SSC GD Constable Vacancy 2026 | एसएससी जीडी कॉन्सटेबल के लिए करें आवेदन:- Staff Selection Commission (SSC) ने GD Constable (CAPFs) भर्ती 2026 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के तहत कुल 25,487 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से आवेदन करें और आवेदन से पहले पूर्ण अधिसूचना पढ़ लें।
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)
कार्यक्रम तिथि आवेदन शुरू 01 दिसंबर 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 (11:00 PM) शुल्क भुगतान अंतिम तिथि 01 जनवरी 2026 (11:00 PM) ऑनलाइन करेक्शन 08 – 10 जनवरी 2026 एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले परीक्षा तिथि फरवरी / अप्रैल 2026
आवेदन शुल्क (Application Fee)
श्रेणी शुल्क General / OBC / EWS Rs. 100/- SC / ST Rs. 0/-
भुगतान माध्यम: – डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग
आयु सीमा (Age Limit ) न्यूनतम आयु: 18 वर्षअधिकतम आयु: 23 वर्षआरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट। योग्यता (Eligibility Criteria) भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (मैट्रिक) पास। राष्ट्रीयता: भारतीय नागरिक
रिक्ति विवरण – कुल 25,487 पोस्ट श्रेणीवार रिक्तियाँ पोस्ट General EWS OBC SC ST कुल Constable GD (Male) 10198 2416 5329 3433 2091 23467 Constable GD (Female) 904 189 436 14 30 2020 कुल 11102 2605 5765 3447 2121 25487
Force Wise Vacancy Details (CAPFs) BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, Assam Rifles
BSF Gender UR OBC EWS SC ST Total Male 222 113 53 78 58 524 Female 49 20 05 11 07 92
CISF Gender UR OBC EWS SC ST Total Male 5547 2958 1321 1918 1391 13135 Female 627 326 150 205 152 1460
CRPF Gender UR OBC EWS SC ST Total Male 2523 1343 598 870 32 5366 Female 66 27 08 15 08 124
SSB | Male | 752 | 412 | 176 | 257 | 167 | 1764 |
ITBP
Gender UR OBC EWS SC ST Total Male 486 219 109 146 139 1099 Female 91 38 16 24 25 194
Assam Rifles (AR) Gender UR OBC EWS SC ST Total Male 658 278 157 161 302 1556 Female 71 25 10 14 30 150
शारीरिक योग्यता (Physical Eligibility) पुरुष उम्मीदवार श्रेणी ऊँचाई छाती रनिंग Gen/EWS/OBC/SC 170 CM 80–85 CM 5 KM – 24 मिनट ST 162.5 CM 76–81 CM 5 KM – 24 मिनट
महिला उम्मीदवार श्रेणी ऊँचाई छाती रनिंग Gen/EWS/OBC/SC 157 CM NA 1.6 KM – 8.5 मिनट ST 150 CM NA 1.6 KM – 8.5 मिनट
लद्दाख क्षेत्र पुरुष: 1.6 KM – 6 मिनट 30 सेकंड महिला: 800 मीटर – 4 मिनट SSC GD 2026 लिखित परीक्षा पैटर्न (CBT Exam Pattern)
भाग विषय प्रश्न अंक समय A General Intelligence & Reasoning 20 40 B General Knowledge & Awareness 20 40 C Elementary Mathematics 20 40 60 मिनट D Hindi / English 20 40 कुल — 80 160 60 मिनट
वेतनमान (Pay Scale) Rs. 21,700/- to Rs. 69,100/- प्रति माह (7th CPC के अनुसार)
चयन प्रक्रिया (Selection Process) कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) मेडिकल टेस्ट दस्तावेज़ सत्यापन SSC GD Constable Online Form 2026 कैसे भरें? (Step by Step Guide) सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ — https://ssc.gov.in “SSC GD Constable 2026 Online Form ” लिंक पर क्लिक करें। मोबाइल नंबर, ईमेल व बेसिक डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन करें। लॉगिन कर शिक्षा (10th), व्यक्तिगत व श्रेणी संबंधी जानकारी भरें। अपनी फोटो, हस्ताक्षर व आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें। ऑनलाइन शुल्क भुगतान करें (Rs. 100 / SC-ST Free)। फॉर्म सबमिट कर कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें। फॉर्म में गलती होने पर 8–10 जनवरी 2026 तक सुधार कर सकते हैं। IMPORTANT LINKS Apply Online Registration || Login Download Official Notification CLICK HERE Official Website Click Here ARATTAI Group Join CLICK HERE Whatsapp Group Join CLICK HERE TELEGRAM join YOUTUBE SUBSCRIBE
तुरंत नौकरी दिला सकती है ये कोर्स
आज से ही सिखना करों ये स्किल बिना नौकरी लाखों कमाओ
20 हजार में मिल रहा है ये बेहतरीन लैपटॉप
50 हजार का महिना घर बैठे कमाए – यहाँ से
2 लाख महिने का कमाना है तो करें ये नौकरी