71वीं BPSC की प्रारंभिक परीक्षा के लिए BPSC ने किया बड़ा बदलाव- जल्दी देखें:-बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा (CCE) 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की घोषणा की है। यह परीक्षा बिहार सरकार के विभिन्न प्रशासनिक और कार्यकारी पदों, जैसे उप-मंडल अधिकारी (SDO), वरिष्ठ उप-कलेक्टर, उप-पुलिस अधीक्षक (DSP), और अन्य पदों के लिए आयोजित की जाती है।
प्रारम्भिक (वस्तुनिष्ठ एवं बहु विकल्पीय) परीक्षा हेतुः
- निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के ढाई घंटा पूर्व (2.30 hrs. Before) पहुँच जायें।
- परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले (11:00 बजे पूर्वाह्न) तक ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी तथा परीक्षा अवधि की समाप्ति के पूर्व किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी चाहे उसने अपना उत्तर पत्रक वीक्षक के पास जमा ही क्यों न कर दिया हो। परीक्षा केन्द्र में अपने निर्धारित स्थान पर ही बैठें। प्रश्न पुस्तिका एवं उत्तर पत्रक पर अंकित निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ें तथा उनका अपने साथ ई-प्रवेश पत्र सदैव रखें। इस ई-प्रवेश पत्र को सुरक्षित रखें तथा दिए गए निम्नवत आवश्यक निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करें।
उत्तर पुस्तिका (OMR Sheet) से संबंधित नियम
- उत्तर पत्रक (OMR Sheet) में निर्दिष्ट स्थान पर अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र में अंकित 06 (छः) अंकों वाले (Six Digits) रोल नंबर (Roll Number) को लिखेंगे। किसी भी स्थिति में अपना रजिस्ट्रेशन नं० (Registration No.) नहीं लिखेंगे। नियत स्थान पर ही अपना नाम एवं अनुक्रमांक लिखेंगे। Roll Number एवं Booklet Series अंकन में गोलों को नहीं रंगने /त्रुटिपूर्ण ढंग से रंगने की स्थिति में OMR रद्द कर दिया जायेगा।
- अभ्यर्थी उत्तर पत्रक (OMR Sheet) में किसी प्रकार का चिन्ह / पहचान अंकित न करें। उत्तर पत्रक में Whitener / Blade/Eraser आदि का प्रयोग वर्जित है।
- वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर के लिए अभ्यर्थी उत्तर पत्रक (OMR Sheet) में अंकित अनुदेश के अनुसार प्रत्येक वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के विरूद्ध विकल्पों में से केवल एक ही विकल्प (option) को रंगेंगे। उपर्युक्त अंकित निर्देशों का अनुपालन नहीं किये जाने की स्थिति में संबंधित अभ्यर्थी के उत्तर पत्रक (OMR Sheet) को अमान्य / रद्द किया जा सकता है।
- OMR Answer Sheet में Question Booklet Series पूर्व से अंकित रहेगा।
e-Admit Card व पहचान
परीक्षा भवन में e-Admit Card के साथ ब्लू/ब्लैक बॉल प्वाईंट पेन के अतिरिक्त कोई अन्य सामग्री न लायें। वस्तुनिष्ठ परीक्षा के उत्तर पत्रक (OMR Sheet) में प्रश्नों के उत्तर अभ्यर्थी द्वारा मात्र ब्लू/ब्लैक बॉल प्वाईंट पेन से रंगा जाना है और किसी भी स्थिति में एक बार अंकित उत्तर का बदलाव मान्य नहीं होगा। उत्तर के विरूद्ध अंकित उत्तर पत्रक में काट-कूट/परिवर्तन या पेंसिल द्वारा अंकित उत्तर को अमान्य कर दिया जायेगा।
प्रतिबंधित सामान
कैलकुलेटर, मोबाईल, ब्लुटुथ वाई-फाई, गैजेट इलेक्ट्रोनिक पेन, पेजर, Wrist Watch (सामान्य / Smart) आदि जैसी इलेक्ट्रोनिक सामग्री तथा Whitener/Blade/Eraser आदि आपके पास पाये जाने पर संबंधित अभ्यर्थी की उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी। परीक्षा केंद्र पर Mobile के साथ प्रवेश (Entry) नहीं दी जायेगी।
Admit Card पर लिखे इस नोट का अर्थ
- यह प्रवेश पत्र एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रारंभिक (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा के अधीन ऑनलाईन आवेदन में आपके द्वारा की गई प्रविष्टि को सही मानकर जारी किया गया है।
- यह प्रवेश पत्र पूर्णतः औपबंधिक है। पात्रता के संबंध में अंतिम निर्णय दस्तावेज सत्यापन / साक्षात्कार के समय अंकित तथ्यों से संबंधित कागजातों की विधिवत जाँच/सत्यापन के पश्चात किया जा सकेगा।
- यह प्रवेश पत्र आपके पात्रता को निर्धारित नहीं करता है। आपके द्वारा ऑनलाईन आवेदन में की गई प्रविष्टि एवं उससे संबंधित कागजात में किसी प्रकार की भिन्नता रहने पाये जाने या किसी भी स्तर पर (लिखित परीक्षा / दस्तावेज सत्यापन / साक्षात्कार के समय या साक्षात्कार के उपरांत) विज्ञापन के शतों के अनुरूप नहीं पाये जाने की स्थिति में आपकी
- उम्मीदवारी के सम्बन्ध में आयोग निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होगा एवं आपकी उम्मीदवारी रद्द भी की जा सकती है।
कदाचार में लिप्त पाये जाने पर बिहार लोक परीक्षा (अनुचित साधन निवारण) अधिनियम, 2024 के अन्तर्गत कार्रवाई करने के अतिरिक्त परीक्षार्थी को बिहार लोक सेवा आयोग की आगामी परीक्षाओं से वंचित किया जा सकता है
71वीं BPSC परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नियम
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई (1/3) अंक दंड स्वरुप घटाया जायेगा। यदि उत्तर पत्रक में एक बार अंकित किये गए उत्तर को बदलने के लिए Marker/whitener/Blade/Eraser का प्रयोग किया जाता है तो उसे एक से अधिक उत्तर मानते हुए गलत उत्तर के लिए एक तिहाई (1/3) अंक दंड स्वरुप घटाया जायेगा।
Biometric और Facial Recognition से जुड़े नियम
उक्त परीक्षा में सभी अभ्यर्थियों का Biometric एवं Facial Recognition किया जाना है। अभ्यर्थी उक्त प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात ही परीक्षा कक्ष से बाहर निकलेंगे अन्यथा उनकी उम्मीदवारी रद्द करने पर आयोग का निर्णय अंतिम होगा। उक्त प्रक्रिया के सफलता पूर्वक क्रियान्वयन के लिए सभी अभ्यर्थी परीक्षा प्रारम्भ होने के 50 मिनट पूर्व आवंटित स्थान ग्रहण कर लें।
उपस्थिति पत्रक में अभ्यर्थी सभी वांछित प्रविष्टियों करते हुए अपना हस्ताक्षर हिन्दी एवं अंग्रेजी में निर्धारित स्थान पर अंकित करेंगे।
आवेदन में वर्णित फोटो पहचान पत्र (Photo Id No.) के बिना प्रवेश वर्जित है।
कल से एग्जाम चालू है परीक्षा केंद्र पर क्या-क्या लेकर जाएं
e-Admit Card डाउनलोड करते समय सुनिश्चित कर लें की Roll Number के साथ Barcode स्पष्ट रूप से छपा हुआ हो।
अभ्यर्थी एक अतिरिक्त e-Admit Card लेकर उपस्थित होंगें। परीक्षा कक्ष में उक्त e-Admit Card में सभी Details अंकित कर अपना हस्ताक्षर करते हुए वीक्षक को निश्चित रूप से सुपुर्द करेंगे।
परीक्षा समाप्ति के उपरांत वीक्षकों द्वारा Used OMR Sheet (व्यवहत उत्तर पत्रक) को LDPE Baq में सील कराने के पश्चात ही परीक्षा कक्ष छोड़ेंगे।
परीक्षा समाप्ति के पश्चात प्रश्न पुस्तिका (Question Booklet) अभ्यर्थी को अपने साथ ले जाने की अनुमति है।
इस ई-प्रवेश पत्र की एक प्रति भविष्य के लिए सुरक्षित रखें। विदित हो कि आयोग द्वारा ई-प्रवेश पत्र की Duplicate Copy उपलब्ध नहीं कराई जायेगी।
महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)
BPSC 71th Admit card 2025 | एडमिट कार्ड जारी |
Apply Online | REGISTRATION || LOGIN |
EXAM DATE NOTICE | CLCIK HERE |
Official Website | Click Here |
YOUTUBE | SUBSCRIBE |
TELEGRAM | join |
Whatsapp Group Join | CLICK HERE |
Admit Card
- BPSC 71th Admit card 2025 | 71वीं बीपीएससी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी
- Ssc CGL Admit Card 2025 | Ssc CGL परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड – यहाँ से देखें
- BPSC ASO Admit Card 2025 | BPSC ASO परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी- यहाँ से देखें
- Upsc EPFO EO / Ao Admit card 2025 | Upsc EPFO परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड – डाउनलोड शुरू
- Bpsc Ldc Admit card 2025 | BPSC LDC परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी
- BPSC ASO Admit Card 2025 | सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के परीक्षा में ले कर जा सकते हैं किताब
- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी- यहाँ से देखें
- बिहार बोर्ड इंटर डमि रजिस्ट्रेशन कार्ड 2026 – यहाँ से करें डाउनलोड
- बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी- यहाँ से करें डाउनलोड
- Bihar Deled Admit card 2025 | बिहार डीएलएड एडमिट कार्ड 2025
Latest Jobs
- Delhi High Court Attendant Recruitment 2025 | दिल्ली हाइकोर्ट में मैट्रिक पास के लिए बहाली
- Bpsc AEDO Recruitment 2025 | सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी के लिए करें आवेदन
- BSSC Office Attendant Recruitment 2025 | बिहार एसएससी में मैट्रिक पास के लिए बम्पर बहाली- यहाँ से करें आवेदन
- Bssc 4th Graduate level Recruitment 2025 | BSSC ग्रेजुएट लेवल के लिए बम्पर बहाली
- बिहार एसटीईटी (STET) 2025 ऑनलाइन आवेदन शुरू – ऑनलाइन आवेदन आज से 19 सितंबर तक
- बिहार 4 वर्षिय बिएड के लिए आवेदन शुरू | Bihar integrated B.Ed. CET Form 2025
- Bihar STET 2025 Online Form | बिहार एसटेट के लिए आवेदन शुरू
- Bihar BPSC TRE 4.0 Recruitment 2025 | टीआरई 4 के लिए आवेदन शुरू
- IBPS RRB XIV (14) Office Assistant, Scale I, II, III Online Form 2025
- Patna High court Stenographer Recruitment 2025 | पटना हाइकोर्ट में स्टेनोग्राफर के पद पर बहाली