बिहार यूनिवर्सिटी स्नातक पार्ट- 1 नामांकन के लिए फिर से आवेदन- बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक (यूजी) सत्र 2025-29 के लिए एक बार फिर पोर्टल खोला जाएगा। नए अभ्यर्थी इस सत्र में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जो पहले आवेदन कर चुके हैं, वे आवेदन एडिट कर सकेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन से 29 जुलाई से 4 अगस्त तक पोर्टल खोलने की अनुमति मिल गई है।
यूजी में आवेदन: पोर्टल 29 को खुलेगा, सुधार भी संभव
इस बीच स्नातक में सेकेंड मेरिट लिस्ट के आधार पर शनिवार तक कॉलेजों में नामांकन हुए। रविवार तक पोर्टल खुला रहेगा और कॉलेज नामांकन की रिपोर्ट अपडेट करेंगे। विश्वविद्यालय के 132 अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में करीब 1.56 लाख सीटें हैं। पहली लिस्ट 1.27 लाख सीटों के लिए जारी हुई थी। दाखिले 82 हजार ने लिए। अब दूसरी लिस्ट का नामांकन पूरा होने के बाद आंकड़ा 95 हजार तक पहुंचने की उम्मीद है।
बीआरएबीयू
दूसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर हुआ कॉलेजों में दाखिला
करीब 60 हजार सीटें खाली रह जाएंगी। ऐसे में विश्वविद्यालय ने दोबारा पोर्टल खोलने का निर्णय लिया है। छात्र चयनित कोर्स का विकल्प बदल दूसरे कोर्स का चयन कर संबंधित कॉलेज भी चुन सकेंगे। कोर्स संयोजन के अनुसार से विकल्प बदलने का अवसर मिलेगा।
प्रकार | स्नातक प्रवेश (UG Admission) |
कक्षाएं शुरू | 29 जुलाई से |
शैक्षणिक सत्र | 2025–29 |
नामांकन की तिथि | 29 जुलाई |
नामांकन की अंतिम तिथि | 4 अगस्त |
तृतीय मेरिट सूची जारी | 6 अगस्त |
एआईसीटीई ने दी एमबीए को मंजूरी
एआईसीटीई ने बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में एमबीए कोर्स के लिए मान्यता विस्तारित कर दी है। 120 सीटों पर नामांकन के लिए स्वीकृति मिल गई है। अब प्रबंधन विभाग की स्थापना और एमबीए कोर्स को नए तरीके से शुरू करने को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से तैयारी तेज कर दी गई है। कोर्स का आर्डिनेंस – रेगुलेशन तैयार कर लिया गया है। नामांकन की प्रक्रिया से लेकर कोर्स के पैटर्न तक में बदलाव होगा। अब कैट और मैट के आधार पर इस कोर्स में अभ्यर्थियों का नामांकन लिया जाएगा। इसके बाद जो सीटें रिक्त बचेंगी, उसपर जीडी और पीआई के आधार पर नामांकन लिया जाएगा।
आज तक तक रिपोर्ट अपडेट करेंगे कॉलेज
29 से शुरू होंगी नए सत्र की कक्षाएं
स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए कक्षाओं का संचालन 29 जुलाई से किया जाएगा। अधिकतर कॉलेजों में कई विषयों में सीट भर चुके हैं, जिसके कारण क्लास शुरू करने का निर्णय लिया गया। शेष सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया भी चलती रहेगी। कॉलेजों में स्नातक के छात्रों के लिए स्वागत समारोह का भी आयोजन किया जाएगा।
6 अगस्त को जारी होगी तीसरी लिस्ट
4 वर्षीय स्नातक कोर्स में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय की ओर से तीसरी मेरिट लिस्ट 6 अगस्त को जारी की जाएगी। नए आवेदन के साथ ही पुराने अभ्यर्थियों की ओर से आवेदन में विकल्प बदलने के बाद तीसरी मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसके लिए 4 अगस्त तक पोर्टल खुला रहेगा। दूसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर हुए नामांकन की रिपोर्ट भी रविवार शाम तक अपडेट हो जाएगी।
IMPORTANT LINK
3th MERIT LIST DOWNLOAD | LINK-1 || LINK-2 |
DOWNLOAD CUT OFF LIST | CLICK HERE |
Apply Online | Registration || Login |
STUDENT LOGIN | Login |
WHATSAPP CHANNEL | CLICK HERE |
TELEGRAM CHANNEL | JOIN |
YOU TUBE CHANNEL | SUBSCRIBE |
University Update
- आ गया बिहार यूनिवर्सिटी में स्नातक पार्ट- 1 नामांकन के लिए द्वितीय लिस्ट
- बिहार यूनिवर्सिटी स्नातक पार्ट-1 नामांकन के लिए दुसरा मेरिट लिस्ट जारी
- Brabu ug part 1 Admission 2nd merit list 2025 – Live now
- बिहार यूनिवर्सिटी स्नातक पार्ट-1 नामांकन 2025 | प्रथम मेरिट लिस्ट जारी- यहाँ से देखें
- LNMU Ug Part-1 Admission 1st Merit List 2025