बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का एडमिट कार्ड जारी- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) वार्षिक थ्योरी परीक्षा 2026 के लिए एडमिट कार्ड पोर्टल पर जारी कर दिए हैं। परीक्षा 2 फरवरी 2026 से 13 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि बिहार बोर्ड 12वीं का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड होगा, छात्र क्या करें, एडमिट कार्ड में कौन-कौन सी जानकारी होती है, परीक्षा केंद्र को लेकर क्या निर्देश हैं और परीक्षा से पहले किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
BSEB इंटर परीक्षा 2026 – महत्वपूर्ण बिंदु
| परीक्षा का नाम | इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 |
| बोर्ड का नाम | बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) |
| परीक्षा तिथि | 2 फरवरी से 13 फरवरी 2026 |
| एडमिट कार्ड | जारी |
| आधिकारिक वेबसाइट | intermediate.biharboardonline.com |
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का एडमिट कार्ड जारी
एतद् द्वारा इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों, उनके अभिभावक, शिक्षण संस्थानों के प्रधान, परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०शि०) तथा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा, 2026 दिनांक 02.02.2026 से 13.02.2026 तक निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर संचालित होगी। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र समिति की वेबसाईट https://intermediate.biharboardonline.com पर अपलोड/जारी किया गया है, जो दिनांक 01.02.2026 तक उपलब्ध रहेगा।
प्रवेश पत्र डाउनलोड एवं वितरण संबंधी निर्देश
+2 स्तर के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान से अनुरोध है कि उनके शिक्षण संस्थान से परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र समिति द्वारा उपलब्ध कराये गए यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड के माध्यम से उक्त वेबसाईट से डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ संबंधित परीक्षार्थी को प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे तथा डाउनलोड किये गये प्रवेश-पत्र के आधार पर एक समेकित विवरण पंजी भी संधारित कर सुरक्षित रखेंगे।
इंटर परीक्षा 2026: परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश पत्र संबंधी सूचना
इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान से सम्पर्क कर अपना प्रवेश पत्र (शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा हस्ताक्षरित एवं मुहरयुक्त) प्राप्त कर लेंगे तथा अपने प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित तिथि / पाली के अनुसार परीक्षा देने हेतु उपस्थित होंगे। यह प्रवेश-पत्र मात्र सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु जारी किया गया है।
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2026 – महत्वपूर्ण तिथियाँ
| बोर्ड | बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) |
| कक्षा | 12वीं (इंटरमीडिएट) |
| परीक्षा तिथि | 02 फरवरी 2026 से 13 फरवरी 2026 |
| एडमिट कार्ड जारी | 16 जनवरी 2026 |
| अंतिम तिथि | 01 फरवरी 2026 तक |
विषय परिवर्तन पर पूर्ण प्रतिबंध – कड़ी चेतावनी
विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा छात्र/छात्राओं का ऑनलाईन भरे गये सूचीकरण / परीक्षा आवेदन के आधार पर डमी प्रवेश-पत्र जारी किया गया था। प्रवेश पत्र में परिलक्षित त्रुटियों का ऑनलाईन सुधार करने हेतु समिति द्वारा अनेक विज्ञप्तिओं के माध्यम से अवसर दिया गया था। ।। त्रुटियों के ऑनलाईन संशोधन के पश्चात ही परीक्षार्थी का प्रवेश-पत्र जारी किया गया है।
किसी भी शिक्षण संस्थान के प्रधान अथवा परीक्षा केन्द्रों के केन्द्रधीक्षक द्वारा किसी भी परीक्षार्थी के जारी प्रवेश पत्र में अंकित विषय / विषयों में किसी भी परिस्थिति में न तो सुधार किया जाएगा और न ही भिन्न विषय से परीक्षा में सम्मिलित कराया जाएगा। यदि किसी शिक्षण संस्थान के प्रधान अथवा केन्द्राधीक्षक द्वारा किसी भी परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र में अंकित विषय में सुधार कर भिन्न विषय की परीक्षा में सम्मिलित कराया जाएगा, तो वैसे परीक्षार्थी का परीक्षाफल प्रकाशित नहीं किया जाएगा और संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनिक एवं कानूनी कार्रवाई करने की अनुशंसा सक्षम प्राधिकार से कर दिया जाएगा, इसके लिए वे स्वयं जिम्मेवार होंगे।
Non Sent-up छात्रों के लिए प्रवेश पत्र अमान्य
यह प्रवेश-पत्र केवल उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में उत्प्रेषित / उत्तीर्ण परीक्षार्थी के लिए ही मान्य होगा। उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में गैर-उत्प्रेषित/अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित छात्र/छात्रा सैद्धान्तिक विषय / विषयों की परीक्षा में कदापि सम्मिलित नहीं होंगे। +2 स्तर के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान को निदेश दिया जाता है कि जो छात्र/छात्रा +2 विद्यालय / महाविद्यालय द्वारा आयोजित उत्प्रेषण (Sent-up) जाँच परीक्षा में गैर-उत्प्रेषित (Non Sent-up) / अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित हैं,
उनका प्रवेश पत्र (Admit Card) किसी भी परिस्थिति में उनके द्वारा जारी नहीं किया जाएगा। इस निर्देश की उपेक्षा करते हुए यदि किसी शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा किसी भी गैर-उत्प्रेषित (Non Sent-up) / अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित छात्र/छात्रा का प्रवेश-पत्र जारी कर दिया जाता है, तो इसे घोर अनियमितता मानते हुए समिति द्वारा मामले को अत्यन्त गंभीरता से लिया जाएगा और इससे उत्पन्न होने वाली किसी भी कठिनाई के लिए परीक्षार्थी तथा संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान जिम्मेवार होंगे।
दिव्यांग परीक्षार्थियों हेतु श्रुति लेखक (Scribe) की सुविधा
दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए श्रुति लेखक (Scribe/Writer) की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के संबंध में:-सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के पत्रांक F.No 34-02/2015-DD III दिनांक 29.08.2018 एवं पत्रांक F.No29-06/2019-DD III दिनांक 10.08.2022 द्वारा संसूचित प्रावधान के आलोक में दिव्यांग परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु लेखक (Scribe /Writer) उपलब्ध कराने के संबंध में विज्ञप्ति संख्या पी.आर. 332/2025 एवं सैद्धान्तिक परीक्षा संचालन के लिए मार्गदर्शिका की कंडिका-11 में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी के लिए पूर्व से निदेश संसूचित है।
इंटर परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा, 2026 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. प्रवेश पत्र समिति की वेबसाइट https://intermediate.biharboar donline.com पर एक फरवरी तक उपलब्ध रहेगा. परीक्षा समिति ने संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान को अपने यूजर आइडी और पासवर्ड का उपयोग कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर और मुहर के विद्यार्थियों को समय पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इसके साथ इसकी विवरण पंजी को भी तैयार रखना है. परीक्षार्थियों को अपना प्रवेश पत्र अपने संस्थान से प्राप्त करना होगा और उसमें अंकित परीक्षा केंद्र व समय पर ही उपस्थित होना होगा.
बिहार बोर्ड. एक फरवरी तक वेबसाइट से कर सकते हैं अपलोड
परीक्षा समिति ने कहा है कि विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन भरे गये सूचीकरण, परीक्षा आवेदन के आधार पर डमी प्रवेश पत्र जारी किया गया था. प्रवेशपत्र में त्रुटियों का ऑनलाइन सुधार करने के लिए अवसर भी दिया गया, इसके बाद प्रवेश पत्र जारी किया गया है. प्रवेश पत्र में अब कोई सुधार और अंकित विषयों में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा. ऐसा करने वाले प्रधान या केंद्राधीक्षक पर कार्रवाई होगी. संबंधित परीक्षार्थी का परिणाम नहीं प्रकाशित किया जायेगा.
सेंटअप परीक्षा में फेल व अनुपस्थित परीक्षार्थियों का प्रवेश जारी नहीं होगा
इंटर की वार्षिक परीक्षा में वही छात्र बैठ सकेंगे, जिन्होंने अपने संस्थान की सेंटअप परीक्षा में शामिल हुए और पास हुए हैं. जो विद्यार्थी सेंट अप परीक्षा में फेल या अनुपस्थित रहे हैं, उन्हें प्रवेश पत्र नहीं दिया जायेगा. दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए श्रुति लेखक की सुविधा का भी प्रावधान है. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 या इ-मेल bsebinterhelpdesk@gmail. com पर संपर्क किया जा सकता है. इंटर परीक्षा की वार्षिक परीक्षा दो से 13 फरवरी तक राज्य के 1,762 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. इंटर परीक्षा में शामिल होने के लिए 13 लाख 17 हजार 846 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा है.
मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा 20 से 22 जनवरी तक
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक परीक्षा की आंतरिक मूल्यांकन सह प्रायोगिक परीक्षा 20 से 22 जनवरी तक संबंधित विद्यालयों में ही आयोजित होगी. इसको लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. परीक्षा समिति ने कहा है कि परीक्षा संपन्न होने के बाद उपयोग की गयी सभी सामग्री की पैकिंग कराकर 28 जनवरी तक समिति के कार्यालय में जमा कराना अनिवार्य होगा. परीक्षा सामग्री जिला शिक्षा पदाधिकारियों के माध्यम से संबंधित विद्यालयों तक पहुंचायी जा रही हैं. यह सामग्री डाटा युक्त है.
परीक्षा सामग्री 16 जनवरी तक अनिवार्य रूप से प्राप्त करें
परीक्षा समिति ने सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानों को निर्देश दिया है कि वे स्वयं या अपने अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से 16 जनवरी तक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से परीक्षा सामग्री अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लें और उसकी पूरी जांच कर लें. इसके साथ ही सामग्री को सुरक्षित और गोपनीय रूप से रखने के निर्देश भी दिये गये हैं. किसी भी सामग्री के अप्राप्त होने, त्रुटिपूर्ण पाये जाने या परीक्षा संचालन में किसी प्रकार की समस्या होने की स्थिति में तुरंत परीक्षा नियंत्रक (माध्यमिक) से संपर्क किया किया जा सकता है.
Inter Admit Card Download Link –
नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक कर आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है –
| ADMIT CARD | DOWNLOAD LINK |
| INTER ADMIT CARD 2026 | LINK-1 || LINK-2 |
| OFFICIAL NOTIFICATION | CLICK HERE |
| OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
| डाउनलोड करने की प्रक्रिया | WATCH |
| WHATSAPP CHANNEL | CLICK HERE |
| TELEGRAM CHANNEL | JOIN |
| YOU TUBE CHANNEL | SUBSCRIBE |
मैट्रिक परीक्षा 2026 का एडमिट कार्ड जारी- यहाँ से करें डाउनलोड- लिंक एक्टीव



