मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2025 के विधार्थीयों को झटका | दूबारा आ गया डेट – जल्दी देखें:-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर सेंटअप परीक्षा की तिथि में बदलाव कर दिया है. 13 व 15 नवंबर को आयोजित परीक्षा अब 23 व 25 नवंबर को होगी. 13 नवंबर की परीक्षा अब 23 नवंबर व 15 नवंबर की परीक्षा अब 25 नवंबर को आयोजित की जायेगी. 13 नवंबर को सक्षमता परीक्षा आयोजित होने के कारण परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है.
13 को सक्षमता परीक्षा व 15 को कार्तिक पूर्णिमा व गुरु नानक जयंती
वहीं, 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा व गुरु नानक जयंती के कारण विद्यालयों मैं छुट्टी है. छुट्टी होने के कारण परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है. समिति कहा है कि राज्य के प्लस के काय कारा जण संस्था स्वर प्रधान संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अपने शिक्षण संस्थान में सेंटअप परीक्षा करायेंगे. परीक्षा आयोजित कर परीक्षा परिणाम तैयार कर समिति को भेजेंगे. 23 को पहली पाली में विषय समूह-1 के अंतर्गत भाषा विषय अथवा अतिरिक्त विषय के रूप में चयन किया गया है. दूसरी पाली में विषय समूह-2 के अंतर्गत किसी एक भाषा विषय के चयन की परीक्षा होगी.
मैट्रिक 2025 के लिए 19 तक भरें परीक्षा फॉर्म
मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 13 से 17 नवंबर तक विलंब शुल्क के साथ कर सकते हैं. वहीं, परीक्षा फॉर्म 13 से 19 नवंबर तक विलंब शुल्क के साथ भर सकते हैं. परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 नवंबर तक निर्धारित की गयी थी. जिन स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन 17 नवंबर तक भरा जायेगा, उनका रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा, जिसके आधार पर 19 तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.
मूल्यांकन के लिए डायरेक्टरी 26 तक करनी होगी अपडेट
मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षा 2025 की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए शिक्षकों की डायरेक्टरी बिहार बोर्ड ने अपडेट करने को कहा था. सभी स्कूलों को 26 नवंबर तक शिक्षकों की डायरेक्टरी ऑनलाइन अपडेट करने का निर्देश दिया गया है. इससे पहले 30 अक्तूबर तक शिक्षकों की डायरेक्ट्री ऑनलाइन अपडेट करने को कहा गया था, लेकिन अब भी कई विद्यालयों ने डायरेक्ट्री अपडेट नहीं की है. 26 नवंबर तक डायरेक्टरी अपडेट नहीं करने पर स्कूलों के प्रधान पर कार्रवाई की जायेगी. स्कूलों को यह सख्त निर्देश दिया गया है कि किसी भी परिस्थिति में मृत, सेवानिवृत्त, स्थानांतरित शिक्षक और काली सूची में शामिल शिक्षकों का नाम अपडेट न हो.
11वीं : स्टूडेंट्स 22 तक करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
बिहार बोर्ड ने 11वीं कक्षा (सत्र 2024-25) में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ा दी है. अब स्टूडेंट्स 22 नवंबर तक विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं. इससे पहले 30 अक्तूबर को रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि समाप्त हो गयी थी. प्लस टू के प्राचार्य समिति की वेबसाइट http://senior-secondary.biharboard- online.com से अपने यूजर आइडी एवं पासवर्ड का उपयोग कर वंचित स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन शुल्क 22 नवंबर तक जमा करना होगा. रजिस्ट्रेशन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाइन नंबर 0612- 2230039 पर कॉल कर सकते हैं.
तदनुसार केवल दिनांक 13.11.2024 एवं 15.11.2024 के विषयों की सैद्धान्तिक परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम निम्नवत् हैः-
Date of Examination | 1 Sitting (9:30 AM to 12:45 PM) (“Cool off” time – 09:30 AM to 09:45 AM) | 2nd Sitting (02:00 PM to 5:15 PM) (“Cool off” time 02:00 PM to 02:15 PM) |
23-11-2024 (Saturday) | 105-205-305 English | 106-206-306 Hindi |
25-11-2024 (Monday) | 120- Agriculture 326- Economics 219-Economics | 324- Psychology |
कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स
Whatsapp Group Join | CLICK HERE |
TELEGRAM | join |
YOUTUBE | SUBSCRIBE |
फाइनल एग्जाम कब है