BPSC AEDO Exam Date & Admit Card Out – Check here

BPSC AEDO Exam Date & Admit Card Out - Check here

BPSC AEDO Exam Date & Admit Card Out – Check here:-बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) प्रतियोगिता परीक्षा 2026 को लेकर आधिकारिक सूचना जारी कर दी है। यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी और e-Admit Card डाउनलोड की तिथि भी स्पष्ट कर दी गई है। नीचे अभ्यर्थियों के लिए पूरा शेड्य़ूल, एडमिट कार्ड प्रक्रिया और जरूरी निर्देश सरल भाषा में दिए जा रहे हैं।

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (एइडीओ) परीक्षा 10 से 16 जनवरी तक तीन चरणों में आयोजित होगी. विज्ञापन संख्या 87/2025 के अंतर्गत आयोजित यह प्रतियोगिता परीक्षा राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जायेगी. उक्त परीक्षा में 935 रिक्तियों के लिए लगभग 11 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. सम्मिलित होने वाले अम्यर्थियों को अपने परीक्षा चरण की जानकारी तीन जनवरी को होगी.

पहला चरण 10 व 11 जनवरी को होगा. तीन जनवरी से इ-एडमिट कार्ड डाउनलोड होगा. केंद्र की जानकारी आठ जनवरी से मिलेगी.

दूसरा चरण 12 व 13 जनवरी को होगा. पांच जनवरी से इ-एडमिट कार्ड डाउनलोड होगा. केंद्र की 10 जनवरी से पता चलेगा.

तीसरा चरण 15 व 16 जनवरी को होगा. आठ जनवरी से इ-एडमिट कार्ड डाउनलोड होगा. केंद्र 13 जनवरी से पता चलेगा.

वेबसाइट htps:/bpscon-line.bihar.gov.in/candidate/login पर जाकर इ-एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे. सभी अभ्यर्थी ईएडमिटकार्ड की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ परीक्षा केंद्र पर ले जायेंगे और परीक्षा अवधि में वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर उन्हें सौंपेंगे.

अनुक्रमांक के साथ बारकोड स्पष्ट रूप से छपा हो. अम्यर्थी निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के ढाई घंटा पहले पहुंच जायें. उन्हें परीक्षा प्रारम्भ होने के एक घंटा पूर्व तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. उम्मीदवारों को डाक से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जायेगा.

विज्ञापन संख्या-87/2025, सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा तीन चरणों में दिनांक 10.01.2026 से 16.01.2026 तक राज्य के जिलों में अवस्थित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जायेगी-

उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा चरण की जानकारी दिनांक 03.01.2026 से प्राप्त होगी। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने एवं परीक्षा केन्द्र की विस्तृत जानकारी निम्न कार्यक्रम के अनुसार उपलब्ध होगी।

क्र. सं.परीक्षा चरण का नामपरीक्षा तिथिe-Admit Card डाउनलोड तिथिपरीक्षा केन्द्र की विस्तृत जानकारी की तिथि
1.प्रथम चरण10.01.2026 एवं 11.01.202603.01.202608.01.2026
2.द्वितीय चरण12.01.2026 एवं 13.01.202605.01.202610.01.2026
3.तृतीय चरण15.01.2026 एवं 16.01.202606.01.202613.01.2026
  1. अभ्यर्थी आयोग के वेबसाईट https://bpsconline bihar.gov.in/candidate/login पर जाकर अपने Account में Login करें। फिर My Account में जाकर संबंधित विज्ञापन पर Click करके Admit Card के सामने View/download विकल्प पर Click करते हुए अपना e-Admit Card डाउनलोड करेंगे। डाउनलोड किये गये e-Admit Card में अभ्यर्थी को आवंटित जिला दर्ज होगा।
  2. परीक्षा केन्द्र कोड/परीक्षा केन्द्र का नाम के संबंध में विस्तृत जानकारी Dashboard पर उपरोक्त सारणी में वर्णित तिथि के अनुसार उपलब्ध करायी जायेगी।
  3. सभी अभ्यर्थी e-Admit Card की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ परीक्षा केन्द्र पर ले जाना सुनिश्चित करेंगे एवं परीक्षा अवधि में वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर उन्हें सुपूर्द कराना सुनिश्चित करेंगे।
  4. अभ्यर्थी e-Admit Card डाउनलोड करते समय सुनिश्चित कर लें कि अनुक्रमांक (Roll No.) के साथ Bar-Code स्पष्ट रूप से छपा हों।
  5. निर्धारित परीक्षा के केन्द्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के ढ़ाई घटा (2½ hrs. Before) पूर्व पहुँच जायें।
  6. अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारम्भ होने के 1 घंटा पूर्व तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।
  7. उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र आयोग के वेबसाईट https://bpsconline.bihar.gov in से डाउनलोड कर परीक्षा में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों को डाक से (By Post) प्रवेश पत्र नहीं भेजा जायेगा।

परीक्षा नियंत्रक,
बिहार लोक सेवा आयोग, पटना

परीक्षा राज्य के विभिन्न जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

  1. BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
    bpsconline.bihar.gov.in/candidate/login
  2. Login करें (User ID & Password से)
  3. My Account में संबंधित विज्ञापन चुनें
  4. View/Download Admit Card पर क्लिक करें
  5. e-Admit Card डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें
  • सभी अभ्यर्थी e-Admit Card की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ रखें
  • परीक्षा केंद्र पर 2.5 घंटे पहले पहुँचना अनिवार्य है
  • परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले तक ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी
  • Roll No. और Bar Code स्पष्ट होना चाहिए
  • बिना Admit Card किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं मिलेगा
  • Admit Card डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा
  • यह परीक्षा शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण पद के लिए आयोजित की जाती है
  • चयन के बाद अभ्यर्थी को सरकारी अधिकारी का दर्जा मिलता है
  • शिक्षा योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में सीधी भूमिका होती है

BPSC AEDO Exam 2026 का शेड्यूल अब पूरी तरह स्पष्ट है। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, वे समय रहते Admit Card डाउनलोड करें और परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में ले जाएँ।

Admit Card Out –Check here
DOWNLOAD EXAM SCHEDULECLICK HERE
Arattai Group JoinCLICK HERE
Whatsapp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBESUBSCRIBE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
क्या आप जानते हैं दिमाग से जुड़ी ये 9 अनोखी बातें? निंबू वाली चाय पिने के फायदे देख दुध वाला चाय पिना भुल जाएंगे आप गिनकर रोटी बनाने से कौन सा ग्रह खराब होता है लहसुन के छिलके के फायदे जान दंग रह जाएंगे चेहरे पर निखार पाने के लिए रात में लगाएं यह तेल
क्या आप जानते हैं दिमाग से जुड़ी ये 9 अनोखी बातें? निंबू वाली चाय पिने के फायदे देख दुध वाला चाय पिना भुल जाएंगे आप गिनकर रोटी बनाने से कौन सा ग्रह खराब होता है लहसुन के छिलके के फायदे जान दंग रह जाएंगे चेहरे पर निखार पाने के लिए रात में लगाएं यह तेल