BSSC 2nd inter Level Recruitment | बिहार एसएससी इंटर लेवल के लिए आवेदन शुरू

BSSC 2nd inter Level Recruitment | बिहार एसएससी इंटर लेवल के लिए आवेदन शुरू

BSSC 2nd inter Level Recruitment | बिहार एसएससी इंटर लेवल के लिए आवेदन शुरू:-बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने 2nd Inter Level Recruitment 2023 को फिर से खोलने (Re-Open) की घोषणा की है। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 23175 पदों पर बहाली होगी। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार 15 अक्टूबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • Re-Open Apply Start: 15 अक्टूबर 2025
  • फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 15 जनवरी 2026
  • रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 13 जनवरी 2026
  • ऑनलाइन परीक्षा तिथि: बाद में सूचित की जाएगी
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध: बाद में सूचित
  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु (UR Male): 37 वर्ष
  • UR Female / BC / EBC: 40 वर्ष
  • SC / ST (पुरुष/महिला): 42 वर्ष
  • आयु में छूट नियमानुसार
  • सभी वर्ग (All Category): ₹100/-
  • भुगतान का तरीका: केवल ऑनलाइन माध्यम (Debit Card / Credit Card / Net Banking / UPI)
  • शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) पास
  • अतिरिक्त योग्यता: कुछ पदों के लिए कंप्यूटर संचालन व हिंदी/अंग्रेजी टाइपिंग आवश्यक है (विभाग अनुसार)
  • कुल पद: 23175
  • प्रमुख पदों में शामिल हैं:
    • LDC (विभिन्न विभागों में)
    • राजस्व कर्मचारी (Revenue Staff)
    • पंचायत सचिव (Panchayat Secretary)
    • टाइपिस्ट-कम-क्लर्क
    • फाइलेरिया इंस्पेक्टर (स्वास्थ्य विभाग)
    • सहायक प्रशिक्षक (टाइपिंग)
    • अन्य विभागीय LDC पद
  • अनारक्षित (UR): 10,142
  • EWS: 2,299
  • BC: 2,562
  • EBC: 3,974
  • SC: 3,212
  • ST: 219
  • BC Female: 767
  • कुल: 23,175 पद
  • पदानुसार Pay Level 2, 3 और 4
  • प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
  • Typing Test
  1. आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in या onlinebssc.com पर जाएं।
  2. “BSSC Inter Level 2023 Re-Open Online Form 2025” पर क्लिक करें।
  3. नया पंजीकरण (New Registration) करें – मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि भरें और OTP से वेरिफाई करें।
  4. लॉगिन करके आवेदन पत्र सावधानीपूर्वक भरें।
  5. फोटो, हस्ताक्षर और जरूरी दस्तावेज (10+2 प्रमाणपत्र आदि) अपलोड करें।
  6. आवेदन शुल्क का भुगतान 25 नवंबर 2025 तक करें।
  7. फॉर्म को सबमिट करके प्रिंट/डाउनलोड कर लें।

BSSC 2nd Inter Level Recruitment 2023 Re-Open 2025 बिहार के लाखों युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है। इंटर (10+2) पास सभी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह मौका बिल्कुल न चूकें और 15 अक्टूबर से पहले अपना आवेदन अवश्य करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
राधे राधे जपने के ये है चमत्कारी फायदे क्या आप जानते हैं दिमाग से जुड़ी ये 9 अनोखी बातें? निंबू वाली चाय पिने के फायदे देख दुध वाला चाय पिना भुल जाएंगे आप गिनकर रोटी बनाने से कौन सा ग्रह खराब होता है लहसुन के छिलके के फायदे जान दंग रह जाएंगे