IB Security Assistant 2025 Admit card | आईबी सिक्युरिटी असिस्टेंट का एडमिट कार्ड जारी

IB Security Assistant 2025 Admit card | आईबी सिक्युरिटी असिस्टेंट का एडमिट कार्ड जारी

IB Security Assistant 2025 Admit card | आईबी सिक्युरिटी असिस्टेंट का एडमिट कार्ड जारी:-गृह मंत्रालय (MHA) के तहत Intelligence Bureau (IB) ने Security Assistant/Executive Recruitment 2025 के लिए 4987 पदों पर भर्ती का आयोजन किया है। इस भर्ती की Exam City Details 15 सितंबर 2025 से उपलब्ध हैं और परीक्षा 28 से 30 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी।
सभी अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से Admit Card व Exam City Details डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड किसी भी परीक्षा का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसमें आपकी परीक्षा तिथि, समय, केंद्र का पता और अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिए होते हैं।

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं –

  1. सबसे पहले MHA की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं।
  2. Recruitment Section में जाएं और “IB Security Assistant Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब आपसे Registration Number / Application ID और Date of Birth (DOB) मांगा जाएगा।
  4. सही जानकारी भरकर Login करें।
  5. स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखेगा।
  6. इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें।

आपके एडमिट कार्ड पर निम्नलिखित विवरण दिए होंगे –

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • परीक्षा तिथि और समय
  • परीक्षा केंद्र का नाम और पता
  • पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर
  • परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश
  1. आधिकारिक वेबसाइट खोलें: https://mha.gov.in
  2. IB Security Assistant 2025 Exam City Details/Admit Card” लिंक पर क्लिक करें।
  3. Registered Email ID और Password / Mobile Number से Login करें।
  4. Exam City Details/ Admit Card डाउनलोड करें।
  5. प्रिंट निकालकर परीक्षा केंद्र पर Valid ID Proof के साथ ले जाएं।

Note: Admit Card पर सभी विवरण जांच लें। किसी त्रुटि की स्थिति में Helpline से संपर्क करें।

  • परीक्षा तिथि: 28 से 30 सितम्बर 2025
  • परीक्षा मोड: ऑनलाइन (CBT)

Negative Marking: प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे।

  1. General Awareness
  2. Quantitative Aptitude
  3. Logical/Analytical Ability
  4. English Language
  5. General Studies

Total Posts : 4987

  • शैक्षणिक योग्यता : 10th Pass / Matriculation किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से।
  • Domicile Certificate : संबंधित राज्य/क्षेत्र का होना चाहिए।
  • Language Requirement : स्थानीय भाषा/बोली का ज्ञान अनिवार्य।
  • Desirable : Intelligence Work का Field Experience।
  1. Tier-I (MCQ Exam)
  2. Tier-II (Descriptive Test)
  3. Tier-III (Interview/Personality Test)
  • ₹21,700 – ₹69,100/- (Level-3, 7th CPC Pay Matrix)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top