BPSSC Bihar Police SI Recruitment 2025 | बिहार दरोगा के लिए आवेदन शुरू

BPSSC Bihar Police SI Recruitment 2025 | बिहार दरोगा के लिए आवेदन शुरू

BPSSC Bihar Police SI Recruitment 2025 | बिहार दरोगा के लिए आवेदन शुरू:-Bihar Police Subordinate Service Commission (BPSSC) ने होम डिपार्टमेंट (Govt. of Bihar) में Sub Inspector (SI) के कुल 1799 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 सितंबर 2025 से 26 अक्टूबर 2025 तक चलेगी।

  • आवेदन शुरू होने की तिथि : 26 सितंबर 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि : 26 अक्टूबर 2025
  • शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 26 अक्टूबर 2025
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध : जल्द सूचित किया जाएगा
  • प्रारंभिक परीक्षा तिथि : जल्द सूचित किया जाएगा
  • सभी श्रेणी : ₹100/-
  • भुगतान का माध्यम : डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग
  • न्यूनतम आयु : 20 वर्ष
  • अधिकतम आयु :
    • सामान्य/ईडब्ल्यूएस पुरुष : 37 वर्ष
    • सामान्य/ईडब्ल्यूएस महिला : 40 वर्ष
    • बीसी/ईबीसी पुरुष व महिला : 40 वर्ष
    • एससी/एसटी पुरुष व महिला : 42 वर्ष
      👉 आयु में छूट नियमानुसार लागू होगी।

उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Bachelor’s Degree) होना अनिवार्य है।

➡ महिला उम्मीदवारों के लिए 35% आरक्षण निर्धारित है।

  • पुरुष उम्मीदवार
    • दौड़ : 1.6 किमी 6 मिनट 30 सेकेंड में
    • ऊँची कूद : 4 फीट
    • लंबी कूद : 12 फीट
    • गोला फेंक : 16 पाउंड, 16 फीट
  • महिला उम्मीदवार
    • दौड़ : 1 किमी 6 मिनट में
    • ऊँची कूद : 3 फीट
    • लंबी कूद : 9 फीट
    • गोला फेंक : 12 पाउंड, 10 फीट

हर गलत उत्तर पर 0.2 अंक काटे जाएंगे।

  • शैक्षिक प्रमाण पत्र (10वीं, स्नातक आदि)
  • पता प्रमाण (आधार, वोटर ID, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (JPEG/PNG)
  • हस्ताक्षर – हिंदी व अंग्रेजी दोनों (काले पेन से सफेद पेज पर)
  • ₹35,400/- से ₹1,12,400/- (लेवल-6)
  • प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
  • शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा (PST/PET)
  • मेरिट सूची (Merit List)
  1. आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं।
  2. “BPSSC SI 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  3. रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करें।
  4. आवेदन फॉर्म भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क जमा करें।
  5. फॉर्म सबमिट कर कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
दोस्तों को उधार क्यूँ नहीं देना चाहिए- यहाँ देखें सर्दियों में ऐसे लोगों को दही नहीं खाना चाहिए राधे राधे जपने के ये है चमत्कारी फायदे क्या आप जानते हैं दिमाग से जुड़ी ये 9 अनोखी बातें? निंबू वाली चाय पिने के फायदे देख दुध वाला चाय पिना भुल जाएंगे आप