रेलवे ग्रुप डी में 32 हजार पदों बम्पर बहाली- मैट्रिक इंटर पास के लिए सरकारी नौकरी

रेलवे ग्रुप डी में 32 हजार पदों बम्पर बहाली- मैट्रिक इंटर पास के लिए सरकारी नौकरी

रेलवे ग्रुप डी में 32 हजार पदों बम्पर बहाली- मैट्रिक इंटर पास के लिए सरकारी नौकरी:-रेलवे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) बंफर बहाली निकालने जा रही है। देशभर के सभी 21 आरआरबी को मिलाकर 32438 पद ग्रुप डी के लिए सृजित किये गए हैं। इसी रिक्ति को निकालने की तैयारी चल रही है।

यह वैकेंसी जनवरी या फरवरी में आने की संभावना है। पटना, मुजफ्फरपुर ने भी रिक्तियां भेज दी है। ग्रुप डी का केन्द्रीय नोडल इलाहाबाद को बनाया गया है। आरआरबी के सूत्रों की माने तो थोड़ी बहुत रिक्तियों कीं संख्या में बदलाव हो सकता है। हालांकि ज्यादा उम्मीद है ग्रुप डी में इजाफा हो। इस वर्ष अब तक आठ रोजगार सूचना के अनुसार रिक्तियां निकाली जा चुकी है। इसकी परीक्षाएंचल रही हैं। आरआबी की दो और वैकेंसी आने वाली है। इसमें आरआरबी की आइसोलेटेड वैकेंसी में 1036 रिक्तियां आने वाली है। इसके लिए जनवरी में आवेदन की प्रक्रिया लिये जाने की संभावना है।

  • आरआरबी की ओर से जनवरी या फरवरी में आ सकती है अधिसूचना
  • इलाहाबाद को बनाया गया है रेलवे ग्रुप डी का केन्द्रीय नोडल
विभागरिक्तियां
प्वाइंट मैन5058
सहायक ट्रैक मशीन799
सहायक ब्रिज301
ट्रैक मेंनटेनर13187
सहायक पी-वे257
सहायक (सी एंड डब्ल्यू2587
सहायक टीआरडी1381
सहायक (एस एंड टी) 2012
सहायक लोको शीड डीजल420
सहायक लोको शीट इलेक्ट्रिकल950
सहायक लोको ऑपरेशन इलेक्ट्रिकल744
सहायक टीएल एंड एसी1041
सहायक टीएल एंड एसी वर्कशॉप624
सहायक वर्कशॉप3077
  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए.
  • किसी खास पद के लिए ज़रूरी हो, तो आईटीआई या समकक्ष प्रमाणपत्र होना चाहिए.
  • उम्मीदवार की उम्र 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए.
  • उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए. नेपाल / भूटान के विषय तिब्बती शरणार्थी या पाकिस्तान, श्रीलंका, बर्मा, और पूर्वी अफ़्रीकी देशों से स्थायी रूप से भारत में आए लोग भी आवेदन कर सकते हैं.
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कुछ छूट मिल सकती है.

रेलवे ग्रुप डी में ट्रैकमैन, असिस्टेंट पॉइंट्स मैन, गनमैन, कैबिनमैन, हेल्पर, प्यून जैसे पदों पर भर्ती होती है. इन पदों के लिए भर्ती रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRBs) के ज़रिए की जाती है.

YOUTUBESUBSCRIBE
TELEGRAMjoin
Whatsapp Group JoinCLICK HERE

Latest Jobs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top