इंटर परीक्षा केंद्र पर सिर्फ एडमिट कार्ड लेकर जाना है। नहीं तो नहीं मिलेगा प्रवेश:-बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा के लिए जारी एडमिट कार्ड में जेंडर की गड़बड़ी के कारण किसी परीक्षार्थी का केंद्र बदलता है तो उसे निर्धारित केंद्र पर ही परीक्षा देनी होगी। केंद्राधीक्षक को जिम्मेदारी दी गई है कि ऐसे परीक्षार्थी को अलग बैठाएंगे।
74 केंद्रों पर 57613 परीक्षार्थी होंगे शामिल, जेंडर की गड़बड़ी से केंद्र बदला तो अलग बैठने की व्यवस्था
यानी किसी छात्र का जेंडर बदल गया है और छात्राओं के केंद्र पर भेज दिया गया है तो उसी केंद्र पर परीक्षा देनी होगी। वहीं, उसके छात्राओं से अलग बैठने की व्यवस्था केंद्राधीक्षक करेंगे। इंटरमीडिएट की परीक्षा एक फरवरी से शुरू हो रही है। इसको लेकर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं, बोर्ड की ओर से भी दिशा-निर्देश जारी किया गया है।
कहा गया है कि
किसी परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड पर गलत फोटा लग गया है तो उसमें सुधार के लिए फोटो युक्त पहचान पत्र साथ लाना होगा। पहचान पत्र की मूल प्रति व एडमिट कार्ड के साथ परीक्षार्थी केंद्राधीक्षक के समक्ष उपस्थित होंगे। फोटो के मिलान के बाद ही परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।
इंटर परीक्षा 2025 : एडमिट कार्ड पर फोटो गलत होने पर दिखाना होगा फोटोयुक्त पहचान पत्र
जिले में इंटर परीक्षा के लिए 74 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 57613 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 27016 छात्रों के लिए 26 केंद्र बनाए गए हैं, जबकि 30597 छात्राओं के लिए 48 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कॉलेज व प्लस टू स्कूलों के साथ ही जिला प्रशासन ने निजी स्कूलों को भी अधिग्रहित किया है। कॉलेज और। निजी स्कूलों में बने केंद्रों पर सरकारी स्कूल के शिक्षकों को केंद्राधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। उधर, गुरुवार शाम तक सभी केंद्रों पर परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई।
हर 25 परीक्षार्थी पर तैनात रहेंगे वीक्षक, आधा घंटा पहले तक प्रवेश
बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा एक फरवरी (शनिवार) से शुरू हो रही है. 15 फरवरी तक चलने वाली इस परीक्षा को लेकर बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके लिए 38 जिलों में की तुलना में 154 केंद्र अधिक बनाये गये हैं. 2024 में 1,523 केंद्र बनाये गये थे और 13,04,352 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.
इंटर परीक्षा कल से.
38 जिलों में 1677 केंद्र बने, पटना में 85
इंटर परीक्षा 2025 में 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें 6,41,847 छात्राएं व 6,50,466 छात्र हैं. वहीं, पटना जिले में 75,917 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें 37,174 छात्राएं व 38,743 छात्र 85 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में शामिल होंगे. पहले दिन प्रथम पाली (9:30 बजे से 12:45 बजे तक) में एक फरवरी को बायोलॉजी (साइंस) व फिलॉसफी (आर्ट्स) की परीक्षा होगी, वहीं, दूसरी पाली में इकोनॉमिक्स (आर्ट्स व कॉमर्स) की परीक्षा दो बजे से शुरू होगी, जो 5:15 तक चलेगी.
यह जानकारी समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी है.
परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर लेना आवश्यक है. प्रथम पाली के परीक्षार्थी को नौ बजे तक व दूसरी पाली के परीक्षार्थी को 1:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश मिलेगा. समिति ने कहा है कि कोई भी परीक्षा केंद्र बिना बाउंड्री के नहीं रहेगा. जहां अस्थायी बाउंड्री है, वहां पुलिस बल की व्यवस्था रहेगी.
वीक्षक भी फोन लेकर नहीं जायेंगे
परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर धारा 144 लगा दी गयी है. परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. 500 परीक्षार्थी पर एक वीडियोग्राफर होगा. हर 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक होंगे. कोई भी परीक्षार्थी व वीक्षक मोबाइल फोन लेकर नहीं जायेंगे.
जूता-मोजा पहन एग्जाम देने की अनुमति
परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स जूता-मोजा पहन कर एग्जाम में शामिल होने की अनुमति दे दी गयी है. यह व्यवस्था एक से पांच फरवरी स तक जारी रहेगी.
आज से काम करेगा कंट्रोल रूम
इंटर के लिए कंट्रोल रूम 31 जनवरी सुबह छह बजे से 15 फरवरी के शाम छह बजे तक काम करेगा. कंट्रोल रूम के 0612-2232257 या 0612-2232227 पर सूचित कर उसका समाधान प्राप्त कर सकते हैं
पटना में शामिल होंगे 75 हजार से अधिक परीक्षार्थी
पटना में 75,917 परीक्षार्थी इंटर परीक्षा में शामिल होंगे. 85 सेंटर बनाये गये हैं. इसमें 37,174 छात्राएं व 38,743 छात्र शामिल होंगे. आनंद किशोर ने बताया कि जितने प्रश्नों का हल विद्यार्थियों द्वारा किया जाना है, उससे दोगुनी संख्या में प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक विद्यार्थी को यूनिक आइडी जारी की गयी है. सभी विषयों में प्रश्नपत्र 10 सेट ड कोड में उपलब्ध रहेंगे.
एडमिट कार्ड में गड़बड़ी, तो लाना होगा पहचान पत्र
वैसे परीक्षार्थी जिनका प्रवेश पत्र गुम हो गया हो, या घर पर छूट गया हो, तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्कैंड फोटो से उसे पहचान कर और रॉल शीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की औपबंधिक अनुमति दी जायेगी. जिनके प्रवेश पत्र में फोटो की त्रुटि हो गयी है या किसी अन्य की तस्वीर छपी म हो, तो छात्रों को आधार कार्ड, वोटर आइडी आदि पहचान पत्र लेकर केंद्र पर आना होगा. इसके साथ ही पहचान पत्र की छायाप्रति राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करा कर परीक्षा केंद्र पर जमा करनी होगी.
SOME USEFUL IMPORTANT LINKS
YOUTUBE | SUBSCRIBE |
TELEGRAM | join |
Whatsapp Group Join | CLICK HERE |
Bihar Special
- इंटर परीक्षा 1 फरवरी से शुरू- परीक्षा सेंटर पर एक गलती और परीक्षा से बाहर- नया नियम पढें
- बिहार बोर्ड के इस फरमान से विधार्थी हुए परेशान – ठंडा में स्वेटर पर भी रोक
- मार्च में ही आएगा मैट्रिक इंटर का रिजल्ट | कॉपी चेक करने वाले शिक्षकों का लिस्ट जारी
- मध्यमा परीक्षा का रूटिन जारी | बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के माध्यम परीक्षा का रूटिन
- अब बिहार बोर्ड के कक्षा 9 से 12वीं तक के बच्चों को भी फ्री में मिलेगा किताबें
- BSEB 11th December Monthly exam 2024 All Subject question paper With Answer
- जाती आय निवास अब घर बैठे बनवाएं – बिहार / यूपी के लिए यहाँ से करें आवेदन
- BSEB 9th December Monthly exam 2024 All Subject question paper With Answer
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर ऑफिसियल मॉडल पेपर 2025 जारी – यहाँ से डाउनलोड करें
- 9th 2nd terminal exam 2024 All Subject question paper With Answer
Latest Jobs
- बिहार डी०एल०एड० 2025-27 सत्र के लिए आवेदन शुरू | सरकारी टीचर बनने के लिए करें आवेदन
- रेलवे ग्रुप डी के लिए आवेदन शुरू | मैट्रिक पास रेलवे ग्रुप डी के लिए करें आवेदन
- IAS/IFS के लिए आवेदन शुरू | आपको भी बनना है कलक्टर तो आज ही करें आवेदन
- डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन शुरू | सिलेबस फी डिटेल्स और डेट देखें
- UPSC Civil Services IAS Pre / IFS Recruitment 2025 Apply Online Form
- बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा | सरकारी टीचर बनने का पहला कदम | अंतिम मौका
- अब बीएड एक साल करें | बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए नया रूल- यहाँ से देखें
- बैंक में हो रहा है बम्पर बहाली | बैंकिंग परीक्षा का डेट जारी | बैंक में सरकारी नौकरी
- 10वीं 12वीं पास के लिए बम्पर बहाली – रेलवे में नौकरी करने का शानदार मौका
- मैट्रिक पास के लिए सरकारी नौकरी | सेना से लेकर रेलवे में बम्पर बहाली