आधार से आज ही खाता करें सिडेड | तभी मिलेगा साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा:-बैंक खाते से आधार नहीं जुड़े तो राज्य के एक करोड़ से अधिक स्कूली बच्चे विभिन्न योजनाओं की राशि से वंचित हो सकते हैं। बच्चों के बैंक खाते आधार नंबर के साथ लिंक नहीं रहने के कारण यह नौबत आयी है।
खाता से आधार नहीं जुड़ा तो एक करोड़ बच्चे योजना से होंगे वंचित
शिक्षा विभाग ने जिलों को निर्देश दिया है कि शीघ्र सभी बच्चों के बैंक खातों का आधार से लिंक कराएं, ताकि उन्हें साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति आदि योजनाओं की राशि का भुगतान हो सके पर इसको लेकर प्रगति काफी धीमी है।
केवल आधार सीडेड खातों में ही योजनाओं की राशि का किया जाएगा भुगतान
मालूम हो कि शिक्षा विभाग स्कूलों में 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने वाले छात्र-छात्राओं को विभिन्न योजनाओं की राशि का भुगतान उनके खाते में करेगा। साथ ही यह भी आदेश जारी किया गया है कि बच्चों के बैंक खाते आधार सीडेड होंगे, तभी उनको राशि का भुगतान होगा, पर आलम यह है कि डेढ़ करोड़ बच्चों को राशि का भुगतान किया जाना है और अभी तक मात्र करीब 40 लाख विद्यार्थियों के बैंक खाते आधार सीडेड हो पाये हैं।
आधार सीडेड खाते वालों में अधिकतर संख्या माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चे हैं। प्राथमिक और मध्य विद्यालय के बच्चों में आधारयुक्त खातों की संख्या और भी कम है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के पदाधिकारी बताते हैं कि प्राथमिक और मध्य विद्यालय के बच्चों के अभिभावकों के बैंक खाते में भी राशि भेजने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि भुगतान के लिए राशि के इंतजाम कर लिये गये हैं।
ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड है स्कूली बच्चों की सूची
अप्रैल से सितंबर, 2024 तक बच्चों के स्कूलों में 75 प्रतिशत तक की उपस्थिति के आधार पर लाभुकों की सूची तैयार की गयी है। इनकी सूची ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड कर दी गयी है, जिनकी संख्या डेढ़ करोड़ है। स्कूल के प्रधानाध्यापकों के सहयोग से बच्चों की सूची पोर्टल पर अपलोड की गयी है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए उक्त राशि का भुगतान होना है।
- ■ राज्य में डेढ़ करोड़ बच्चों को भेजी जानी है राशि, तैयारियां पूरी
- ■ साइकिल, पोशाक और छात्रवृत्ति आदि योजना की मेजी जानी है राशि
जिले के 626 स्कूलों में ही बच्चों की उपस्थिति 75 फीसदी से अधिक
जिले के 626 स्कूलों में ही बच्चों की उपस्थिति 75 फीसदी से अधिक मिली है। 519 स्कूल ऐसे हैं, जहां एक भी बच्चे की उपस्थिति 50 फीसदी तक नहीं है। छात्रवृति, पोशाक समेत विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए बच्चों की भेजी गई उपस्थिति की रिपोर्ट में यह सच्चाई सामने आई है। शहरी क्षेत्र के स्कूलों में उपस्थिति की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है।
2207 स्कूल ऐसे जहां 50 से 75 फीसदी उपस्थिति की रिपोर्ट शहरी क्षेत्र के स्कूलों में उपस्थिति सबसे ज्यादा खराब
जिले में कुल 3356 स्कूलों की उपस्थिति रिपोर्ट भेजी गई है। 3356 में 2207 स्कूल ऐसे हैं, जहां 50 से 75 फीसदी तक बच्चों की उपस्थिति रही है। शहरी क्षेत्र की स्थिति काफी खराब है। यहां के 76 स्कूल ऐसे हैं, जहां सभी बच्चे 50 फीसदी से नीचे की उपस्थिति वाले हैं। विभाग का निर्देश है कि 75 फीसदी से कम उपस्थिति वाले बच्चों को किसी भी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा।
एक हजार से अधिक स्कूलों के बच्चे लाभ से हो सकते वंचित
जिले में 2207 में 50 से 75 फीसदी के बीच उपस्थिति है। इनमें लगभग एक हजार स्कूलों में 50 से 70 फीसदी के बीच उपस्थिति है। इन स्कूलों में बच्चे 75 फीसदी उपस्थिति की शर्त पूरी नहीं कर रहे हैं। 519 स्कूलों में 50 फीसदी से भी कम उपस्थिति बच्चों की रही है।
50 फीसदी से कम उपस्थिति वाले प्रखंडों के स्कूल
1249 में 76 स्कूल 50 फीसदी से कम उपस्थिति वालों में है। 150 स्कूलों में 50 से 75 फीसदी के बीच बच्च्चे उपस्थित रहे हैं। इसी तरह मोतीपुर में 261 में 56 स्कूल में सभी बच्चे 50 फीसदी से कम उपस्थिति वाले मिले। मीनापुर में 247 में 54, बोचहां में 200 में 46, साहेबगंज में 197 में 37, कुढ़नी में 291 में 35 स्कूल ऐसे मिले, जहां एक भी बच्चा 50 फीसदी उपस्थिति के दायरे में नहीं आ रहे थे
75 फीसदी से ने अधिक उपस्थिति वालों में सरैया के स्कूल सबसे अधिक
75 फीसदी से अधिक उपस्थिति वालों में सरैया के स्कूल सबसे अधिक हैं। यहां 282 में 79 स्कूलों में 75 फीसदी से अधिक उपस्थिति वाले बच्चे हैं। पारू में 282 में 67 स्कूल ऐसे हैं। इसी तरह कुढ़नी में 291 में ऐसे 77 स्कूल हैं।
SOME USEFUL IMPORTANT LINKS
कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी योजना का पैसा | यंहा से चेक करें |
Aadhar Bank Account Seeded Process | यंहा से चेक करें |
YOUTUBE | SUBSCRIBE |
TELEGRAM | join |
WhatsApp Group Join | CLICK HERE |
Latest Jobs
- 10वीं 12वीं पास के लिए बम्पर बहाली – रेलवे में नौकरी करने का शानदार मौका
- मैट्रिक पास के लिए सरकारी नौकरी | सेना से लेकर रेलवे में बम्पर बहाली
- डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन शुरू | सिलेबस फी डिटेल्स और डेट देखें
- बिहार डी०एल०एड० 2025-27 सत्र के लिए आवेदन शुरू | सरकारी टीचर बनने के लिए करें आवेदन
- 10वीं 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी | रेलवे से लेकर एयरफोर्स में बम्पर बहाली
- SBI BANK PO | बैंक पीओ बनने का शानदार मौका | एसबीआई में बने बैंक पीओ – आवेदन शुरू
- रेलवे ग्रुप डी में 32 हजार पदों बम्पर बहाली- मैट्रिक इंटर पास के लिए सरकारी नौकरी
- अगर आप भी खोज रहे हैं सरकारी नौकरी – तो यहाँ है भरमार – लाखों का सैलरी
- SBI में बैंक क्लर्क की बम्पर बहाली | यहाँ से करें आवेदन
- UPSC CDS I Application Form 2025 | CDS से सेना में ऑफिसर बनने का है मौका – यहाँ से देखें
Syllabus
- गणित और अंग्रेज़ी में पकड मजबूत है तो ऐसे बनाए अपना कैरियर- करोडो का पैकेज
- NDA और CDS से सेना में ऑफिसर बन कर कमा सकते हैं लाखों – ऐसे करें तैयारी
- विदेश पर करना है पढाई तो यहाँ है आपके लिए सम्पूर्ण जानकारी | परीक्षा | सैलरी | योग्यता
- Upsc NDA syllabus 2025 in hindi download PDF
- Upsc CDS Syllabus in Hindi – Download PDF
- Bihar SSC Inter Level exam ( Prelims+Mains) syllabus in hindi
- MPPSC Syllabus 2025 in Hindi PDF Download
- LIC AAO Syllabus Exam Pattern in Hindi 2025
- CTET Syllabus in Hindi | CTET सिलेबस हिन्दी PDF 2025
- वकील कैसे बने | lawyer / Advocate kaise bane | वकील बनना है तो ये एक्जाम दें