राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति (NMMSS) 2024-25 | मिलेगा ₹12 हजार छात्रवृत्ति

राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति (NMMSS) 2024-25 | मिलेगा ₹12 हजार छात्रवृत्ति

राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति (NMMSS) 2024-25 | मिलेगा ₹12 हजार छात्रवृत्ति:-शैक्षिक सत्र 2024-25 में राज्य सरकार के विद्यालयों में कक्षा VIII में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं से राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMSS) Academic Year 2024-25 (Project Year 2025-26) के लिए आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।

राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर नेधावी छात्र/छात्राओं के लिए ‘पराष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना (National Means-cum-Merit Scholarship Scheme) प्रारंभ की गई है। इस योजना के अन्तर्गत सफल छात्र-छात्राओं को राज्य के राजकीय / राजकीयकृत राज्य सरकार/भारत सरकार के अनुदान से संचालित विद्यालयों/मान्यता प्राप्त अनुदानित आपसंख्यक विद्यालयों/मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों में नामांकित एवं विधिवत् रूप से अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को कक्षा IX से कक्षा XII तक की पढ़ाई के लिए शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्रतिवर्ष 12000/- रूपये छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

  1. आवेदक शैक्षिक सत्र 2024-25 में राज्य के राजकीय / राजकीयकृत / राज्य सरकार / भारत सरकार के अनुदान से संचालित विद्यालय (जवाहर नवोदय विद्यालय सैनिक स्कूल केन्द्रीय विद्यालय एवं केन्द्र / राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय एवं सभी प्राइवेट विद्यालयों को छोड़कर) / मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालयों/मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों के कक्षा VIII के छात्र/छात्रा आवेदन कर सकते है, जो छात्र/छात्रा 55 प्रतिशत (पंचपन प्रतिशत) अंकों के साथ कक्षा VII की परीक्षा उत्तीर्ण हों तथा ऊपर अंकित कोटि के विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-26 में कक्षा VIII में नामांकित होकर विधिवत रूप से अध्ययनरत् हैं।

2.जो छात्र/छात्रा सत्र 2022-23 में कक्षा VII से 55% या उससे अधिक जंकों से उतीर्ण होकर कक्षा VIII में अध्ययनरत है, (SC एवं ST कोटि के छात्र-छात्राओं को 5% की छूट होगी) वे सभी छात्र/छात्रा (NMMSS) Academic Year 2024-25 (Project Year 2025-26) परीक्षा हेतु आवेदन कर सकते हैं, जिनके माता पिता की सभी स्रोतों से कुल वार्षिक आय 3.5 लाख (तीन लाख पचास हजार रुपये) से अधिक नहीं हो।

3. राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति में अंतिम रूप से चयनित छात्र/छात्राओं को कक्षा-VIII की परीक्षा न्यूनतम 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण करना होगा। SC एवं ST कोटि के छात्र/छात्राओं के लिए 5% की छूट होगी।

इस परीक्षा हेतु कोई शुल्क देय नहीं है।

परीक्षार्थियों की संख्या के अनुरूप परीक्षा केन्द्र सभी जिला मुख्यालयों में निर्धारित किया जाएगा।

इस योजना के अंतर्गत छात्रवृति प्रदान करने हेतु अर्हता प्राप्त छात्र/छात्राओं का चयन SCERT, Patna के द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा द्वारा किया जाएगा।

सम्पूर्ण भारत वर्ष में । (एक) लाख छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति दिए जाने का प्रावधान है। इस योजना के तहत प्रत्येक राज्य का कोटा निर्धारित है। कोटा के अनुसार बिहार राज्य का अंश 5433 है। राज्य के आवंटित कोटा से प्रायेक जिला का भी कोटा निर्धारित है।

इस छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत राज्य सरकार के आरक्षण नियमावली के अनुसार कोटिवार आरक्षण लागू होगा।

आरक्षित श्रेणी को आवेदकों को सक्षम पदाधिकारी (अंचलाधिकारी/ प्रसांड विकास पदाधिकारी) द्वारा निर्गत जाति प्रमाण-पत्र Upload करना अनिवार्य होगा। जाति प्रमाण-पत्र Upload नहीं करने की स्थिति में सामान्य श्रेणी का विकल्प चयन किया जायगा। बाद में आरक्षण का दावा मान्य नहीं होगा।

. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदकों को आखण का लान प्राप्त करने के लिए सक्षम प्राधिकार (अंचलाधिकारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी) द्वारा निर्गत आम-प्रमाण-पत्र [ [माता-पिता की सभी स्रोतों से कुल वार्षिक आय 3.5 लाख (तीन लाख पचास हजार रुपये) तक अनुमान्य | Upload करना अनिवार्य होगा।

आबेदन पत्र के साथ राम्राम पदाधिकारी (अंचलाधिकारी / प्रखंड विकास पदाधिकारी) से प्राप्त आय-प्रमाण पत्र upload करना अनिवार्य होगा। माता-पिता की सभी स्रोतों से कुल बार्षिक आय 3.5 लाख (तीन लाख पचास हजार रुपये) तक अनुमान्य है।

निःशक्त आवेदकों के लिए निःशक्तता से संबंधित (Civil Surgeon) / सक्षम प्राधिकार के द्वारा निर्गत (न्यूनतम 40% निःशक्तता का प्रतिशत) निःशक्तता प्रमाण-पत्र Upload करना अनिवार्य होगा।

विषयप्रश्नों की संख्यापूर्णांक
मानसिक योग्यता परीक्षा (MAT)9090
शैक्षिक योग्यता परीक्षा (SAT)9090
सामान्य के लिएनिःशका (कंवल नेत्रहीन) के लिए
90 मिनट120 मिनट
90 मिनट120 मिनट
सामान्य के लिएअनुसूचित जाति/अनुसूचित
40%32%

राज्य के जिलावार कोटा के अनुरूप न्यूनतम आईप्तांक (MAT एवं SAT को जोड़कर) या उससे अधिक प्राप्तांक वाले सभी छात्र/छात्राओं के मेधाक्रम के आधार पर छात्रवृत्ति हेतु चयन किये जाने वाले छात्र/छात्रा का जिलावार / कोटिवार Cut off निर्धारित कर उच्चतर मेधाक्रम वाले छात्र/छात्राओं का छात्रवृत्ति हेतु चयन किया जायेगा।

राष्ट्रीय आय-सह-मैया छात्रवृत्ति परीक्षा का कोई निर्धारित पाठ्‌यक्रम नहीं है। इस परीक्षा का उद्देश्य प्रतिभावान विद्यार्थियों का पता लगाना है। इस परीक्षा में प्रश्न राज्य सरकार के विद्यालयों में वर्ग VIII में पढ़ाए जाने वाले विषयों/ प्राठ्‌यक्रम पर आधारित होंगे।

मानसिक योग्यता परीक्षा के अनतर्गत तर्क, विश्लेषण, संश्लेषण से संबंधित शाब्दिक, अशाब्दिक प्रश्न एवं शैक्षिक योग्यता परीक्षा के आंतर्गत विज्ञान (भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान), सामाजिक विज्ञान (इतिहास, नागरिकशारत्र एवं भूगोल) एवं गणित विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न (एक) अंक का होगा। सभी प्रश्न उस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रणाली के अंतर्गत 4 (चार) विकल्प वाले होंगे। प्रश्न-पत्र हिन्दी/ अंग्रेजी दोनों भाषाओं में रहेगा। किसी प्रश्न विशेष पर दोनों भाषाओं में विवाद के स्थिति में अंग्रेजी भाषा का प्रश्न ही भान्य होगा। परीक्षार्थियों को अपना उत्तर OMR उत्तर-पत्रक पर देना है।

विषयपरीक्षा का समय
मानसिक योग्यता परीक्षा (MAT)प्रथम पाली प्रातः 10:30 से 12:00 बजे आताह तक एवं निःशक्तजनों के लिए 30 मिनट अतिरिक्त किंवल दृष्टि बाधित एवं लिखने में असमर्थ के लिए)
शैक्षिक योग्यता परीक्षा (SAT)द्वितीय पाली अपराह्न 1:00 बजे से 2.30 बजे अपराहन तक एवं निःशक्त जनों के लिए 30 मिनट अतिरिक्त (कमल दृष्टिबाधित एवं लिखने में समर्थ के लिए

दृष्टिबाधित / लिखने में असमर्थ परीक्षार्थी के लिए परीक्षा के पूर्व संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी, नियमानुसार Writer की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

SCERT PATNA के वेबसाईट https://seert.bihar.gov.in पर Visit कर Online Application Portal for (NMMSS) National Means Cum Merit Scholarship Scheme Examination पर क्लिक कर NMMSS Academic Year-2024-25 (Project Year- 2025-26) के लिए Online Registration एवं Application Submission किया जाना है।

संबंधित वर्ग-8 में अध्ययनरत छात्र/छात्रा Online Application करते समय उक्त सूची से विद्यालय का वयन करेंगे। यदि कोई विद्यालय पोर्टल पर उपलब्ध सूची में अंकित नहीं है तो इसकी सूचना एस०सी०ई०आर०टी० कार्यालय को दी जाय। भरे हुए आवेदन पत्रों को सत्यापन करने के लिए सभी बिद्यालय का User Id विद्यालय का Udise code है तथा Password संबंधित विद्यालय प्रधान के रजीस्टर्ड मोबाईल नं० पर भेजा जायेगा। अगर किसी विद्यालय प्रधान को कठिनाई होती है तो वे परिषद् कार्यालय के परीक्षा विभाग से संबंधित मोबाईल नं० 7368902790, 9430283921, 7295950874 एवं 6299954889 पर संपर्क किया जा सकता है।

आवेदकों द्वारा Online Application Portal पर Registration, Online Application Submission(05-11-20024 से 01-12-2024 तक
आवेदकों द्वारा Submit किये गये Online Application का विद्यालय स्तर पर Online Approval05-11-2024 से 10-12-2024 तक
Online प्रवेश पत्र प्राप्त करना13-01-2025 से 19-01-2625 तक
परीक्षा तिषि19-01-2025
राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृति परीक्षा की औपबन्धिक उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key) Portal पर Upload करने की तिथि25-01-2025
परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों एवं औपबंधिक उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key) पर परीक्षार्थियों द्वारा आपत्तियों की प्राप्ति हेतु असिम तिथि (अंतिम तिथि के उपरान्त अथवा बिना वैध सञ्य के प्राप्त आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।31-401-2025
आवेदन कैसे करेंCLICK HERE
Whatsapp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBESUBSCRIBE

विडियो बनाकर भेजें- और पाये बिहार सरकार की ओर से लाखों का इनाम

Latest Jobs

Bihar Special

Important

University Update

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top