बिहार का चुनावी वादा | देखिए किस पार्टी की सरकार बनी तो आपको क्या क्या मिलेगा

बिहार का चुनावी वादा | देखिए किस पार्टी की सरकार बनी तो आपको क्या क्या मिलेगा

बिहार का चुनावी वादा | देखिए किस पार्टी की सरकार बनी तो आपको क्या क्या मिलेगा:-बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियाँ जोरों पर हैं। हर पार्टी जनता को लुभाने के लिए नए-नए चुनावी वादे (Manifesto) लेकर मैदान में उतरी है। जनता के लिए यह समझना जरूरी है कि अगर फलां पार्टी की सरकार बनी, तो उन्हें क्या-क्या लाभ मिल सकते हैं।

आइए जानते हैं बिहार के बड़े दलों — जेडीयू (JD(U)), बीजेपी (BJP), राजद (RJD) और कांग्रेस (INC) — के चुनावी वादे क्या हैं और ये वादे बिहार के लोगों के जीवन में क्या बदलाव ला सकते हैं।

विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में एनडीए ने 25 मुख्य बिंदुओं का संयुक्त संकल्प पत्र जारी किया. इसमें हर क्षेत्र और हर वर्ग के विकास का लक्ष्य रखा गया है.

सरकार बनने पर पांच साल में एक करोड़ से अधिक सरकारी नौकरी व रोजगार दिये जायेंगे, रोजगार के लिए महिलाओं को दो लाख रुपये तक सहायता दी जायेगी, हर जिले में फैक्टरी और राज्य में 10 नये औद्योगिक पार्क बनेंगे, 100 एमएसएमई पार्क और 50 हजार से अधिक कुटीर उद्यम लगाये जायेंगे. किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र के छह हजार रुपये के साथ ही तीन हजार रुपये अलग से मिलेंगे, इसमें 125 यूनिट फ्री विजली आगे जारी रहने, पांच लाख तक मुफ्त इलाज, 50 लाख नये पक्के मकान व सामाजिक पेंशन की ‘पंचामृत’ गारंटी दी गयी है.

हर जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण पूरा करने, चार शहरों में इंटरनेशनल एयरपोर्ट, चार शहरों में मेट्री सहित मां जानकी की जन्मस्थली का विश्वस्तरीय विकास करने सहित अन्य लक्ष्य रखे गये हैं

मौके पर नीतीश कुमार और जेपी नड्डा के साथ हम के संरक्षक जीतनराम मांझी, लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावडे व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल शामिल रहे. इससे पहले एनडीए नेताओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. एनडीए का संकल्प पत्र जारी करने के बाद विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए सभी एनडीए नेता रवाना ही गढे, इसके बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पत्रकारों को इस संकल्प पत्र में शामिल 25 मुख्य बिंदुओं की विस्तार से जानकारी दी.

बिहार भारत के सांस्कृतिक विकास का प्रतीक है. पूर्वोदय से ही विकसित भारत का उदय होना और हमारा बिहार पूर्वी लास्त का सबसे अहम स्तन है.

अगले पाच वर्षों में औद्योगिक क्राति का स्वीमि युग स्थापित करेंगे. हर नागरिक के जीवन को सुगम बनायेंगे. लिखा व रोजगार से युवा सशक्त बनेंनो नीतीश कुमार,

NDA का वादामहागठबंधन का वादा
1 करोड़ से अधिक युवाओं को नौकरी व रोजगार दिया जाएगा।हर परिवार के कम-से-कम एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी।
प्रत्येक जिले में स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोले जाएंगे।पाँच लाख नई सरकारी नौकरियाँ दी जाएंगी।
कोर्स आधारित रोजगार व उद्योग आधारित अवसर।सभी रिक्त सरकारी पदों को तत्काल भरा जाएगा।
NDA का वादामहागठबंधन का वादा
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से 1 लाख तक की सहायता राशि।“माई-बहीन योजना” के तहत महिलाओं को हर माह ₹2500 सहायता।
नौकरी में महिलाओं को 35% आरक्षण जारी रहेगा।महिला सुरक्षा व सम्मान के लिए “नारी न्याय योजना”।
हर पंचायत में महिला उद्यमिता केंद्र खोले जाएंगे।हर जिले में 3 लाख महिला स्वरोजगार समूह बनाए जाएंगे।
NDA का वादामहागठबंधन का वादा
जाति आधारित आर्थिक सर्वेक्षण के आधार पर योजनाएं।स्थानीय निकायों में अति पिछड़ों को 30% आरक्षण।
व्यवसाय हेतु ऋण योजना।अति पिछड़े वर्गों के लिए “पिछड़ा न्याय” आयोग का गठन।
शिक्षा में विशेष छात्रवृत्ति।आर्थिक सहायता व मुफ्त कोचिंग योजना।
NDA का वादामहागठबंधन का वादा
उच्च शिक्षा हेतु ₹22000 वार्षिक छात्रवृत्ति।स्थानीय निकायों में 20% आरक्षण।
आवास योजना व भूमि आवंटन।एससी-एसटी के लिए विशेष आयोग की स्थापना।
प्रत्येक जिले में छात्रावास व कोचिंग सेंटर।गरीब एससी छात्रों को आवास और शिक्षा की गारंटी।
NDA का वादामहागठबंधन का वादा
हर जिले में आधुनिक फैक्ट्री स्थापित की जाएगी।केले, कॉफी, चीनी आदि के लिए प्रोसेसिंग फैक्ट्री।
10 नए औद्योगिक पार्क से 30 लाख रोजगार।कृषि आधारित उद्योगों को प्रोत्साहन।
स्टार्टअप और MSME सेक्टर को सहायता।लघु उद्योगों के लिए ब्याजमुक्त ऋण योजना।
NDA का वादामहागठबंधन का वादा
किसानों को ₹6000 वार्षिक + ₹3000 अतिरिक्त सहायता।सभी बटाईदारों को किसान की मान्यता दी जाएगी।
फसल बीमा, सिंचाई और मार्केट सुविधा।न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी।
जैविक खेती को बढ़ावा।हर पंचायत में कृषि बाजार खोला जाएगा।
NDA का वादामहागठबंधन का वादा
गरीब छात्रों को मुफ्त शिक्षा व छात्रवृत्ति।“स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना” को चार गुना बढ़ाया जाएगा।
मिशन शिक्षा योजना से स्कूल सुधार।हर प्रखंड में मॉडल स्कूल की स्थापना।
तकनीकी शिक्षा पर विशेष ध्यान।महिलाओं के लिए फ्री कॉलेज शिक्षा।
NDA का वादामहागठबंधन का वादा
प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना।गरीबों को ₹5 लाख तक मुफ्त इलाज।
रिसर्च सेंटर और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल।महिलाओं के लिए मातृत्व क्लिनिक और एम्बुलेंस सेवा।
टेली-मेडिसिन सुविधा हर ब्लॉक में।हर पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र और 24×7 डॉक्टर सुविधा।
  • दोनों गठबंधन ने युवाओं और महिलाओं को ध्यान में रखकर योजनाएँ बनाई हैं।
  • रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य इस चुनाव के मुख्य मुद्दे हैं।
  • मतदाता को अब यह तय करना है कि वादे कितने व्यवहारिक और भरोसेमंद हैं।
Arattai Group JoinCLICK HERE
Whatsapp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBESUBSCRIBE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
सर्दी से बचने के लिए ये उपाय करें सोने से पहले करें ये काम तेजी से बालों की ग्रोथ का फॉर्मूला 10 धार्मिक स्थल – जहाँ आपको होगा भगवान का आभास सांप काटने के बाद तुरंत करें ये काम नहीं होगा विष का असर
सर्दी से बचने के लिए ये उपाय करें सोने से पहले करें ये काम तेजी से बालों की ग्रोथ का फॉर्मूला 10 धार्मिक स्थल – जहाँ आपको होगा भगवान का आभास सांप काटने के बाद तुरंत करें ये काम नहीं होगा विष का असर