बिहार पुलिस में बम्पर बहाली | 20 हजार सिट के लिए ऑनलाइन शुरू

बिहार पुलिस में बम्पर बहाली | 20 हजार सिट के लिए ऑनलाइन शुरू

बिहार पुलिस में बम्पर बहाली | 20 हजार सिट के लिए ऑनलाइन शुरू:-केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बी-सैप) में सिपाही के 19.838 नये पदों पर बहाली का विज्ञापन (1/2025) जारी कर दिया है. इन पदों के लिए पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in/ पर 18 मार्च से 18 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे.

कुल पदों का 50 फीसदी यानी 9919 पद बिहार के गृहरक्षकों के लिए आरक्षित होगा. मंगलवार को पर्षद के चेयरमैन सह अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र कुमार ने बिहार पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक आरक्षण कोटि में मिलने वाले 33% क्षैतिज आरक्षण व पिछड़े वर्गों की महिलाओं को अलग से मिले आरक्षण के तहत कुल पदों में से 7312 पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे. 53 पद ट्रांसजेंडर और 397 पद स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों के लिए आरक्षित हैं. एडीजी ने बताया कि इन पदों के लिए सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) को अधियाचना मिली थी.

पर्षद के चेयरमैन जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस विज्ञापन से संबंधित विस्तृत जानकारी पर्षद की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसे डाउनलोड किया जा सकता है. उन्होंने अपील की है कि अभ्यर्थी आरक्षण के प्रावधानों, उनसे संबंधित प्रमाण पत्रों और विभिन्न कट-ऑफ-तिथियों का भली-भांति अध्ययन कर लें. सुनिश्चित करें कि आवश्यक प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म भरने के समय उपलब्ध है. आरक्षण कोटि आदि के संबंध में पूरी तरह आश्वस्त हो कर ही आवेदन अंतिम रूप से जमा करें.

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस में 21391 सिपाहियों की बहाली को लेकर दूसरे चरण की शारीरिक दक्षता जांच प्रक्रिया पूरी कर ली है. पर्षद के चेयरमैन जितेंद्र कुमार ने बताया कि शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के आधार पर सफल अभ्यर्थियों की मेधा सूची बनेगी और जल्द ही अंतिम चयन अनुशंसा नियुक्ति प्राधिकारों को भेज दी जायेगी.

शारीरिक दक्षता व प्रमाण पत्रों की जांच को लेकर कुल 1,07,079 अभ्यर्थी शॉर्ट लिस्ट किए गये थे, जिनमें 86,539 अभ्यर्थी (53,960 पुरुष, 32,569 महिला एवं 10 ट्रांसजेंडर) सम्मिलित हुए. शारीरिक जांच परीक्षा के दौरान 370 अभ्यर्थी सहित कुल 462 लोगों की दूसरे के बदले परीक्षा देने या सहयोग करने के आधार पर पहचान की गयी. इनके विरुद्ध गर्दनीबाग थाने में 37 कांड दर्ज कराये गये. इनमें से 84 को जेल भी भेजा गया. चेयरमैन ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को आगाह किया कि वे किसी भी दलाल के झांसे में न आएं.

  1. सामान्य/ईडब्ल्यूएस/बीसी/ईबीसी उम्मीदवार: रु. 675/-
  2. एससी/एसटी उम्मीदवार: रु. 180/-
  3. भुगतान का प्रकार: परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग शुल्क मोड के माध्यम से करें।
  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ: 18 मार्च 2025
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 18 अप्रैल 2025
  • शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 18 अप्रैल 2025
  • परीक्षा तिथि: बाद में सूचित करें
  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष.
  • अधिकतम आयु :-(सामान्य-25, ओबीसी-27, एससी/एसटी-30) वर्ष।
  • अधिकतम आयु :-ओबीसी/ईबीसी महिला-28 वर्ष।
  • आयु में नियमानुसार छूट अतिरिक्त।
  • उम्मीदवारों ने भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) परीक्षा उत्तीर्ण की हो।         
  • अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें।
आरक्षण कोटिपदमहिला
गैर आरक्षित79352777
इडब्लूएस1983694
एससी31741111
एसटी19970
इबीसी35711250
बीसी (53 ट्रांसजेंडर)2381815
पिछड़े वर्गों की महिलाएं595595
कुल198387312
Apply OnlineClick Here
YOUTUBESUBSCRIBE
TELEGRAMjoin
Whatsapp Group JoinCLICK HERE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top