Rajasthan RSSB Lab Assistant Recruitment 2026 – इंटर पास करें आवेदन

Rajasthan RSSB Lab Assistant Recruitment 2026

Rajasthan RSSB Lab Assistant Recruitment 2026- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB / RSSB) ने प्रयोगशाला सहायक (Lab Assistant) के 804 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (Advt. No. 05/2026) जारी कर दिया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 27 जनवरी 2026 से 25 फरवरी 2026 (रात 11:59 बजे तक) ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पूरा नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ लें।

पेमेंट मोड: एग्जाम फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, फीस मोड से ही पे करें।
नोट: यह फीस एक बार के रजिस्ट्रेशन के लिए है, अब कैंडिडेट को एक बार OTR फीस पे करने के बाद बार-बार एप्लीकेशन फीस पे नहीं करनी होगी।

  • कम से कम उम्र: 18 साल
  • ज़्यादा से ज़्यादा उम्र: 40 साल
  • नियमों के हिसाब से उम्र में एक्स्ट्रा छूट।

नोट: TSP एवं Non-TSP क्षेत्र के अनुसार पदों का आरक्षण राजस्थान सरकार के नियमों के तहत लागू होगा।

  1. सेकेंडरी एजुकेशन: सीनियर सेकेंडरी के साथ कम से कम 3 ऑप्शनल सब्जेक्ट: फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ्स, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, या बायोटेक्नोलॉजी।
  2. एग्रीकल्चर: साइंस के साथ सीनियर सेकेंडरी या हायर सेकेंडरी।
  3. संस्कृत एजुकेशन: साइंस के साथ सीनियर सेकेंडरी या हायर सेकेंडरी (वरिष्ठ उपाध्याय)।
  4. होम (स्टेट फोरेंसिक साइंस लैब): (A) साइंस में सीनियर सेकेंडरी (सेकंड डिवीज़न) और (B) कंप्यूटर साइंस/एप्लीकेशन में डिग्री/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट या ‘O’ लेवल (NIELIT) या RS-CIT (कोटा)।
  5. पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग: साइंस में हायर सेकेंडरी, केमिस्ट्री एक सब्जेक्ट के तौर पर।
  6. कॉलेज एजुकेशन: ज्योग्राफी के साथ सीनियर सेकेंडरी।

फाइनल ईयर कैंडिडेट: जो अपने फाइनल ईयर के एग्जाम दे रहे हैं, वे अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन उन्हें एग्जाम/इंटरव्यू स्टेज से पहले क्वालिफिकेशन हासिल करने का प्रूफ देना होगा (जैसा कि रिक्रूटमेंट एजेंसी बताएगी)। देवनागरी लिपि में लिखी हुई हिंदी में काम करने का ज्ञान और राजस्थान संस्कृति का ज्ञान। ज़्यादा जानकारी के लिए, ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ें।

फोटो अपलोड करने के लिए दिशा-निर्देश

  • (a) फोटोग्राफ और हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं होने पर आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है।
  • (b) आवेदक को नवीनतम रंगीन फोटो (अधिकतम 01 माह पुराना) अपलोड करनी चाहिए। मोबाईल व अन्य स्वयं रचित फोटो का उपयोग नहीं करें।
  • (c). फोटो की पृष्ठभूमि (Background) सफेद या हल्के रंग की होनी चाहिए।
  • (d). फोटो में आवेदक का चेहरा कम से कम 50 प्रतिशत जगह घेरना चाहिए।
  • (e). फोटो में आवेदक का चेहरा एवं सिर किसी भी कपड़े, छाया, बालों द्वारा ढका हुआ नहीं होना चाहिए। आवेदक का सिर आंख, नाक और ठोड़ी स्पष्ट रूप से दिखाई देनी चाहिए।
  • (f). यदि आप चश्मा पहनते हैं, तो फोटो खिंचवाते समय चश्मा पहन सकते हैं लेकिन चश्में पर चमक (Flash) नहीं होनी चाहिए।
  • (g). आवेदक की फोटो में काला या धूप का चश्मा नहीं होना चाहिए।
  • (h). फोटो जेपीईजी (JPEG) प्रारूप में होना चाहिए एवं इसकी साईज 3.5 cm x 4.5 cm होनी चाहिए।
  • (i). फोटो जेपीईजी (JPEG) के पिक्सेल न्यूनतम 240 x 320 एवं अधिकतम 480 x 640 (0.3 मेगापिक्सल) होना चाहिए।
  • (j). फाईल का आकार 50 के.बी से 100 के.बी तक होना चाहिए।
  • (k). स्कैन की गई फोटो का आकार 100 के.बी से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
  • (l). परीक्षा के समय प्रवेश पत्र / उपस्थिति पत्र पर लगी फोटो आवेदक से मेल खानी चाहिए अन्यथा उम्मीदवार अयोग्य ठहराया जा सकता है।
  • (m). आवेदक द्वारा ऑनलाईन आवेदन भरते समय दो या अधिक फोटो को मिलाकर Morph Photo, फोटो से फोटो एडिटर एप्प से किसी भी प्रकार की छेड़खानी, फोटो की जालसाजी इत्यादि करने पर अभ्यर्थी की अभ्यर्थितता किसी भी स्तर पर निरस्त की जा सकेगी। ऐसे प्रकरणों में अभ्यर्थी एवं फोटो से छेड़छाड़ करने वाले व लिप्त पाये जाने वाले अभियुक्त के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जा सकेगी।
  • (a). आवेदक एक सफेद कागज (A4 size) पर 7 सेमी चौडाई एवं 2 सेमी ऊँचाई के एक आयताकार बॉक्स के भीतर काले या गहरे नीले रंग के पेन से हस्ताक्षर करें।
  • (b). हस्ताक्षर केवल आवेदक द्वारा किया जाना चाहिए अन्य किसी व्यक्ति के द्वारा हस्ताक्षर मान्य नहीं होगा।
  • (c). आयताकार बॉक्स में हस्ताक्षर करने के बाद इमेज को स्केन करवाकर आयताकार बॉक्स तक क्रॉप करने के पश्चात् अपलोड करें।
  • (d). परीक्षा के समय प्रवेश पत्र / उपस्थिति पत्र पर किये गये आवेदक के हस्ताक्षर अपलोड हस्ताक्षर से मेल खाने चाहिए अन्यथा उम्मीदवार को किसी भी स्तर पर अयोग्य ठहराया जा सकता है।
  • (e). केवल जेपीईजी (JPEG) प्रारूप को स्वीकार किया जाएगा।
  • (f). जेपीईजी (JPEG) के लिए न्यूनतम पिक्सेल 280 x 80 से अधिकतम पिक्सेल 560 x 160 होना चाहिए।
  • (g). फाईल का आकार 20 के.बी से 50 के.बी तक होना चाहिए।  
  • (h). हस्ताक्षर का आकार 50 के.बी से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
  • (i). मोबाईल फोन का उपयोग कर लिया गया हस्ताक्षर का फोटोग्राफ स्वीकार नहीं किया जायेगा।

वेतनमान (Pay Scale): RSSB Lab Assistant भर्ती 2026 के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th CPC) के अनुसार Pay Matrix Level–5 एवं Level–8 के अंतर्गत वेतन दिया जाएगा। प्रोबेशन अवधि के दौरान वेतन राज्य सरकार के नियमों के अनुसार देय होगा।

उम्मीदवारों का चयन निम्न चरणों के आधार पर किया जाएगा—

  • लिखित परीक्षा (Written Examination)
  • मेरिट लिस्ट (Merit List)
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification – DV)

RSSB Lab Assistant भर्ती 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है:

  1. सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएँ।
  2. होमपेज पर “RSSB Lab Assistant Recruitment 2026” या “Laboratory Assistant & Junior Laboratory Assistant (Science)-2026” से संबंधित Apply Online / Notification लिंक (Advt. No. 05/2026 – 804 पद) खोजें और उस पर क्लिक करें।
  3. यदि आप नए उम्मीदवार हैं, तो आवश्यक बेसिक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें। पहले से पंजीकृत उम्मीदवार SSO ID / लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें।
  4. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य आवश्यक विवरण सावधानीपूर्वक भरें
  5. निर्धारित फॉर्मेट और साइज में पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर एवं आवश्यक दस्तावेज/प्रमाण पत्र अपलोड करें।
  6. अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें (यदि लागू हो)।
  7. सभी विवरण जाँचने के बाद आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट करें।
  8. भविष्य की आवश्यकता के लिए अंतिम रूप से सबमिट किए गए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
हंसने से शरीर में होतें है ये बदलाव परीक्षा में उतर लिखने से पहले करें ये काम हाथ में रक्षासूत्र पहनने के फायदे 2026 में आने वाली सबसे सस्ता लैपटॉप रोज सुबह खाली पेट पपीता खाने के जबरदस्त फायदे
हंसने से शरीर में होतें है ये बदलाव परीक्षा में उतर लिखने से पहले करें ये काम हाथ में रक्षासूत्र पहनने के फायदे 2026 में आने वाली सबसे सस्ता लैपटॉप रोज सुबह खाली पेट पपीता खाने के जबरदस्त फायदे