ये स्मार्ट गैजेट और फोन जिसमें है बेहतरीन फिचर- 2025 अब खत्म होने को है। इस बार भी दुनिया के प्रतिष्ठित टेक प्लेटफॉर्म्स ने साल के बेस्ट गैजेट्स की सूची जारी की है। तीन बड़े टेक पोर्टल-Wired, Wirecutter और T3 Magazine ने अलग-अलग सेगमेंट्स के गैजेट्स को रेटिंग दी है। ऐसे में स्मार्टफोन, लैपटॉप और वियरेबल्स जैसी कैटेगरी में किन गैजेट्स को बेस्ट माना गया, और क्यों… जानिए पूरी डिटेल।
फोन से स्मार्टवॉच तक, ये हैं साल के बेस्ट गैजेट्स
बेस्ट स्मार्टफोन
बैलेंस्ड स्मार्टफोन सीरीज
गूगल पिक्सल 10 सीरीज- गूगल की पिक्सल 10 सीरीज 2025 की सबसे बैलेंस्ड स्मार्टफोन सीरीज में शामिल रही। इस सीरीज में तीन फोन लॉन्च हुए-पिक्सल 10, पिक्सल 10 प्रो और पिक्सल 10 प्रो एक्सल। इनमें नया टेंसर जीऽ चिपसेट दिया गया है, जो पहले से तेज और ज्यादा स्मार्ट है। असली ताकत कैमरा और सॉफ्टवेयर हैं। रियल-टाइम कॉल ट्रांसलेशन, फोटो एडिटिंग के स्मार्ट टूल्स और स्पैम कॉल रोकने जैसे फीचर्स इन्हें कई मायनों में खास बनाते हैं।
कीमत
- Pixel 10: 79,999 रुपए
- Pixel 10 Pro: 1,09,999 रुपए से
- Pixel 10 Pro XL: 1,24,999 रुपए
टॉप फ्लैगशिप फोन सीरीज
सैमसंग गैलेक्सी एस 25 सीरीज- सैमसंग की गैलेक्सी एस 25 सीरीज एक सॉलिड फ्लैगशिप है। इसमें नया स्नैपड्रेगन 3 एलीट प्रोसेसर है। इसके कूलिंग सिस्टम गेमिंग में बेहतर हैं। एआई फीचर्स को लेकर बहुत बड़ा बदलाव नाहीं दिखा, फिर भी डिस्प्ले क्वालिटी, कैमरा परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर अपडेट्स के चलते यह सीरीज भरोसेमंद बनी हुई है।
कीमत
- Galaxy 525: 80,999 रुपए
- S25 Plus: 74,999 रुपए $25
- Ultra: 1,29,999 रुपए
बेस्ट बैटरी फोन सीरीज
वनप्लस-15 सीरीज – अगर बैटरी सबसे बड़ी जरूरत है, तो वनप्लस की वनप्लस 15 सीरीज वायर्ड की पसंद बनी है। इस सीरीज की सबसे बड़ी खासियत इसकी बड़ी बैटरी और बेहद तेज चार्जिग है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन हैं। वनप्लस 15 और 15आर। दोनों की परफॉर्मेंस मजबूत है, लेकिन कैमरा बवालिटी फ्लैगशिप लेवल से थोड़ी पीछे मानी गई।
कीमत
- Oneplus 15: 72,999 रुपए और 79,999 रुपए (16GB रैम)
- Oneplus 15R: 44,999 रुपए
Wirecutter लेपटॉप-वियरेबल्स
बेस्ट जीपीएस रनिंग वॉच
कोरस पेस-3- यह पड़ी खासतौर पर रनिंग के लिए चुनी गई है। इसमें डुअल-फ्रीक्वेंसी जीपीएस है, जिससे सिग्नल ज्यादा सटीक मिलता है। खासतौर पर ऊंची इमारतों या दूरदराज इलाकों में। टेस्ट में इसका जीपीएस सिग्नल सबसे जल्दी लॉक हुआ और बैटरी लाइफ भी बाकी विकल्पों से बेहतर रही।
बेस्ट बजट ईयरबड्स (वायरलेस)
अगर बजट 4 हजार के आसपास है, तो इन ईयरबड्स में अच्छी बैटरी (लगभग 7 घंटि), IPX7 बाटर रेजस्टेंस, वायरलेस चार्जिंग केस और कॉल के लिए ठीक-ठाक माइक्स मिलते हैं, जो इस कीमत पर कम देखने को मिलता है।
ईयरफन फ्री 2 एस
कीमत
EarFun Free 25 ईयरबड्स की कीमत 4399 रुपए से शुरू हो जाती है।
बेस्ट विंडोज लैपटॉप
लेनोवो योगा 7आई- लेनोवो का योगा 7आई उन चीजों का बैलेंस देता है, जो ज्यादातर लोग लैपटॉप से चाहते हैं- तेज परफॉर्मेंस, लंबी बैटरी लाइफ और बढ़िया स्क्रीन। इसमें 14-इंच का OLED टच डिस्प्ले है और 16 घंटे की बैटरी लाइफ है।
कीमतः 95,991 रुपए
बेस्ट टेक शूज एडिडास प्योरचिल
वर्कआउट के बाद या लंबे समय तक खड़े रहने वाले लोगों के लिए एडिडास का Purechill एक सीधा-सादा लेकिन काम का रिकवरी शू है। इसमें एक-पीस EVA फोम का इस्तेमाल हुआ है, जो पैरों के नीचे सॉफ्ट कुशनिंग देता है। स्लिप-ऑन डिजाइन इसे रोज के इस्तेमाल के लिए आसान बनाता है। इसके परफोरेशन पैरों को ठंडा रखते हैं, स्बर आउटसोल ग्रिप और ड्यूरेबिलिटी देता है।
कीमतः ₹6,694 रुपए
बेस्ट स्किन गैजेट लॉरियाल सेल बायोप्रिंट
लॉरियाल का Cell BioPrint Skin Scanner ब्यूटी टेक डिवाइस है। यह चेहरे की फोटो देखकर नहीं, बल्कि स्किन सेल्स के बायोमार्कर्स को पढ़कर स्किन का एनालिसिस करता है। एक छोटे से सैंपल के जरिए यह बत्ताने की कोशिश करता है कि आपकी स्किन की बायोलॉजिकल उम्र क्या है।
2026 में ये पेश होगा।
बेस्ट सेफ्टी गैजेट यूपी क्रॉसफेड
Ultraviolette का UV Crossfade सिर्फ एक हेलमेट नहीं, बल्कि बाइक और राइडर के बीच एक कनेक्टेड इंटरफेस है। यानी यह आपके गैजेट्स से हमेशा कनेक्टेड रहता है। एयरो-ऑप्टिमाइज्ड डिजाइन लंबी राइड में हवा का बेहतर फ्लो देता है, जिससे गर्दन पर थकान भी कम होती है।
कीमतः 19,900 रु
Google बेस्ट एप
एपल स्टोर की बेस्ट एप टिमो
Trimo को 2025 का अईफोन एप ऑफ द ईयर चुना गया है। यह उनके लिए है. जिन्हें प्लानिंग व टाइम मैनेजमेंट में दिक्कत होती है। यह एपल स्टोर पर है। रेटिंग: 4.6
पोकेमॉन टीसीजी पॉकेट
इसने ट्रेडिंग कार्ड गेम को मोबाइल पर उसी एहसास के साथ उतारा, जिसके लिए जाना जाता है। Pokemon TCG Pocket के नाम से प्ले स्टोर पर है। डाउनलोड्सः 5 करोड़
बेस्ट एंड्रॉइड एप
फोकस फ्रेंड यह डिस्ट्रैक्शन की समस्या को हल करता है। यह समय पर डिस्कनेक्ट करना सिखाता है। इसका नाम Focus Friend by Hank Green है। डाउनलोड्सः 10 लाख
बेस्ट मल्टी डिवाइस एप लूमिनार एडिटर
लुमिनार ने दिखाया कि मल्टी-डिवाइस एप कैसा होना चाहिए। यह वीडियो एडिटिंग टूल है। Luminar Photo Editor के नाम से प्लेस्टोर पर है। अउनलोड्सः 10 लाख
बेस्ट ऑफ 2025
गूगल पिक्सल 10 सीरीज को मिला बैलेंस्ड स्मार्टफोन का खिताब; लेनोवो योगा 7 आई रहा बेस्ट विंडोज लैपटॉप
IMPORTANT LINKS
| Arattai Group Join | CLICK HERE |
| Whatsapp Group Join | CLICK HERE |
| TELEGRAM | join |
| YOUTUBE | SUBSCRIBE |
अब एक वर्ष का हो गया बीएड – 1 साल में पूरा करें बीएड



