11वीं के विधार्थी भी Free Jee Neet कोचिंग- 11वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों (जो 2025 में JEE/NEET की परीक्षा देंगे) के लिए ENGINEERING (JEE) तथा MEDICAL (NEET) की निःशुल्क (Free) तैयारी हेतु आवेदन For JEE – 2025 *For NEET – 2025 पटना में उच्च गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षण (High Quality Residential Teaching in Patna)
प्रमुख विशेषताएँ
आवासीय शिक्षण में पढ़ाने वाले अनुभवी शिक्षक
कोटा, हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता इत्यादि के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में पूर्व में पढ़ानेवाले देश के श्रेष्ठ शिक्षकों (Expert Teachers) द्वारा JEE एवं NEET का विशेष शिक्षण (Specialised Teaching)
11वीं के विधार्थी भी Free Jee Neet कोचिंग के लिए करें आवेदन
Physics (JEE)
- Rohit Ranjan (Ex Faculty of Narayana, Aakash) (Experience – 22 Years)
- B.R. Patel (Ex Faculty of FIITJEE, Mentors) (Experience – 10 Years)
Physics (NEET)
- Dheeraj Benjamin (Ex Faculty of Career Point, Motion Education) (Experience – 23 Years)
- Md. Shakir Hussain (Ex Faculty of Aakash, Rahmani Super 30) (Experience – 22 Years)
Physical Chemistry
- Vikash Kumar (Ex Faculty of Aakash, Mentors) (Experience – 24 Years)
- Madhusudan Singh (Ex Faculty of Narayana, Allen) (Experience-16 Years)
Organic Chemistry
Kumud Ranjan (Ex Faculty of Parth Ashram, Bansal Classes) (Experience – 19 Years)
Inorganic Chemistry
Vinod Singh (Ex Faculty of Career Point, Mentors) (Experience-15 Years)
Mathematics
- Nikhil Jaiswal (Ex Faculty of Narayana, Allen) (Experience-14 Years)
- Nischay Mandal (Ex Faculty of FIITJEE, Aakash) (Experience – 10 Years)
Botany
Dr. Ashutosh Kumar (Ex Faculty of MIT Groups, Mentors) (Experience – 23 Years)
Zoology
Anshuman Kumar (Ex Faculty of Aakash, Unacademy) (Experience – 09 Years)
महत्वपूर्ण तिथियाँ
Name of Scheme | BSEB Free Jee Neet Coaching |
आवेदन प्रारंभ की तिथि | 18.03.2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 28.03.2024 |
आवेदन शुल्क | 100 रुपये |
- निःशुल्क आवासन एवं भोजन (Free Fooding and Lodging) की व्यवस्था।
- IIT JEE/NEET हेतु उत्कृष्ट कोटि (High Quality) का विशेष पाठ्य सामग्री (Specialised Teaching Material) निःशुल्क (Free) उपलब्ध कराया जायेगा।
- प्रत्येक माह दो बार OMR Test या CBT (Computer Based Test) की व्यवस्था।
- सभी Classroom AC/Digital Board इत्यादि सुविधा से युक्त।
- प्रतिदिन पढ़ाई के अलावा Doubt Clearing हेतु Classes की अलग से व्यवस्था।
- JEE/NEET की तैयारी के लिए Batch 2023-25 के रिक्त सीटों पर लिया जायेगा नामांकन।
- जो विद्यार्थी 11वीं कक्षा में अन्य विद्यालय में पढ़ रहे हैं, उन्हें 12वीं में पटना के सम्बंधित +2 विद्यालय में नामांकन कराया जाएगा। छात्रों के लिए- पटना कॉलेजिएट स्कूल तथा छात्राओं के लिए- बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल।
पात्रता (Eligibility)
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) से संबद्ध शिक्षण संस्थानों में 11वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी जो वर्ष 2025 में आयोजित JEE/NEET की प्रतियोगिता परीक्षा तथा इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होंगे। ये परीक्षार्थी चयन के उपरांत समिति द्वारा JEE/NEET के लिए संचालित प्रथम बैच (2023-25) के साथ एक वर्षीय (One Year) Course में शिक्षण (Teaching) प्राप्त करेंगे। इसमें ऐसे विद्यार्थियों द्वारा आवेदन करना बेहतर होगा, जो विगत एक वर्ष में किसी भी कोचिंग संस्था से अथवा Online रूप से Engineering/Medical हेतु तैयारी कर रहे हों।
चयन की प्रक्रिया
BSEB के इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन हेतु URL – https://coaching.biharboardonline.com/index पर उपलब्ध लिंक (i “Registration For BSEB 11th Class Students desirous of taking admission in Residential Teaching at Patna for JEE/NEET” पर क्लिक करें।
इच्छुक विद्यार्थी दिनांक 28.03.2024 तक आवेदन करेंगे, जिसके लिए सी (100) रूपये ऑनलाईन आवेदन शुल्क देय होगा।
निर्धारित अवधि में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स
FREE JEE NEET Coaching | IMPORTANT LINK |
APPLY ONLINE | RESIDENTIAL || NON-RESIDENTIAL |
STUDENT LOGIN | RESIDENTIAL || NON-RESIDENTIAL |
OFFICIAL NOTIFICATION | CLICK HERE |
OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें | JOIN |
YOU TUBE चैनल से जुड़ें | SUBSCRIBE |