स्नातक सत्र 2024-28 | स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर का परीक्षा का रूटीन और एडमिट कार्ड -यहाँ से करें डाउनलोड

स्नातक सत्र 2024-28 | स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर का परीक्षा का रूटीन और एडमिट कार्ड -यहाँ से करें डाउनलोड

स्नातक सत्र 2024-28 | स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर का परीक्षा का रूटीन और एडमिट कार्ड -यहाँ से करें डाउनलोड:-बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की स्नातक सत्र 2024-28 के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा 9 जनवरी से शुरू होगी। इसमें 1.56 लाख परीक्षार्थी हैं। इसके लिए पांच जिलों में 55 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा विभाग ने गुरुवार को परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया। दो पालियों में 27 जनवरी तक परीक्षा ली जाएगी।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुब्बालाल पासवान ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। शुक्रवार तक सभी कॉलेजों को ई-मेल पर एडमिट कार्ड भेज दिए जाएंगे। कॉलेज एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्राचार्य के हस्ताक्षर और मुहर के साथ छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराएंगे। फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में अब तक के सर्वाधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें सत्र 2024-28 के छात्र-छात्राओं के साथ ही सत्र 2023-27 के फर्स्ट सेमेस्टर में प्रमोट छात्र-छात्राओं को भी शामिल किया जा रहा है।

बता दें कि सत्र 2024-28 में 1.59 लाख छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ था, लेकिन हजारों छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार अक्टूबर में परीक्षा होनी थी, लेकिन सत्र विलंब हो गया। हालांकि, समय से रिजल्ट जारी हो सके इसके लिए

दिसंबर में ही इस सत्र की प्रायोगिक परीक्षा करा ली गई। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा खत्म होने के साथ ही मूल्यांकन शुरू करा दिया जाएगा। इसे लेकर भी तैयारी की जा रही है। 9 से 11 जनवरी तक मेजर सब्जेक्ट यानी एमजेसी और 12 से 16 जनवरी तक माइनर सब्जेक्ट यानी एमआईसी की परीक्षा चलेगी। मल्टी डिसीप्लीनरी कोर्स यानी एमडीसी 17 से 20 जनवरी तक, एमआईएल 21 से 22 जनवरी तक, वैल्यू एडेड कोर्स 23 से 24 जनवरी तक और स्किल एनहांसमेंट कोर्स की परीक्षा 25 से 27 तक चलेगी। 6 ग्रुप में बांटकर शेड्यूल तैयार किया गया है। पहले शिफ्ट में ग्रुप ए, सी व ई की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और दूसरे शिफ्ट में ग्रुप बी, डी व एफ की परीक्षा दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक परीक्षा होगी।

Muzaffarpur (Bihar)-842001

  • 09-01-2025 A-Political Science, Chemistry, Philosophy, Maithili
  • 09-01-2025 B-Geography, Urdu, Botany, Electronics, Persian
  • 10-01-2025 C-Sanskrit, Economics, Physics, Hindi, Mathematics, Bangla,
  • 10-01-2025 D-Home Science, AIH&C, L.S.W, Zoology, Marketing,
  • 11-01-2025 E-History, Music, Bhojpuri, Human Resource Management
  • 11-01-2025 F-Psychology, Sociology, Accounting & Finance, English
  • 13-01-2025 A-Philosophy. Accounting & Finance, Mathematics , AIH&C
  • 13-01-2025 B-Chemistry, Economics, Electronics, English, Hindi
  • 15-01-2025 C-Political Science, Physics, Persian, L.S.W, Marketing
  • 15-01-2025 D-Sociology, Urdu, Zoology, Botany, Psychology, Music
  • 16-01-2025 E-History, Home Science, Human Resource Management
  • 16-01-2025 F-Geography, Bhojpuri, Maithili, Sanskrit, Bangla
  • 17-01-2025 A-Political Science, Sanskrit, Sociology, Physics, Mathematics
  • 17-01-2025 B-Hindi, Geography, L.S.W, Maithili, Persian, Psychology,
  • 18-01-2025 C-English, Chemistry, Botany, Bhojpuri, Bangla, AIH&C
  • 18-01-2025 D-Philosophy, Accounting & Finance, Urdu
  • 20-01-2025 E-History, Human Resource Management, Zoology
  • 20-01-2025 F-Economics, Home Science, Marketing, Music, Electronics
  • 21-01-2025 Group for Major (MJC) A, B (MIL Hindi) 1″ Sitting Time: – 9:00 AM To 12:00 PM
  • 21-01-2025 Group for Major (MJC) C, D (MIL Hindi) 2nd Sitting Time:-1:00 PM Το 4:00 PM
  • 22-01-2025 Group for Major (MJC) E, F (MIL Hindi) 1″ Sitting Time: 9:00 AM Το 12:00 PM
  • 22-01-2025 Group for Major (MIC) ABCDEF (Dangla, Bhogpon, English, Maithili, Sanskrit and Unda) 2 Sitting Time:-1:00 PM To 4:00 PM
  • 23-01-2025 Group for Major (MJC) A, B (Swachh Bharat) 1″ Sitting Time: -9:00 AM To 12:00 PM
  • 23-01-2025 Group for Major (MJC) C, D (Swachh Bharat) 2nd Sitting Time: – 1:00 PM Tο 4:00 PM
  • 24-01-2025 Group for Major (MJC) E, F (Swachh Bharat) 1″ Sitting Time: -9:00 ΑΜ Το 12:00 PM
  • 24-01-2025 Group for Major (MIC) ARCDEJ (An of Being Happy, Development of personality, Bibus & culture, Gandhi and education and Sports and life) 2 sating Time: – 1:00 PM To 4:00 PM
  • 25-01-2025 Group for Major (MJC) A, B (Communication in Everyday Life) 1″Sitting Time: 9:00 ΑΜ Το 12:00 PM
  • 25-01-2025 Group for Major (MJC) C, D (Communication in Everyday Life) 2nd Sitting Time: – 1:00 PM To 4:00 PM
  • 27-01-2025 Group for Major (MJC) E, F (Communication in Everyday Life) 1″Sitting Time: -9:00 ΑΜ Το 12:00 PM
  • 27-01-2025 Group for Major (MJC) ABСОДА (Панс IT Tools, Creative Writing, Digital Marketing and Publie Speaking In English And Leadership) 2 Shting Time:-1:00 PM Το 4:00 PM
Whatsapp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBESUBSCRIBE

Latest Jobs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top