बिहार युनिवर्सिटी का परीक्षा कैलेंडर जारी | देखिए कौन सा परीक्षा कब है

बिहार युनिवर्सिटी का परीक्षा कैलेंडर जारी | देखिए कौन सा परीक्षा कब है

बिहार युनिवर्सिटी का परीक्षा कैलेंडर जारी- बीआरएबीयू की ओर से शैक्षणिक सत्र 25-26 की परीक्षा का कैलेंडर तैयार कर लिया गया है. अगले एक वर्ष में विवि 88 परीक्षाएं करायेगा. स्नातक, पीजी, बीएड, लॉ, वोकेशनल व प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षाओं के लिए संभावित माह का प्रस्ताव तैयार कर लिया है.

इसके परिणाम के लिए संभावित समय का भी जिक्र परीक्षा कैलेंडर में किया गया है. इसी कैलेंडर के अनुसार विवि परीक्षाएं आयोजित करेगा. तय अवधि में परिणाम जारी करने की भी पूरी कोशिश होगी. परीक्षा कैलेंडर राजभवन व उच्च शिक्षा विभाग को भी भेजा गया है. कैलेंडर में जिन परीक्षाओं का जिक्र किया गया है, उनमें से कई परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं. इनका परिणाम आना है. कुछ परीक्षाओं के बाद उनकी कॉपियों की जांच चल रही है.

वोकेशनल कोर्स की परीक्षाएं जून में ली जायेंगी. इसके दो माह बाद अगस्त में रिजल्ट जारी करने का डेटलाइन तय हुआ है. इसी प्रकार एलएलबी व प्री-लॉ की परीक्षाएं नवंबर में ली जायेंगी. अगले वर्ष जनवरी में इसका परिणाम जारी होगा. परीक्षा नियंत्रक डॉ सुबालाल पासवान ने बताया कि कैलेंडर के अनुसार परीक्षाएं आयोजित करने की योजना है. निर्धारित माह में हर हाल में परिणाम जारी हो सके इसके लिए पूरी कार्ययोजना तैयार की जा रही है.

विवि की ओर से स्नातक सत्र 24-28 के प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट इसी महीने जारी किया गया है. द्वितीय सेमेस्टर में 20 मई तक दाखिला लेने की तिथि है. विवि की ओर से जारी कैलेंडर में द्वितीय वर्ष की परीक्षा मई में ही प्रस्तावित है. ऐसे में इस शेड्यूल के अनुसार परीक्षा का आयोजन मुश्किल लग रहा है. आधा से अधिक मई बीत चुका है. नामांकन के बाद 10 दिनों में फॉर्म भराने से लेकर एडमिट कार्ड जारी करने और परीक्षा का कार्यक्रम तय करना मुश्किल है.

  • परीक्षा – संभावित माह रिजल्ट जारी होने की तिथि
  • स्नातक द्वितीय सेमेस्टर (2024-28) 29 मई- 25 जुलाई
  • पीजी चतुर्थ सेमेस्टर (2023-25) 22 जुलाई 10 सितंबर
  • टीडीसी पार्ट थर्ड (2022-25) – जून – सितंबर
  • बीबीए, बीसीए छठा सेमेस्टर (2022-25) जून – अगस्त
  • बीबीए, बीसीए चतुर्थ सेमेस्टर (2023-26) जून – अगस्त
  • बीबीए, बीसीए द्वितीय सेमेस्टर (202427) जून – अगस्त
  • एमसीए द्वितीय सेमेस्टर (202427) जून – अगस्त
  • एमसीए चतुर्थ सेमेस्टर (2023-26) जून अगस्त
  • एमसीए छठा सेमेस्टर (2022-25) जून अगस्त
  • एलएलबी तृतीय वर्ष (2022-25) नवंबर 2025 – 31 जनवरी 2026
  • एलएलबी द्वितीय वर्ष (2023-26) नवंबर 2025 31 जनवरी 2026
  • एलएलबी प्रथम वर्ष (202427) नवंबर- 31 जनवरी 2026
  • प्री लॉ पांचवां वर्ष (2020-25) नवंबर 31 जनवरी
  • प्री लॉ चतुर्थ वर्ष (2021-26) नवंबर 31 जनवरी
  • प्री लॉ तृतीय वर्ष (2022-27) – नवंबर – 31 जनवरी
  • प्री लॉ द्वितीय वर्ष (202328) नवंबर 31 जनवरी
  • प्री लॉ प्रथम वर्ष (2024-29) नवंबर 31 जनवरी
YOUTUBESUBSCRIBE
TELEGRAMjoin
Whatsapp Group JoinCLICK HERE

University Update

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top