BSEB Super 50 Free Jee Neet Coaching 2025- Apply Online

BSEB Super 50 Free Jee Neet Coaching 2025- Apply Online

BSEB Super 50 Free Jee Neet Coaching 2025- Apply Online:- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने से इंजीनियरिंग (जेइइ मेन) व मेडिकल (नीट यूजी) की तैयारी के लिए निःशुल्क आवासीय कोचिंग बीएसइबी सुपर-50 के लिए आवेदन तिथि जारी कर दी है.

सभी इच्छुक स्टूडेंट्स के वेबसाइट coaching. Bihar boardonline.com/index पर – जाकर निःशुल्क आवासीय शिक्षण के 21 लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क 100 रुपये है. आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स का चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा. समिति ने कहा है यों या पर आवासीय कोचिंग में प्रत्येक माह दो बार ओएमआर टेस्ट या ऑनलाइन टेस्ट की व्यवस्था, प्रतिदिन पढ़ाई के अलावा डाउट क्लास अलग से होगा.

पटना के सरकारी स्कूल में प्लस ट्र में निःशुल्क नामांकन की व्यवस्था छात्रावास में लड़कियों व लड़कों के स्वास्थ्य की नियमित जांच. पुरुष व महिला डॉक्टर और पूर्णकालिक पुरुष नीट में व महिला नर्स की व्यवस्था की गयी है. आवासीय शिक्षण के लिए कोटा, हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता इत्यादि प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में पूर्व में पढ़ानेवाले देश के श्रेष्ठ शिक्षकों द्वारा जेइइ मेन व नीट यूजी का विशेष शिक्षण दिया जायेगा और अभी दिया जा रहा है.

पटना में ENGINEERING (JEE) तथा MEDICAL (NEET) की तैयारी हेतु निःशुल्क आवासीय अनुशिक्षण (Free Residential Coaching) में आवेदन करने हेतु सूचना (Notice)

कोटा, हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता इत्यादि के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में पूर्व में पढ़ानेवाले देश के श्रेष्ठ शिक्षकों (Expert Teachers) द्वारा JEE एवं NEET का विशेष शिक्षण (Specialized Teaching)

NameSubjectPrevious Experience
Rohit RanjanPhysicsEx Faculty of Narayana, Akash etc. (Experience – 22 Yrs.)
B.R. PatelPhysicsEx Faculty of FIIT-JEE, Mentors etc. (Experience 10 Yrs.)
Dheeraj BenjaminPhysicsEx Faculty of Career Point, Motion Education etc. (Exp. 23 Yrs.)
Md. Shakir HussainPhysicsEx Faculty of Aakash, Rahmani Super 30 etc. (Exp.- 22 Yrs.)
Sandeep Kr. SinghPhysicsEx Faculty of Allen, Resonance etc. (Experience-06 Yrs.)
Vishal Gopal GaurChemistryEx Faculty of Allen, Mentors etc. (Experience-27 Yrs.)
Vikash KumarChemistryEx Faculty of Aakash, Mentors etc. (Experience-24 Yrs.)
Prabhakar KumarChemistryEx Faculty of Mentors (Experience-15 Yrs.)
Kimd RanjanChemistryEx Faculty of Parth Ashram, Bansal Classes etc. (Exp.-19 Yrs.)
Vinod SinghChemistryEx Faculty of Career Point, Mentors etc. (Experience – 15 Yrs.)
Nikhil JaiswalMathematicsEx Faculty of Narayana, Allen etc. (Experience 14 Yrs.).
Nisha MandalMathematicsEx Faculty of FIIT-JEE, Aakash etc. (Experience 10 Yrs.)
Dr. Ashutosh KumarbiologyEx Faculty of MIT Groups, Mentors etc. (Experience – 23 Yrs.)
Anshuman KumarZoologyEx Faculty of Aakash, Unacademy etc. (Experience-09 Yrs.)
  • निःशुल्क आवासन एवं भोजन (Free Fooding and Lodging) की व्यवस्था
  • सभी Classroom AC एवं Digital Board इत्यादि सुविधा से युक्त
  • JEE/NEET की तैयारी के लिए लगभग 50 छात्रओं एवं 50 छात्राओं का Separate Batch
  • प्रत्येक माह दो बार OMR Test या CBT (Computer Based Test) की व्यवस्था
  • प्रतिदिन पढ़ाई के अलावा Doubt Clearing हेतु Classes की अलग से व्यवस्था
  • पटना के सरकारी +2 विद्यालय में निःशुल्क नामांकन की व्यवस्था
  • IIT JEE/NEET हेतु उत्कृष्ट कोटि (High Quality) का विशेष पाठ्य सामग्री (Specialised Teaching Material) निःशुल्क (Free) उपलब्ध कराया जायेगा
  • छात्रावास में छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य की नियमित जाँथ हेतु पुरूष एवं महिला डॉक्टर तथा पूर्णकालिक पुरूष एवं महिला नर्स की निःशुल्क व्यवस्था
  • आवेदन के लिए निर्धारित तियि दिनांक 30.10.2024 से 15.11.2024 तक
BSEB Super 50 Free Jee Neet Coaching 2025- Apply Online

BSEB/CBSE/ICSE/ अन्य बोर्ड के दसवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले वैसे विद्यार्थी, जो 11वीं कक्षा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबद्ध +2 विद्यालयों (+2 Schools) में Admission लेने के लिए इच्छुक हों, वे इसमें पढ़ने हेतु आवेदन कर सकते हैं।

  • सभी इच्छुक विद्यार्थी https://coaching.biharboardonline.com/index पर जाकर समिति द्वारा संपालित इस निःशुल्क आवासीय शिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इच्छुक विद्यार्थी दिनांक 15.11.2024 तक आवेदन करेंगे, जिसके लिए सी (100) रूपये ऑनलाईन आवेदन शुल्क देय होगा।
  • निर्धारित अवधि में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा।
Free Jee Neet CoachingResidential 2025
APPLY ONLINE BSEB STUDENTS RESIDENTIAL
BSEB STUDENT LOGINRESIDENTIAL
APPLY ONLINE CBSE/ICSE/OTH BoardRESIDENTIAL
CBSE/ICSE/OTH Board STUDENT LOGINRESIDENTIAL
OFFICIAL NOTIFICATIONCLICK HERE
OFFICIAL WEBSITECLICK HERE
Whatsapp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBESUBSCRIBE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top