बैंक में हो रहा है बम्पर बहाली | मैट्रिक इंटर ग्रेजुएशन पास करें आवेदन

बैंक में हो रहा है बम्पर बहाली | मैट्रिक इंटर ग्रेजुएशन पास करें आवेदन

बैंक में हो रहा है बम्पर बहाली | मैट्रिक इंटर ग्रेजुएशन पास करें आवेदन:-स्नातक की योग्यता रखनेवाले युवाओं को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस करने का अवसर प्रदान कर रहा है. हाल में यूबीआई ने 2691 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है. जानें अप्रेंटिस के इन पदों एवं इनके लिए निर्धारित आवेदन प्रक्रिया के बारे में…

यू नियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) ने अप्रेंटिस के 2691 पदों पर पर युवाओं से आवेदन आमंत्रित किये हैं. अप्रेंटिस की अवधि एक वर्ष है. इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अप्रेंटिस के इन पदों पर उम्मीदवार अपने राज्य के लिए निकाली गयी रिक्तियों के तहत ही आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करनेवाले उम्मीदवार के पास मान्यताप्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवारों को 1 अप्रैल, 2021 या उसके बाद स्नातक पास होना चाहिए|

आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.

अप्रेंटिस के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन एग्जामिनेशन, लोकल भाषा की जानकारी परीक्षण एवं मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जायेगा. ऑनलाइन परीक्षा में जनरल / फाइनेंशियल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एंड रीजनिंग एप्टीट्यूड एवं कंप्यूटर नॉलेज के कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. सभी प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थी को एक घंटे का समय दिया जायेगा

अप्रेंटिस पदों के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 15,000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जायेगा.

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 800 रुपये एवं जीएसटी का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति श्रेणी एवं महिला उम्मीदवारों को 600 रुपये एवं जीएसटी का भुगतान करना होगा, जबकि दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये एवं जीएसटी का भुगतान करना होगा.अन्य जानकारी के लिए देखें: https:// www.unionbankofindia.co.in/pdf/Notification- for-Engagement-of-2691- Apprentices.pdf

अप्रेंटिस

बिहार20
झारखंड17
पश्चिम बंगाल78
दिल्ली69
उत्तर प्रदेश361
मध्य प्रदेश81
राजस्थान41
आंध्र प्रदेश549
अरुणाचल प्रदेश1
चंडीगढ़12
छत्तीसगढ़11
गोवा13
हरियाणा19
हिमाचल प्रदेश125
जम्मू कश्मीर33
कर्नाटक2
महाराष्ट्र4
ओडिशा305
पंजाब296
तमिलनाडु53
तेलंगाना122
उत्तराखंड9

स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के साथ एनएपीएस या एनएटीएस में रजिस्ट्रेशन करा चुके उम्मीदवारों को बैंक ऑफ बड़ौदा अप्रेंटिस करने का अवसर प्रदान कर रहा है. जानें इस बारे में विस्तार से….

अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा ने अप्रेंटिस के 4000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. अप्रेंटिस की अवधि 12 माह है. इच्छुक उम्मीदवार इन पढ़ें के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के साथ एनए‌पीएस या एनएटीएस में रजिस्ट्रेशन करा चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तय है. आयु सीमा की गणना 1 फरवरी, 2025 के आधार पर की जायेगी, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जायेगी.

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन एग्जामिनेशन, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन एवं लोकल भाषा की जानकारी के फीक्षण के आधार पर किया जायेगा, ऑनलाइन परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्नों पर आधारित शोगी. ये प्रश्न जनरल / फाइनेंशियल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एंड रीजनिंग एटीट्यूड, कंप्यूटर नॉलेज एवं जनरल इंग्लिश पर आधारित होंगे. प्रश्नों की संख्या 100 होगी और इन्हें हल करने के लिए एक घंटे का समय दिया जायेगा. चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.

मेट्री एवं अर्बन ब्रांच में बहाल हुए उम्मीदवारों को स्टाइपेंड के रूप में 15,000 रुपये प्रतिमा दिये जायेंगे. वहीं रूरल एवं सेमी-अर्बन ब्रांच में अप्रेंटिस के लिए चयनित उम्मीदवारों का स्टाइपेंड 12,000 रुपये प्रतिमाह होगा.

अप्रेंटिसशिप पोर्टल NATS-https://nats.educa-tion.gov.in NAPS-https://www.appren-ticeshipindia.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा.

https://www.bank-ofbaroda.in/-/media/Project/BOB/CountryWebsites/India/Career/2025/25-02/Advertisement-Apprenticeship-18-36.pdf

झारखंड30
बिहार120
पश्चिम बंगाल153
आंध्र प्रदेश59
असम40
चंडीगढ़ (यूटी)40
छत्तीसगढ़76
दादर एवं नागर हवेली7
दिल्ली172
गोदा10
गुजरात573
हरियाणा71
जम्मू एवं कश्मीर11
कर्नाटक537
केरल89
मध्य प्रदेश94
महाराष्ट्र388
मणिपुर8
मिजोरम6
ओडिशा50
पुडुचेरी10
पंजाब132
राजस्थान320
तमिलनाडु223
ठेलंगाना193
उत्तर प्रदेश558
उत्तराखंड30

बैंक ऑफ बड़ौदा ने ट्रेड एंड फॉरेक्स, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, रिस्क मैनेजमेंट एवं सिक्योरिटी डिपार्टमेंट में 518 विभिन्न पदों पर बहाली का नोटिफिकेयान जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

सीनियर मैनेजर डेवलपर फुल स्टैक जावा10
मैनेजर डेवलपर फूल स्टैक जावा27
ऑफिसर-डेवलपर फूल स्टैक जावा10
सीनियर मैनेजर डेवलपर फुल स्टैक एमईआरएन10
मैनेजर डेवलपर फुल स्टैक एमईआरएन28
ऑफिसर डेवलपर फूल स्टैक एनईआरएन15
ऑफिसर क्लाउड इंजीनियर10
मैनेजर क्लाउड इंजीनियर20
ऑफिसर एआई इंजीनियर10
मैनेजर एआई इंजीनियर10
सीनियर मैनेजर एआई इंजीनियर10

अन्य पदों का विवरण जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद ले.

संबंधित विषय में फुल टाइम बीई / बीटेक /एमटेक / एमई / कंप्यूटर साइंस में एमसीए। इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी / आईटी/ डेटा साइंस / सीए एवं पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करनेवाले युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों से संबंधित क्षेत्र में 1 से 6 वर्ष के कार्यानुभव की माग भी की गयी है. प्रत्येक पद के अनुसार निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप डिसक्शन एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.

सामान्य, ओबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये एवं एससी, एसटी, दिव्यांग एवं महिला उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये है.

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों को बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा,

https://www. bankofbaroda.in/-/media/Project/BOB/Country Websites/India/Career/20 25/25-02/Final-Advertisement-Regular-18-37.pdf

YOUTUBESUBSCRIBE
TELEGRAMjoin
Whatsapp Group JoinCLICK HERE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top