पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का परीक्षा कैलेंडर जारी- यहाँ से करें डाउनलोड

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का परीक्षा कैलेंडर जारी- यहाँ से करें डाउनलोड

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का परीक्षा कैलेंडर जारी- यहाँ से करें डाउनलोड:-पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (PPU), पटना ने वर्ष 2026 के लिए अपना परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस बार पहले ही पूरे वर्ष का परीक्षा प्लान जारी करते हुए छात्रों को बड़ी राहत दी है। अब सभी को पता रहेगा कि किस कोर्स की परीक्षा कब होगी और रिजल्ट कब तक जारी होगा।

विश्वविद्यालय ने बताया कि मार्च 2026 से परीक्षाओं की शुरुआत होगी और परीक्षा समाप्त होने के लगभग एक महीने के भीतर रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। यह कैलेंडर नियमित, वोकेशनल और प्रोफेशनल सभी तरह के कोर्सों के लिए लागू होगा।

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) ने वर्ष 2026 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. विश्वविद्यालय ने स्नातक, स्नातकोत्तर, बीएड, एमएड और एलएलबी पाठ्यक्रमों की परीक्षा तिथियां और परिणाम प्रकाशन की संभावित समय-सारणी पीपीयू ने घोषित की है. परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज कुमार ने परीक्षा कैलेंडर जारी किया.

कुलपति प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश के अनुसार परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया है. परीक्षा कैलेंडर जारी होने से स्टूडेंट्स पढ़ाई पर फोकस कर सकेंगे. परीक्षा की संभावित तिथि भी उनके दिमाग में रहेगी. कुलपति प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इस परीक्षा कैलेंडर के जारी होने से छात्रों को अपनी पढ़ाई की योजना बनाने में मदद मिलेगी.

परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज कुमार ने कहा कि परीक्षा कैलेंडर जारी होने से लाखों विद्यार्थियों को अब अपनी तैयारी की दिशा स्पष्ट हो गयी है. परीक्षा समाप्त होने के एक माह के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. यूनिर्सिटी ने इस संबंध में सारी तैयारी पूरी कर ली है.

पीपीयू में लंबे समय से लंबित प्रमोशन प्रक्रिया को आखिरकार आगे बढ़ाते हुए 41 कर्मचारियों को पदोन्नति दे दी गयी है. वर्ष 2020 में प्रारंभिक रूप से प्रोमोशन के लिए आवेदन मांगे गये थे, लेकिन कई कारणों से प्रक्रिया अधर में पड़ी रही. इसके बाद 2023 में दोबारा आवेदन का मौका दिया गया, जिस पर कुल 136 कर्मचारियों ने आवेदन किया था. विश्वविद्यालय प्रशासन ने दो चरणों में उनकी स्क्रूटनी की और आवश्यक दस्तावेजों की जांच के बाद 41 कर्मचारियों को प्रोमोशन के योग्य पाया. इसमें अधिकांश एलडीसी से यूडीसी में प्रोमोशन पाये हैं.

कोर्स, सत्र और परीक्षा का माह इस प्रकार है

  • यूजी (रेगुलर, वोकेशनल व जेनरल): पार्ट थर्ड व टूः बैक या प्रमोटेड, मार्च 2026
  • यूजी (रेगुलर): छठा, चौथा व दूसरा सेमेस्टरः 2023-27, 2024-28 व 2025-29 सत्र, परीक्षा : अप्रैल 2026
  • पीजी (रेगुलर व वोकेशनल): चौथा व दूसरा सेमेस्टरः 2024-26 व 2025-27 सत्र, परीक्षाः मई 2026
  • बीएडः पार्ट-1 व पार्ट-टूः 2025-27 व 2024-26 सत्र, परीक्षा : जून 2026
  • एमएडः चौथा सेमेस्टरः2024-26 सत्र, परीक्षा : जून 2026
  • एमएडः पहला सेमेस्टरः 2025 – 27 सत्र, परीक्षा: अप्रैल 2026
  • एलएलबीः पार्ट वन, पार्ट टू व
  • थर्डः 2025-28, 2024-27 व 2023-26 सत्र, परीक्षा: जुलाई 2026
  • बीए एलएलबीः पहला, दूसरा, तीसरा, चौथा व पांचवांः 2025-30, 2024-29, 2023-28, 2022-27 और 2021-26 सत्र, परीक्षा : जुलाई 2026
  • बीलिस व एमलिसः फाइनल इयरः 2025-26 सत्र, परीक्षा :जुलाई 2026
  • एमएडः सेमेस्टर टूः 2025-27 सत्र, परीक्षा: सितंबर 2026
  • यूजी (रेगुलर): पांचवां व सातवांः 2023-27 व 2024-28 सत्र, परीक्षा नवंबर 2026
  • यूजी (रेगुलर) पहला व तीसरा सेमेस्टरः 2025-29 व 2026-30 सत्र, परीक्षा: दिसंबर 2026
  • पीजी (रेगुलर व वोकेशनल) सेमेस्टर थर्ड: 2025-27 सत्र, परीक्षा: दिसंबर 2026
  • एमएडः पहला व तीसरा सेमेस्टरः 2025-27 व 2026-28: दिसंबर 2026

परीक्षा कैलेंडर डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप फॉलो करें:-

  1. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ: ppup.ac.in
  2. Notice Board या Examination सेक्शन खोलें
  3. Examination Calendar 2026” लिंक पर क्लिक करें
  4. PDF फ़ाइल डाउनलोड हो जाएगी
  5. अपने कोर्स और सेशन के अनुसार परीक्षा तिथियाँ चेक करें
  • पहले से तैयारी की प्लानिंग
  • परीक्षा के महीने व सेशन स्पष्ट
  • रिजल्ट, परीक्षा, सेमेस्टर में टकराव नहीं
  • कॉलेजों को भी पहले से टाइमटेबल बनाने में आसानी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
दोस्तों को उधार क्यूँ नहीं देना चाहिए- यहाँ देखें सर्दियों में ऐसे लोगों को दही नहीं खाना चाहिए राधे राधे जपने के ये है चमत्कारी फायदे क्या आप जानते हैं दिमाग से जुड़ी ये 9 अनोखी बातें? निंबू वाली चाय पिने के फायदे देख दुध वाला चाय पिना भुल जाएंगे आप
दोस्तों को उधार क्यूँ नहीं देना चाहिए- यहाँ देखें सर्दियों में ऐसे लोगों को दही नहीं खाना चाहिए राधे राधे जपने के ये है चमत्कारी फायदे क्या आप जानते हैं दिमाग से जुड़ी ये 9 अनोखी बातें? निंबू वाली चाय पिने के फायदे देख दुध वाला चाय पिना भुल जाएंगे आप