Bihar board Matric official answer key 2025 download link

Matric official answer key 2025 download

Bihar board Matric official answer key 2025 download link:-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) के द्वारा मैट्रिक का आंसर-की बुधवार को जारी कर दिया गया। 10 मार्च शाम पांच बजे तक छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक चाहें तो आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। आंसर-की https://biharboardonline.com पर उपलब्ध है। आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं।

निर्धारित तिथि के बाद यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी माध्यम से आपत्ति दर्ज करायी जाती है, तो उस पर विचार नहीं किया जायेगा। गौरतलब है कि मैट्रिक के सभी सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा में निर्धारित अंकों के 50 प्रतिशत अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गये थे। इन सभी प्रश्नों का उत्तर विषय विशेषज्ञों की टीम द्वारा तैयार की गयी है। गौरतलब है कि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 10 मार्च तक होगा।

2025 में परीक्षार्थियों से पूछे गए वस्तुनिष्ठ प्रश्नों (Objective Questions) का Answer Key पर आपत्ति / आपत्तियाँ दर्ज करने के संबंध में आवश्यक सूचना|

2025 की सभी सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा में निर्धारित अंकों के 50% (पचास प्रतिशत) अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Questions) परीक्षार्थियों से पूछे गए हैं, जिसमें OMR (Optical Mark Reader) आधारित उत्तर-पत्रकों (Answer-Sheets) का प्रयोग सभी विषयों में परीक्षार्थियों द्वारा किया गया है। परीक्षार्थियों के द्वारा दिये गए उत्तर के मूल्यांकन (जाँच) के लिए समिति द्वारा विषय-विशेषज्ञों की टीम से सभी विषयों के प्रश्नों का Answer Key तैयार कराया गया है, जो समिति की वेबसाईट https://biharboardonline.com पर उपलब्ध है।

वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के Answer Key के संबंध में यदि किसी भी व्यक्ति/व्यक्तियों (परीक्षार्थियों सहित) को कोई आपत्ति /आपत्तियाँ हो, तो वे दिनांक 10.03.2025 के अपराह्न 05:00 बजे तक समिति के उक्त वेबसाईट https://biharboardonline.com पर दिये गये Link “Register objection regarding Answer Key Matric Exam 2025” अथवा http://objmatric.biharboardonline.com पर जाकर अपनी आपत्ति /आपत्तियाँ दर्ज कर सकते हैं।

निर्धारित तिथि के बाद किसी भी व्यक्ति / व्यक्तियों द्वारा आपत्ति/आपत्तियाँ किसी माध्यम से की जाती है, तो उस पर विचार नहीं किया जाएगा।

BOARD NAMEBSEB  PATNA
MATRIC EXAM 2024OBJECTIVE ANSWER KEY
SUBJECTALL SUBJECTS
जारी होने की तिथि06 MARCH 2025
डाउनलोड करने की अंतिम तिथि10 MARCH 2025
आपती दर्ज करने की अंतिम तिथि10 MARCH 2025

50% ऑब्जेक्टिव का 100% सही उत्तर 10 मार्च तक बिहार बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर रहेगा 10 मार्च से पहले अपना आपत्ति दर्ज करें या अपना आंसर को मिलान करें कितना सही हुआ है 10 मार्च के बाद इस वेबसाइट से ऑप्शन को हटा दिया जाएगा ! 

देखिये कब आएगा MATRIC का रिजल्ट – यंहा क्लिक करें 

Result

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top