NDA और CDS से सेना में ऑफिसर बन कर कमा सकते हैं लाखों – ऐसे करें तैयारी:-सेना में बतौर ऑफिसर करियर बनाने के लिहाज से दो बेहद महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. बारहवीं पास अभ्यर्थी एनडीए एवं एनए एग्जामिनेशन (1) 2025 के साथ आगे बढ़ सकते है, वहीं वोजुएट अभ्यर्थी सीडीएस एग्जामिनेशन (1) 2025 के माध्यम से सेना में जाने की राह बना सकते हैं. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से वर्ष में दो बार आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं में शामिल होने की योग्यता एवं टेस्ट पैटर्न बेशक अलग-अलग है, लेकिन दोनों ही परीक्षाएं भारतीय पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों को सेना में बतौर ऑफिसर करियर बनाने का मौका देती है, जाने परीक्षा के पैटर्न एवं तैयारी से जुड़ी अहम बाते…
सीडीएस व एनडीए (1) 2025 से सेना में हों शामिल
भारतीय सेना में एक गौरवपूर्ण करियर में हर साल बड़ी संख्या में छात्र बनाने का इरादा लेकर नेशनल डिफेंस एकेडमी एवं नेवल एकेडमी (एनडीए एवं एनए) एग्जामिनेशन एवं कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) एग्जामिनेशन में शामिल होते हैं, लेकिन सफलता कुछ ही लोगों को मिल पाती है. इस सफलता के पीछे होती है, लक्ष्य पर उनकी पैनी नजर और उस तक पहुंचने के लिए मजबुत तैयारों. यूपीएससी को और से आयोजित होनेवाली सीडीएस व एनडीए (1) 2025 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. आप अगर इनमें से किसी परीक्षा में शामिल होकर सेना में एक बेहतरीन करियर की नींव रखना चाहते हैं, तो अभी से शुरुआत कर अपनी तैयारी को मुकम्मल कर सकते हैं…
सीडीएस के साथ बढ़ें आगे
सीडीएस एग्जामिनेशन (1) 2025 में सफलता हासिल करने वाले भारतीय थल सेना, नौसेना एवं वायु सेना में बतौर ऑफिसर करियर शुरू कर सकते हैं. सफल अभ्यर्थियों को भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून, भारतीय नौसेना अकादमी एझिमाला, वायु सेना अकादमी हैदराबाद, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई में प्रशिक्षण दिया जायेगा, सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने वाले अभ्यर्थी सेना में अधिकारी के रूप में कमीशन प्राप्त करेंगे,
इस बार भरे जायेंगे 457 पद
सीडीएस (1), 2025 के माध्यम से भरी जाने वाली संभावित रिक्तियों की संख्या 457 है. कोर्स के अनुसार रिक्तियों की अनुमानित संख्या इस प्रकार है इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून में 100, इंडियन नेवल एकेडमी, एझिमाला में 32, एयरफोर्स एकेडमी, हैदराबाद में 32, ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई में एसएससी पुरुष के लिए 275 एवं एसएससी महिला के लिए 18 रिक्तियां हैं.
जरूरी योग्यता:
इंडियन मिलिट्री एकेडमी और ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी, चेन्नई के लिए किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री या समकक्ष योग्यता आवश्यक है. इंडियन नेवल एकेडमी के लिए इंजीनियरिंग में डिग्री, एयर फोर्स एकेडमी के लिए डिग्री (10+2 फिजिक्स एवं मैथ्स के साथ) या इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन होना चाहिए, कोर्स के अनुसार आयु सीमा, वैवाहिक स्थिति, शारीरिक मानक की विस्तृत जानकारी यूपीएससी की वेबसाइट में उपलब्ध नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं/
ऐसे करें आवेदन
दोनों परीक्षाओं के लिए यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि
31 दिसंबर, 2024
परीक्षाओं की तिथि परीक्षाएं
13 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जायेंगी
एनडीए एवं एनए परीक्षा से सेना में बनें ऑफिसर
यूपीएससी की ओर से आयोजित नेशनल डिफेंस एकेडमी एंड नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन (1) 2025 के माध्यम से इस बार 406 रिक्तियों पर भर्ती की जायेगी. यूपीएससी की ओर से 13 अप्रैल, 2025 को आयोजित इस परीक्षा के जरिये आमा, नेवी एवं एयर फोर्स विंग में एनडीए के 155 वें कोर्स एवं इंडियन नेवल एकेडमी कोर्स (आईएनएसी) के 117 वें कोर्स में प्रवेश दिया जायेगा. कोर्स की शुरुआत 1 जनवरी, 2026 से होगी.
इस बार हैं कुल 406 रिक्तियां
जारी की गयी कुल 406 रिक्तियों में नेशनल डिफेंस एकेडमी में आर्मी के 208 (महिला उम्मीदवारों के लिए 10 पदों सहित), नेवी के 42, एयरफोर्स में फ्लाइंग के 92 (महिला उम्मीदवारों के 2 पदों समेत), ग्राउंड ड्यूटी (टेक) के 18 (महिला अभ्यर्थियों के 2 पदों समेत), ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक) के 10 (महिला उम्मीदवारों के 2 पदों समेत) पद हैं. वहीं नेवल एकेडमी (10+2 कैडेट एंट्री स्कीम) के 36 (केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए) पद हैं.
जरूरी योग्यता
नेशनल डिफेंस एकेडमी की आर्मी विंग के लिए मान्यताप्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास या समकक्ष योग्यता होना आवश्यक है. नेशनल डिफेंस एकेडमी में एयरफोर्स एवं नेवल विंग एवं इंडियन नेवल एकेडमी में 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथमेटिक्स में बारहवीं पास होना चाहिए. इस साल बारहवीं की परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. सिर्फ ऐसे अविवाहित पुरुष / महिला उम्मीदवार, जिनका जन्म 2 जुलाई, 2006 के पहले और 1 जुलाई, 2009 के बाद न हुआ हो, आवेदन के पात्र हैं. विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
चयन प्रक्रिया
एनडीए व एनए एग्जाम में कुल 900 अंक की लिखित परीक्षा एवं 900 अंक का एसएसबी टेस्ट / इंटरव्यू होगा. लिखित परीक्षा में मैथमेटिक्स का 300 अंक एवं जनरल एबिलिटी का 600 अंक का पेपर होगा. दोनों पेपर में सिर्फ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को एसएसबी के लिए बुलाया जायेगा. एसएसबी के दो चरण होंगे. पहले चरण में बुद्धिमता परीक्षण, पिक्चर परसेप्शन एवं डिस्क्रिप्शन टेस्ट होगा. दूसरे में अभ्यर्थी को इंटरव्यू, ग्रुप टेस्टिंग ऑफिसर टास्क, साइकोलॉजी टेस्ट का सामना करना होगा. सफल अभ्यर्थियों को मेरिट सूची के आधार पर नेशनल डिफेंस एकेडमी में प्रवेश दिया जायेगा. सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा कर कमीशन प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी थल सेना में लेफ्टिनेंट, नौसेना में सब लेफ्टिनेंट एवं वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के तौर पर करियर शुरू कर सकेंगे.
विवरण देखें
https://upsc.gov.in/sites/default/files/Notific-NDA-NA-I-2025-Engl-11122024F.pdf
अभी से करें मजबूत तैयारी
दोनों ही परीक्षाओं का पाठ्यक्रम अलग-अलग है और दोनों के लिए कम से कम तीन से छह माह की तैयारी जरूरी है. आपके पास अभी भी साढ़े तीन माह का समय है. कुछ बातों को अपनी तैयारी का हिस्सा बना कर आप अपने लिए सफलता को संभव बना सकते हैं.
- एक अच्छी तरह से संरचित अध्ययन योजना बनाएं.
- रोजाना छह से आठ घंटे पढ़ें और प्रत्येक विषय को पर्याप्त समय दें.
- समग्र तैयारी में सुधार के लिए अंग्रेजी भाषा कौशल का अभ्यास करें.
- अभ्यास सत्र के दौरान निर्धारित समय सीमा में पुराने प्रश्न पत्रों को हल करने का प्रयास करें.
- परीक्षा प्रारूप से परिचित होने के लिए मॉक टेस्ट दें.
- सूत्रों को रटने के बजाय, मौलिक अवधारणाओं को समझें.
- समसामयिक घटनाक्रम पर गहरी नजर रखें और नोट्स बनाते चलें.
कुछ उपयोगी महत्वपूर्ण लिंक
ऑनलाइन आवेदन करें लिंक | यहाँ क्लिक करें |
WhatsApp Group Join | CLICK HERE |
TELEGRAM | join |
YOUTUBE | SUBSCRIBE |
Latest Jobs
- SBI में बैंक क्लर्क की बम्पर बहाली | यहाँ से करें आवेदन
- UPSC CDS I Application Form 2025 | CDS से सेना में ऑफिसर बनने का है मौका – यहाँ से देखें
- UPSC NDA Online Form 2025 | NDA से सेना में ऑफिसर बनने का है मौका – यहाँ से देखें
- मैट्रिक इंटर पास के लिए सरकारी नौकरी | रेलवे से लेकर टीचर तक बम्पर बहाली
- मैट्रिक इंटर और BA पास के लिए बम्पर सरकारी नौकरी | यहाँ से करें आवेदन
- बिहार में बम्पर बहाली – 2.11 लाख से अधिक सिटों पर बहाली | यहाँ से करें आवेदन
- बिहार पुलिस की 78 हजार पदों पर होगी बहाली – इस दिन से आवेदन शुरू
- रेलवे में बम्पर बहाली | मैट्रिक इंटर या ग्रेजुएशन पास जल्दी करें आवेदन
- 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी | नाबार्ड ऑफिस एटेंडेंट के लिए ऑनलाइन शुरू
- 10वीं 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी | बम्पर बहाली | यहाँ से भरें फॉर्म