अब बिहार बोर्ड के कक्षा 9 से 12वीं तक के बच्चों को भी फ्री में मिलेगा किताबें

अब बिहार बोर्ड के कक्षा 9 से 12वीं तक के बच्चों को भी फ्री में मिलेगा किताबें

अब बिहार बोर्ड के कक्षा 9 से 12वीं तक के बच्चों को भी फ्री में मिलेगा किताबें:-राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक (नौवीं से 12वीं) के विद्यार्थियों को भी निःशुल्क किताबें देने की तैयारी है। इसके लिए किताबों का मॉड्यूल तैयार कर लिया गया है। सभी विषयों की किताबें हिन्दी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में तैयार की गयी हैं। बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम की ओर से किताबों की छपाई का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसपर शिक्षा विभाग की अनुमति ली जा रही है। शिक्षा विभाग की अनुमति मिलने के बाद इस पर राज्य कैबिनेट की मंजूरी ली जाएगी। कैबिनेट की स्वीकृति के बाद किताबों की छपाई शुरू कर दी जाएगी।

प्रदेश के सरकारी विद्यालयों के नौवीं से 12 वीं के बच्चों को निःशुल्क किताबें देने पर अंतिम मुहर लगने ल पर 30 लाख से अधिक विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। इन बच्चों के लिए किताबें इस तरह से तैयार की गयी हैं, जिसमें पन्ना पलटने पर बायीं ओर अंग्रेजी तो दाहिने पेज पर हिन्दी भाषा में पाठ लिखे होंगे।

इसी मकसद से दोनों ही भाषाओं में किताबें तैयार की गयी हैं। ताकि, 12 वीं के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं अथवा उच्च शिक्षा ग्रहण के दौरान बच्चों को सहूलियत हो। यह पहली बार हो रहा है कि पहली से आठवीं कक्षा की तर्ज पर नौवीं से 12वीं कक्षा के बच्चों को भी निःशुल्क किताबें देने की तैयारी है। इसका पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। संबंधित पदाधिकारी बताते हैं कि इस पर अंतिम फैसला होता है तो बिहार देश का पहला राज्य होगा, जहां माध्यमिक-उच्च माध्यमिक के बच्चों को भी निःशुल्क किताबें दी जाएंगी।

  • कैबिनेट की स्वीकृति के बाद छपाई शुरू कर दी जाएगी
  • पाठ्य पुस्तक प्रकाश निगम ने शिक्षा विभाग को भेजा प्रस्ताव
  • नौवीं से 12वीं की सभी किताबों का मॉड्यूल तैयार कर लिया गया

11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विज्ञान, वाणिज्य और कला तीनों संकायों में हिन्दी और अंग्रेजी भाषाओं में किताबें तैयार की गयी हैं। हिन्दी और अंग्रेजी में किताबों को तैयार करने लिए विशेषज्ञों की मदद ली गयी है। मालूम हो कि वर्तमान में पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 11 करोड़ किताबों की छपाई शुरू कर दी गयी है। पदाधिकारी बताते हैं कि 15 मार्च तक इन विद्यार्थियों की किताबें स्कूलों तक उपलब्ध करा दी जाएंगी। वहीं, नौंवीं से 12वीं के बच्चों को किताबों की छपाई होगी तो उसकी आपूर्ति जुलाई, 2025 तक की जाएगी।

बिहार बोर्ड नए वर्ष में एआई व मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करेगा, जिससे फर्जी परीक्षार्थियों को पहले ही पकड़ा जा सकेगा। इसके जरिये परीक्षा फॉर्म भरने से लेकर नामांकन और परीक्षा तक में इसका इस्तेमाल किया जाएगा। उम्र कम करके मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होना अब संभव नहीं होगा। ज्यादातर छात्र उम्र कम करने के लिए दो बार परीक्षा देते हैं और नाम या उम्र में गड़बड़ी करते हैं। बोर्ड आईएसओ सर्टिफिकेशन प्राप्त करने की भी तैयारी है। ऐसा करने वाला यह देश का पहला बोर्ड हो जाएगा।

एआई चैट-बॉक्स जो एक तरह का कंप्यूटर प्रोग्राम है उसके जरिये छात्रों की समस्या का निराकरण ऑनलाइन ही कर दिया जाएगा। इसके बाद हेल्पलाइन की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि वह विकल्प भी रह सकता है। छात्र व अभिभावक चैटबॉट से बात कर सकते हैं और कई तरह के सवाल पूछ सकते हैं। उनके सभी सवालों का जवाब मिलेगा।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार चैट-बॉक्स को छात्रों के लिए बिल्कुल ही सरल बनाया जाएगा, ताकि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी न हो। बिहार बोर्ड ने आईएसओ सर्टिफिकेशन प्राप्त करने के लिए आवेदन भी कर दिया है। समिति के हर सर्टिफिकेट पर आईएसओ सर्टिफिकेशन का लोगो लगा रहेगा। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया भी हो गई है।

Whatsapp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBECLICK HERE

Latest Jobs

Scholarship

Syllabus

1 thought on “अब बिहार बोर्ड के कक्षा 9 से 12वीं तक के बच्चों को भी फ्री में मिलेगा किताबें”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top