BPSC AEDO सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी परीक्षा अप्रैल में- परीक्षा का कार्यक्रम देखें

BPSC AEDO सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी परीक्षा अप्रैल में

BPSC AEDO सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी परीक्षा अप्रैल में- परीक्षा का कार्यक्रम देखें:-बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) प्रतियोगिता परीक्षा 2025 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ चुकी है। आयोग द्वारा जारी आधिकारिक पत्र के अनुसार, पहले जनवरी 2026 में प्रस्तावित यह परीक्षा अब अप्रैल 2026 में आयोजित की जाएगी।

  • BPSC AEDO क्या पद है
  • AEDO भर्ती का आवेदन कब हुआ था
  • परीक्षा तिथि में बदलाव क्यों हुआ
  • नया परीक्षा कार्यक्रम (April 2026 Schedule)
  • एडमिट कार्ड आने के बाद क्या करें
  • परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए जरूरी तैयारी टिप्स

विषयः- विज्ञापन संख्या- 87/2025, सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा हेतु आवासन को संपुष्ट करने के सम्बन्ध में।

प्रसंगः- आपका पत्रांक-2342, दिनांक 13.12.2025.

महाशय,

उपर्युक्त प्रासंगिक पत्र के सम्बन्ध में निदेशानुसार कहना है कि विज्ञापन संख्या-87/2025, सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 10.01.2026 से 16.01.2026 के बीच निर्धारित थी, जिसके सम्बन्ध में जिलों से आवासन उपलब्ध कराया गया था। उक्त आवासन के आधार पर परीक्षा केन्द्रों का चयन करते हुए सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई थी, परंतु अपरिहार्य कारणों से अंतिम समय में उक्त तिथियों की परीक्षा स्थगित की गई। पुनः परीक्षा आयोजन की नई संशोधित तिथि 14.04.2026, 15.04.2026, 17.04.2026, 18.04.2026, 20.04.2026 एवं 21.04.2026 को तीन चरणों में निर्धारित की गयी है। उक्त परीक्षा के लिए किसी नये परीक्षा केन्द्र का चयन न करते हुए पूर्व में आयोग को भेजी गयी परीक्षा केन्द्रों की सूची को ही संपुष्ट करते हुए पत्र आयोग को भेजने की कृपा की जाये।

अतः अनुरोध है कि उक्त परीक्षा के आयोजनार्थ उपरोक्त निर्धारित परीक्षा की नयी संशोधित तिथि के अनुसार परीक्षा के लिए पूर्व में भेजे गये परीक्षा केन्द्रों को संपुष्ट करते हुए पत्र दिनांक-20.01.2026 तक आयोग के ई-मेल आई.डी. bpscpat-bih@nic.in पर भेजने की कृपा की जाए।

AEDO (Assistant Education Development Officer) बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अंतर्गत एक राजपत्रित (Gazetted) पद है। इस पद पर चयनित अधिकारी का मुख्य कार्य होता है—

  • प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा योजनाओं का क्रियान्वयन
  • स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता की निगरानी
  • शिक्षा विभाग से जुड़ी सरकारी योजनाओं का मूल्यांकन
  • प्रखंड/जिला स्तर पर शिक्षा विकास से संबंधित प्रशासनिक कार्य

यह पद राज्य सरकार की स्थायी नौकरी (Permanent Government Job) है और इसमें अच्छा वेतनमान, पदोन्नति और सामाजिक प्रतिष्ठा मिलती है।

  • विज्ञापन संख्या: 87/2025
  • भर्ती निकाय: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)
  • आवेदन प्रारंभ: वर्ष 2025 में
  • आवेदन समाप्त: निर्धारित अंतिम तिथि तक
  • परीक्षा का पहला शेड्यूल: 10 जनवरी 2026 से 16 जनवरी 2026

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिलों से परीक्षा केंद्रों के लिए आवासन (Accommodation) की जानकारी ली गई थी।

आधिकारिक पत्र के अनुसार—

  • सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई थीं
  • लेकिन अपरिहार्य कारणों (Unavoidable Reasons) से
  • जनवरी 2026 में परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी

इस कारण आयोग ने परीक्षा की नई संशोधित तिथि जारी की है।

अब BPSC AEDO परीक्षा अप्रैल 2026 में तीन चरणों में आयोजित की जाएगी।

चरणपरीक्षा तिथि
प्रथम चरण14 अप्रैल 2026
द्वितीय चरण16 अप्रैल 2026
तृतीय चरण17 अप्रैल 2026, 18 अप्रैल 2026, 20 अप्रैल 2026, 21 अप्रैल 2026

परीक्षा केंद्र वही रहेंगे जो पहले आयोग को भेजे गए थे, नए केंद्र नहीं बनाए जाएंगे

आयोग आमतौर पर परीक्षा से 7–10 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करता है।

संभावित तिथि: अप्रैल 2026 के पहले सप्ताह में

एडमिट कार्ड में क्या-क्या चेक करें?

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • परीक्षा तिथि व समय
  • परीक्षा केंद्र का नाम व पता
  • फोटो और हस्ताक्षर
  • परीक्षा संबंधी निर्देश

यदि एडमिट कार्ड में कोई गलती हो, तो तुरंत BPSC से संपर्क करें।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को ये काम जरूर करने चाहिए—

  • परीक्षा केंद्र का लोकेशन पहले से देख लें
  • परीक्षा से एक दिन पहले केंद्र पर पहुंचने की योजना बनाएं
  • आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें – एडमिट कार्ड (2 कॉपी), फोटो पहचान पत्र (Aadhaar / Voter ID)
  • परीक्षा के नियम अच्छे से पढ़ लें
Arattai Group JoinCLICK HERE
Whatsapp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBESUBSCRIBE

कम उम्र में सरकारी नौकरी करनी है तो आज से गांठ बांध लो ये चिजें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
खिचड़ी में दान करने के फायदे हल्दी का पानी पीने के फायदे जान चौंक जाएंगे दोस्तों को उधार क्यूँ नहीं देना चाहिए- यहाँ देखें सर्दियों में ऐसे लोगों को दही नहीं खाना चाहिए राधे राधे जपने के ये है चमत्कारी फायदे