रेलवे में नौकरी की बहार | मैट्रिक इंटर पास करें आवेदन | बम्पर सरकारी नौकरी

रेलवे में नौकरी की बहार | मैट्रिक इंटर पास करें आवेदन | बम्पर सरकारी नौकरी

रेलवे में नौकरी की बहार | मैट्रिक इंटर पास करें आवेदन | बम्पर सरकारी नौकरी:-रेलवे में एनटीपीसी (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) के 11,558 पदों पर नियुक्ति के लिए रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है। जल्द ही मुजफ्फरपुर समेत अन्य रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से आवेदन के लिए विज्ञापन जारी होगा। पूर्व की तरह केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

14 सितंबर से अभ्यर्थी अलग- अलग रेलवे भर्ती बोर्ड की अधिकृत साइट पर आवेदन भर सकेंगे। ग्रेजुएट लेवल पद के लिए 8,113 व अंडर ग्रेजुएट के लिए 3,345 पदों पर नियुक्ति होनी है। ग्रेजुएट लेवल पद के लिए 14 सितंबर से 13 अक्टूबर तक एवं अंडर ग्रेजुएट लेवल पद के लिए 21 सितंबर से 20 अक्टूबर तक आवेदन लिए जाएंगे।

ग्रेजुएट अभ्यर्थी चीफ कॉमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, स्टेशन मास्टर, गुड्स ट्रेन मैनेजर, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट एवं सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, अंडर ग्रेजुएट अभ्यर्थी कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट व ट्रेन क्लर्क के पद के लिए आवेदन करने के योग्य होंगे।

पदरिक्तियांपे-ग्रेड
चीफ कॉमर्शियल सह टिकट पर्यवेक्षक173635,400 रुपए
स्टेशन मास्टर99435,400 रुपए
गुड्स ट्रेन मैनेजर314429,200 रुपए
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट सह टाइपिस्ट150729,200 रुपए
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट73229,200 रुपए
कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क202221,700 रुपए
अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट36119,900 रुपए
जूनियर वलर्क कम टाइपिस्ट99019,900 रुपए
ट्रेन क्लर्क7219,900 रुपए
  • ग्रेजुएट के लिए उम्र सीमा 18 से 36 वर्ष
  • अंडर ग्रेजुएट के लिए 18 से 33 वर्ष रखी गई है।
  • इस भर्ती प्रक्रिया के लिए अहमदाबाद रेल भर्ती बोर्ड को नोडल बोर्ड बनाया गया है।

रेलवे ने हेल्थ केयर नीति में बड़ा बदलाव किया है। कर्मचारियों, उनके आश्रितों और पेंशनर्स को यूनिक मेडिकल आइडेंटिफिकेशन (यूएमआईडी) कार्ड मिलेगा। इससे बिना किसी रेफरल के रेलवे के चिह्नित अस्पतालों व सभी एम्स में मुफ्त इलाज हो सकेगा। कार्ड कर्मचारियों पेंशनर के आग्रह पर 100 रु. शुल्क लेकर जारी होगा। इससे रेलवे के करीब साढ़े 12 लाख कर्मचारियों, 15 लाख से अधिक पेंशनर्स व 10 लाख आश्रितों को फायदा होगा। रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, ट्रांसफॉर्मेशन प्रणव कुमार मलिक ने सोमवार को यह आदेश जारी किया। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

  • रेलवे के सेवारत कर्मचारियों, पेंशनर्स और उनके आश्रितों को हेल्थ मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) के जरिए उनके आग्रह करने पर कार्ड मुहैया करवाया जाएगा।
  • इसे कर्मचारी-पेंशनर के डिजीलॉकर में रखा जाएगा। एचएमआईएस एप पर संबंधित कर्मचारी-पेंशनर की प्रोफाइल पर भी कार्ड उपलब्ध होगा।
  • इस कार्ड के जरिए रेलवे के पैनल में शामिल किसी भी हेल्थ केयर ऑर्गेनाइजेशन में इलाज करा सकेंगे। इसके लिए रेफरल की भी जरूरत नहीं होगी।
रेलवे में कैसे करें आवेदनयहां से करें आवेदन
Whatsapp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBESUBSCRIBE

Latest Jobs

Bihar Special

1 thought on “रेलवे में नौकरी की बहार | मैट्रिक इंटर पास करें आवेदन | बम्पर सरकारी नौकरी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top