होगी बहाली – इस दिन से आवेदन शुरू
- रेलवे में बम्पर बहाली | मैट्रिक इंटर या ग्रेजुएशन पास जल्दी करें आवेदन
- 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी | नाबार्ड ऑफिस एटेंडेंट के लिए ऑनलाइन शुरू
- 10वीं 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी | बम्पर बहाली | यहाँ से भरें फॉर्म
- अगर आप भी जल्दी पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी तो आज से करें ऐसे तैयारी
- रेलवे में नौकरी की बहार | मैट्रिक इंटर पास करें आवेदन | बम्पर सरकारी नौकरी
- CISF कॉन्सटेबल में बम्पर बहाली | इंटर पास करें आवेदन | यहाँ से पढ़े पूरी अपडेट
Important
- सोना चाँदी के दाम में बढोत्तरी | फिर भी यहाँ से खरिदें सस्ता सोना चाँदी
- ट्रैफिक चलान में हुआ बदलाव | कोई भी नियम तोड़ने पर होगा बस इतने का फाइन
- Aadhar Bank Account Seeded Process(आधार कार्ड बैंक खाते से सीडेड करें )
- 70वीं BPSC के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू | Bihar BPSC 70th Pre Exam Recruitment 2024
- गांधीजी ने ऐसा क्या किया जीस से उनका फोटो रूपया पर है – पढिए गांधीजी पर विशेष रिपोर्ट
- टीचर बन कमा सकते हैं लाखों | टीचर बनने पर मिलेगा सेलिब्रिटी जैसा नाम और पैसा | समझें पूरी प्रक्रिया
- खेलों में बनाये अपना कैरियर | खिलाड़ी बन कमाये नाम सोहरत और दौलत | जानिए कैसे बने खिलाड़ी
- ओलंपिक में जितने पर मिलते हैं करोड़ों के इनाम | देखिए किस विजेता को कितना करोड़ मिला
- 10वीं 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी – बिना परीक्षा दिए मिलेगा नौकरी
Scholarship
- राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति (NMMSS) 2024 | मिलेगा ₹12 हजार छात्रवृत्ति | यहाँ से करें आवेदन
- राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति (NMMSS) 2024-25 | मिलेगा ₹12 हजार छात्रवृत्ति
- विडियो बनाकर भेजें- और पाये बिहार सरकार की ओर से लाखों का इनाम
- बिहार बोर्ड इंटर पास प्रोत्साहन राशि का पैसा आना शुरू – यहाँ से करें चेक
- बिहार बोर्ड मैट्रिक पास प्रोत्साहन राशि – ₹10000 आना शुरू
- बिहार में इंटर पास छात्र छात्राओं को मिल रहा है ₹24 हजार | बेरोजगारी भत्ता के लिए करें आवेदन
- रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप 2024-25 | आदित्य बिड़ला कैपिटल स्कॉलरशिप के लिए करें आवेदन
- कक्षा 1 से 12वीं तक का साईकिल पोशाक छात्रवृति का पैसा-यंहा से चेक करें
Syllabus
- विदेश पर करना है पढाई तो यहाँ है आपके लिए सम्पूर्ण जानकारी | परीक्षा | सैलरी | योग्यता
- Upsc NDA syllabus 2025 in hindi download PDF
- Upsc CDS Syllabus in Hindi – Download PDF
- Bihar SSC Inter Level exam ( Prelims+Mains) syllabus in hindi
- MPPSC Syllabus 2025 in Hindi PDF Download
- LIC AAO Syllabus Exam Pattern in Hindi 2025
- CTET Syllabus in Hindi | CTET सिलेबस हिन्दी PDF 2025
- वकील कैसे बने | lawyer / Advocate kaise bane | वकील बनना है तो ये एक्जाम दें
- एसपी कैसे बने ? SP Kaise Bane? How to Become SP? एसपी कैसे बनते हैं?
- Army kaise bane | फौजी कैसे बने | फौजी की तैयारी कैसे करें