BPSC AEDO Exam date | सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी परीक्षा का रूटिन जारी

BPSC AEDO Exam date | सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी परीक्षा का रूटिन जारी

BPSC AEDO Exam date | सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी परीक्षा का रूटिन जारी:-Bihar Public Service Commission (BPSC) ने सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) की लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा 2026 का आधिकारिक कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह परीक्षा राज्य के विभिन्न जिलों में तीन चरणों में आयोजित होगी। अधिक अभ्यर्थियों के कारण आयोग ने चरणबद्ध परीक्षा प्रणाली अपनाई है, जिससे पारदर्शिता और सुचारू संचालन सुनिश्चित हो सके।

बीपीएससी ने सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (एइडीओ) के पदों के लिए लिखित परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. यह परीक्षा राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी.

  • पहला चरण 10 व 11 जनवरी, 2026 को होगा.
  • दूसरा चरण 12 व 13 जनवरी, 2026 को होगा व तीसरा चरण 15 व 16 जनवरी, 2026 को आयोजित किया जायेगा.

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हर चरण में उम्मीदवारों की परीक्षा सुबह और दोपहर दो सत्रों में ली जायेगी. प्रश्नपत्रों में सामान्य अध्ययन, सामान्य भाषा और सामान्य योग्यता से जुड़े विषय शामिल रहेंगे. सामान्य अध्ययन की परीक्षा 10 से 12 बजे तक और सामान्य योग्यता की परीक्षा सभी तीनों चरणों में दो बजे से चार बजे तक होगी. वहीं, तीनों चरणों में सामान्य भाषा की परीक्षा उस चरण के दूसरे दिन 12 बजे से दो बजे तक होगी.

आयोग ने सभी अभ्यर्थियों से समय पर परीक्षा केंद्र में उपस्थित होने और आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है. 935 पदों के लिए 10 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. अधिक परीक्षार्थी होने के कारण परीक्षा तीन चरणों में आयोजित करने का फैसला किया गया है.

आयोग ने बताया है कि तीनों चरणों की उत्तर-पत्रिकाओं का मूल्यांकन एक समान मानक के तहत किया जायेगा. इसके लिए इक्विपरसेंटाइल इक्वेटिंग तकनीक के माध्यम से इक्वेलाइजेशन ऑफ स्कोर की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. आयोग के अनुसार, इस पद्धति से विभिन्न चरणों में अलग-अलग तिथियों पर हुई परीक्षाओं के अंकों में संतुलन बना कर निष्पक्ष तरीके से परिणाम घोषित किया जायेगा.

बीपीएससी ने सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (एएसओ) के पदों के लिए आयोजित प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. यह परीक्षा 10 सितंबर को हुई थी, जिसमें 60,517 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इनमें से मुख्य परीक्षा के लिए 668 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. परिणाम आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

बीपीएससी ने विज्ञापन संख्या 65/2020 के तहत सहायक संग्रहालयाध्यक्ष, शोध एवं प्रकाशन पदाधिकारी और सहायक निदेशक के पदों पर नियुक्ति के लिए हुई लिखित परीक्षा का संशोधित परिणाम भी जारी कर दिया है. इससे पहले 26 अप्रैल 2024 को प्रकाशित रिजल्ट को रद्द करते हुए लिखित परीक्षा के संशोधित परिणाम प्रकाशित किया है.

पहला चरण: 10 व 11 जनवरी
दूसरा चरण 12 व 13 जनवरी
तीसरा चरण: 15 व 16 जनवरी

विज्ञापन संख्या 87/2025, सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी के लिखित (वस्तुनिष्ठ) (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा निम्नांकित कार्यक्रमानुसार राज्य के विभिन्न जिला स्थित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जायेगीः-

  • एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर जारी होगा।
  • परीक्षा से पहले केंद्र पर रिपोर्टिंग अनिवार्य।
  • फोटो ID + एडमिट कार्ड साथ रखें।
  • इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स प्रतिबंधित।
  1. GS + Aptitude के फुल-लेंथ मॉक टेस्ट
  2. सामान्य भाषा में डेली प्रैक्टिस
  3. करंट अफेयर्स (8–10 माह) का रिविजन
  4. समय प्रबंधन पर फोकस

BPSC AEDO Exam 2026 की तिथियां जारी हो चुकी हैं। उम्मीदवार अपने चरण और दिन के अनुसार तैयारी को अंतिम रूप दें और एडमिट कार्ड जारी होते ही विवरण अवश्य जांचें।

DOWNLOAD EXAM SCHEDULECLICK HERE
Arattai Group JoinCLICK HERE
Whatsapp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBESUBSCRIBE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
भारत के 10 सबसे अमिर हिरो 2026 में शिवलिंग पर चढाएं ये चिजें- खुल जाएगी किस्मत सोशल मिडिया से कितनी कर सकते हैं कमाई-रिपोर्ट देखें कर्क राशि वालों की ऐसी होती है पर्सनालिटी – देखें मोबाइल हो गया है स्लो- तो ये सेंटिग करें
भारत के 10 सबसे अमिर हिरो 2026 में शिवलिंग पर चढाएं ये चिजें- खुल जाएगी किस्मत सोशल मिडिया से कितनी कर सकते हैं कमाई-रिपोर्ट देखें कर्क राशि वालों की ऐसी होती है पर्सनालिटी – देखें मोबाइल हो गया है स्लो- तो ये सेंटिग करें