स्नातक पार्ट-1 नामांकन 2025 :-बीआरएबीयू में स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए अब 30 मई तक ऑनलाइन आवेदन हो सकेगा. गुरुवार को डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह की ओर से तिथि विस्तारित करते हुए 16 से 30 मई तक आवेदन के लिए पोर्टल खुला रखने की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि जून में मेरिट लिस्ट जारी करते हुए एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
30 मई तक ऑनलाइन आवेदन
विश्वविद्यालय के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के दो लाख से अधिक सीट निर्धारित है. इन कॉलेजों में सत्र 2025-29 में भी मेरिट के आधार पर ही एडमिशन लिया जायेगा. विश्वविद्यालय स्तर से मेरिट तैयार कर कॉलेज आवंटित किया जायेगा. बिहार बोर्ड के इंटर का रिजल्ट मार्च में जारी कर दिया गया. महीने भर में यानी गुरुवार तक 1.08 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है. बता दें कि पहले एक महीने के लिए पोर्टल खोला गया था. इस बीच सीबीएसई ने इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया.
क्षेत्रीय नायकों को इतिहास की मुख्यधारा में लाने की जरूरत
सीनेट हॉल में विश्वविद्यालय इतिहास विभाग, बाबा साहेब भीमराव बिहार विश्वविद्यालय व काशी प्रसाद जायसवाल शोध संस्थान, पटना के संयुक्त तत्वाधान में भारतीय स्वाधीनता के लिए संघर्षरत संग्रामी व नेताओं के योगदान का इतिहास, एक पुनर्विचारर विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई. कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय ने स्थानीय इतिहास लेखन के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र के तासीर के अनुसार से लेखन पर जोर दिया. उन्होंने इतिहास के लेखन में कृषि, भौगोलिक विविधता व विज्ञान को शामिल करने की जरूरत पर बल दिया.
मुख्य वक्ता प्रो हितेंद्र पटेल,रवीन्द्र भारती विवि कोलकाता ने कहा कि
साहित्यिक स्रोतों के जरिये गांवों, कस्बों और मुहल्लों के स्वतंत्रता आंदोलन में भागीदारी को उजागर करने की जरूरत है. विशिष्ट वक्ता के रूप में दिल्ली विवि के इतिहासकार प्रो जेएन सिन्हा ने स्वतंत्रता आंदोलन के क्षेत्रीय नायकों व उपेक्षित आंदोलनों को इतिहास की मुख्यधारा में लाने के महत्व को रेखांकित किया और हुस्सेपुर राज के फतेह बहादुर शाही के ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ संघर्ष को साझा किया.
विश्वविद्यालय इतिहास विभाग की ओर से राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करते प्रोफेसर हितेंद्र पटेल व मौजूद प्रतिभागी.
इस अवसर पर बाबा साहेब भीमराव बिहार विश्वविद्यालय व काशी प्रसाद जायसवाल शोध संस्थान, पटना के बीच अकादमिक उद्देशय से एक मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग पर भी हस्ताक्षर किया गया. संगोष्ठी के दौरान विभागाध्यक्ष प्रो रेणु कुमारी ने स्वागत भाषण, डॉ गौतम चंद्रा ने विषय प्रवेश, धन्यवाद ज्ञापन डॉ शिवेश व डॉ अंशु त्यागी ने मंच संचालन किया. प्रॉक्टर प्रो बीएस राय, प्रो प्रभाकर सिंह, प्रो अजीत, प्रो पंकज राय, डॉ अर्चना पांडेय, डॉ दिलीप, डॉ अमर बहादुर शुक्ला, डॉ अमानुल्लाह, शोधार्थी हिमांशु आदि शामिल हुए.
नामांकन के लिए 51 हजार विद्यार्थियों ने किया आवेदन
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक बीए, बीएससी और बीकॉम कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए गुरुवार की देर शाम तक 51 हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया। हालांकि अब सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट आने के बाद आवेदन में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
पीपीयू |
विवि में एक लाख 20 हजार से अधिक सीटें हैं। इस बार नामांकन पूरी तरह केंद्रीयकृत होगी। ऑनस्पॉट मोड में भी विवि की ओर से ही मेधा सूची जारी होगी। पीपीयू के नालंदा व पटना जिले में स्थित अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों में नामांकन के लिए अभ्यर्थी विवि की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन 22 मई तक दे सकते हैं।
28 को पहली मेधा सूची होगी जारी
विवि के छात्र कल्याणाध्यक्ष प्रो. राजीव रंजन ने बताया कि 22 मई तक आने वाले ऑनलाइन आवेदन की 23 एवं 24 मई को समीक्षा कर अभ्यर्थी सुधार सकते हैं। इसके बाद 28 मई को पहली मेधा सूची जारी की जाएगी। पहली मेधा सूची के आधार पर अभ्यर्थी चार जन तक कॉलेजों में नामांकन ले सकेंगे।
छह जून को कॉलेज नामांकन वैली डेशन करेंगे। इसके बाद नौ जून को दूसरी मेधा सूची जारी की जाएगी। इसके आधार पर 14 जून तक नामांकन होंगे। तीसरी मेधा सूची 18 जून को जारी होगी। तीसरी सूची से 21 जून तक नामांकन होगा। इसके बाद 25 जून को चौथी मेधा सूची जारी होगी। ।। इसके आधार पर 29 जून तक नामांकन होगा। तीन जुलाई से कक्षाएं संचालित होंगी।
20 कॉलेजों का विकल्प दे सकेगा एक विद्यार्थी
ऑनलाइन आवेदन को लेकर अभ्यर्थी अपने लॉगिन से नामांकन प्रक्रिया पूरी करेंगे। इस प्रक्रिया में अभ्यर्थी अपने मेजर विषय का चुनाव करते हुए नामांकन के लिए वरीयता के क्रम में 20 कॉलेजों का चयन कर सकते है। विद्यार्थी चाहे तो 10 से अधिक का भी चयन कर सकते हैं। विवि की ओर से बगैर च्वाइस के कोई भी कॉलेज का आवंटन नहीं कर सकता है। नामांकन के लिए अभ्यर्थी मेजर विषयों के चयन का ख्याल रखें।
- 22 मई तक छात्र कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
- तीन जुलाई से आरंभ होंगी नए सत्र की कक्षाएं
महत्वपूर्ण लिंक
YOUTUBE | SUBSCRIBE |
TELEGRAM | join |
Whatsapp Group Join | CLICK HERE |
University Update
- स्नातक पास प्रोत्साहन राशि | नया लिस्ट आया | सबका पैसा आया
- स्नातक पार्ट-1 नामांकन 2025 | स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन की तिथि बढ़ा
- स्नातक पार्ट-1 रिजल्ट 2025 | सत्र 2024-28 प्रथम सेमेस्टर रिजल्ट
- स्नातक नामांकन को लेकर बड़ा बदलाव | जल्दी देखें | रातों रात हुआ बदलाव
- LNMU UG Admission 2025-29 | BA Bsc Bcom Part 1 Admission 2025
- स्नातक नामांकन को लेकर बड़ा बदलाव | अब किसी भी विषय से ले सकते हैं नामांकन
- Patna University UG Admission 2025-29 | पटना यूनिवर्सिटी नामांकन के लिए करें आवेदन
- स्नातक पार्ट वन नामांकन | जल्दी करें आवेदन | सिट जारी
- स्नातक पार्ट -1 में नामांकन शुरू | जल्दी करें आवेदन
- बिहार विश्वविद्यालय में नामांकन शुरू | Brabu Part 1 Admission 2025-29
Latest Jobs
- BSSC Laboratory Assistant Recruitment 2025 | प्रयोगशाला सहायक पद पर बम्पर बहाली
- बिहार में बम्पर बहाली | मैट्रिक इंटर पास के लिए सरकारी नौकरी | सबको मिलेगा नौकरी
- SSC ने जारी किया नया परीक्षा कैलेंडर | देखिए कब आयेगा कौन सा बहाली
- UKPSC Upper PCS 2025 | डिप्टी कलेक्टर की निकली भर्ती
- मैट्रिक इंटर बिए पास के लिए सरकारी नौकरी – जल्दी करें आवेदन
- बैंक ऑफ बडौदा में मैट्रिक पास के लिए बम्पर बहाली | जल्दी करें आवेदन
- मैट्रिक इंटर ग्रेजुएशन पास के लिए सरकारी नौकरी | जल्दी करें आवेदन | अंतिम मौका
- राजस्थान पूलिस कंस्टेबल में बम्पर बहाली | मैट्रिक इंटर पास करें आवेदन
- बिहार में बम्पर बहाली | मैट्रिक इंटर पास जल्दी करें आवेदन | सबको मिलेगा सरकारी नौकरी
- बिहार में 50 हज़ार सिट पर बम्पर बहाली | सरकारी नौकरी का पिटारा खुला