Aadhar Bank Account Seeded Process-यदि आप किसी भी तरह के सब्सिडी अपने खाते में प्राप्त करते हैं । या किसी भी स्कॉलरशिप का पैसा अपने खाते में मंगा रहे हैं। या किसान सम्मान निधि योजना । कोई भी ऐसा पैसा जो सरकार के तरफ से डीबीटी के माध्यम से आपके खाते में भेजा जाता है ।
अगर वह पैसा आपके खाते में नहीं आ रहा है। और उसके पीछे का कारण बताया जा रहा है। आपका बैंक खाता आधार कार्ड से सीडेड नहीं है। तो इस समस्या का समाधान आपको इस पोस्ट में मिलेगा। इस पोस्ट में हम आपको जानकारी देंगे की–
- आधार सीडिंग क्या है?
- आधार लिंक करना खाता से और आधार सीडेड करना अलग कैसे हैं?
- अगर आपका आधार आपके बैंक खाते से सिडेंट नहीं है। तो आपको किन-किन योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा ?
- आधार सीडिंग की प्रक्रिया क्या है?
- आधार सीडिंग की प्रक्रिया कैसे होती है?
- कैसे पता करें कि हमारा आधार कार्ड किस बैंक अकाउंट के लिए सीडेड है?
- अगर हमारा आधार बैंक अकाउंट्स में सीडेड नहीं है तो क्या करें?
- अपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट में कैसे सीडेड करा सकते हैं?
आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से सीडेड करने की पूरी प्रक्रिया इस पोस्ट में समझाया गया है।
TYPE | AADHAR SEEDING |
FOR | Receiving DBT Benifits |
Direct Link | AADHAR SEEDING |
READ | FULL ARTICLE |
What Is Aadhar Seeding?
अगर आपका खाता आधार कार्ड से सीडेड नहीं है। तब आप बेनिफिसरी सर्विस का लाभ नहीं ले पाएंगे। अर्थात की आधार से अपना अकाउंट सीडेड करके आप ये जानकारी सुनिश्चित करते हैं । कि ये खाता आप ही के नाम से है। और इसमें कोई भी पैसा आएगा तो उसका लाभ आपको ही मिलेगा।
Difrrence Between Aadhar Seeding And Aadhar Linking
खाता का आधार से लिंक होना अलग बात है। और खाते का आधार से सीडेड होना अलग प्रक्रिया है। अगर आपका खाता आधार कार्ड से खुला है। और आपने आधार कार्ड लिंक कराया है। तो इसे बोलते हैं आधार लिंकिंग खाता के साथ। वहीं पर अगर आप अपना आधार लिंक करने के पश्चात अपना खाता संख्या आधार कार्ड से सीडेड करा लिया है। तो इसमें आप सुनिश्चित कर रहे हैं, कि जो भी सरकार की तरफ से योजना का लाभ मिल रहा है । उसका लाभ सिर्फ आप उठा रहे हैं कोई अन्य नहीं।
Aadhar Bank Account Seeded Process(आधार कार्ड बैंक खाते से सीडेड करें )
अगर आपका खाता आधार कार्ड से सीडेड नहीं है। तो आपको निम्न योजनाओं का पैसा आपके खाते में डीबीटी के माध्यम से नहीं आ पाएगा । जैसे कि-
- छात्रवृत्ति
- पेंशन आईडी
- मनरेगा जॉब कार्ड
- एलपीजी कंज्यूमर आईडी
- किसान सम्मान निधि योजना
- और भी बेनिफिसरी सर्विस है जो सीधे आपके खाते में भेजे जाते हैं
आधार सीडिंग की प्रक्रिया क्या है?
Aadhar कार्ड को बैंक अकाउंट से सीडिंग करने का जिम्मेवारी नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया एनपीसीआई को है। और ए बीना कंजूमर के लिखित दस्तावेज के आधार कार्ड का सीडिंग आपके खाते से नहीं करती।
आधार सीडिंग की प्रक्रिया कैसे होती है?
अगर मान लीजिए आपका कोई भी सब्सिडी पेंडिंग है। और उसके बाद आपने अपना आधार कार्ड खाते से सीडेड करा लिया। तो आपके खाते में भेज दिया जाता है। अगर उन नहीं आता है। आपके खाते में तो 7 दिन इंतजार करने के पश्चात आप दिए गए टोल फ्री नंबर पर फोन करके पूछ सकते हैं।
TOLL FREE NUMBER- 18002333555
कैसे पता करें कि हमारा आधार कार्ड किस बैंक अकाउंट के लिए सीडेड है?
आपका आधार कार्ड आपके किस खाते से सीडेड है। इसकी पता करने के लिए आपको आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर, अपना आधार कार्ड नंबर डालकर और ओटीपी भरकर चेक करना होगा। या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी आप चेक कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड सीडेड है कि नहीं। या किस खाते के साथ सीडेड है।
TYPE | AADHAR SEEDING |
FOR | Receiving DBT Benifits |
आधार कार्ड किस बैंक अकाउंट के लिए सीडेड है? | यंहा से चेक करें |
Official Website | CLICK HERE |
पूरी प्रक्रिया समझें | WATCH VIDEO |
TELEGRAM | JOIN |
YOUTUBE | SUBSCRIBE |
LINK AADHAR TO YOUR PAN CARD | CLICK HERE |
अगर हमारा आधार बैंक अकाउंट्स में सीडेड नहीं है तो क्या करें?
अगर आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट में सीडेड नहीं है। तो आप निम्न प्रकार से अपना आधार कार्ड की सीडिंग करा सकते हैं
- Online Aadhar Bank Account Linking
- Offline Aadhar Bank Account Linking
- Aadhar Bank Account Linking Via SMS
Online Aadhar Bank Account Linking
अगर आप नेट बैंकिंग का यूज करते हैं। तो उस के माध्यम से भी आप अपने आधार कार्ड को अपने खाते के साथ सीडेड करा सकते हैं।
Aadhar Bank Account Linking Via SMS
मैसेज के द्वारा भी आप अपने आधार कार्ड को अपने खाता के साथ सीडेड करा सकते हैं। इसके लिए कुछ बैंकों का नंबर और मैसेज की प्रक्रिया नीचे समझाया गया है।
PNB BANK- Aadhar Bank Account Seeded Process
- From Your Mobile Number That Is In The Banks Record,Send SMS AADHAR To 567040
- When The Bank Received It,It Begins The Seeding Process
- Once The Linking Is Done , You Will Recieve A Massage From Bank
SBI BANK- Aadhar Bank Account Seeded Process
- From Your Mobile Number That Is In The Banks Record,Send SMS TO 567676
- UID<SPACE><AADHAR NUMBER><ACCOUNT NUMBER>
- When The Bank Received It,It Begins The Seeding Process
- Once The Linking Is Done , You Will Recieve A Massage From Bank
Offline Aadhar Bank Account Linking
ऑफलाइन माध्यम से अर्थात की अपने बैंक में जाकर भी आप ऑफलाइन माध्यम से फॉर्म भर के अपना आधार कार्ड सीडेड करा सकते हैं।
- इसके लिए आप अपने बैंक में जाएं।
- आधार सीडिंग का फॉर्म प्राप्त करें।
- उसे भरकर अपने पासबुक के फोटो कॉपी के साथ
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ बैंक में जमा करें
- आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से सीडेड हो जाएगा।
Application For Linking/ Seeding Aadhar Number And Receiving DBT Benifits Into Bnak Account (NPCI Mapping)a
आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से सीडिंग करने का फॉर्म । नीचे दिए गए लिंक से भी डाउनलोड करके आप भर कर । और अपने बैंक पासबुक का फोटो कॉपी और आधार कार्ड का फोटो कॉपी लगाकर । अपने बैंक के शाखा में जमा करें । वह लोग आपका आधार कार्ड ,आपके बैंक खाते से सीडेड कर देंगे।
TYPE | DIRECT LINK |
आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से सीडिंग करने का फॉर्म | यंहा से DOWNLOAD करें |
पूरी प्रक्रिया समझें | WATCH VIDEO |
LINK AADHAR TO YOUR PAN CARD | CLICK HERE |
आधार कार्ड किस बैंक अकाउंट के लिए सीडेड है? | यंहा से चेक करें |
TYPE | AADHAR SEEDING |
FOR | Receiving DBT Benifits |
Official Website | CLICK HERE |
TELEGRAM | JOIN |
YOUTUBE | SUBSCRIBE |